Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

टोटल लॉकडाउन में छूट रिपोर्ट पर करेगी निर्भर

कटनी। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये गठित जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के अनुसार कटनी नगर निगम क्षेत्र में लागू टोटल लॉकडाउन में कतिपय गतिविधियों की छूट संदिग्ध कोरोना संक्रमित के भेजे गये सैम्पल की जांच रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। कटनी चिकित्सालय में उपचाररत महिला के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर संबंधित महिला के निकट सम्पर्कियों के सैम्पल जांच हेतु भेजे गये हैं। इनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के आधार पर प्रतिबंधात्मक आदेशों के संबंध में विचार कर छूट या सख्ती प्रदान की जायेगी।

जिला उद्योग संगठन ने भेंट किये चैकपोस्ट नाके पर तैनात कर्मियों को सुरक्षा की सामग्री

कटनी -  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये कटनी जिले में प्रशासन और पुलिस ,  स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लॉकडाउन अवधि में चौबीसों घंटे कार्यशील रहने के दौरान उनकी सुरक्षा ,  सम्मान और मदद के लिये विभिन्न संगठन आगे आ रहे हैं। जिला उद्योग संगठन कटनी ने जिले के विभिन्न प्रवेश द्वार पर स्थित चैकपोस्ट नाकों पर तैनात पुलिस और स्वास्थ्य टीमों की स्वास्थ्य सुरक्षा की चिंता करते हुये कोरोना संक्रमण से बचाव की सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई है।              जिला उद्योग संगठन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह सेे भेंटकर कटनी जिले को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त रखने प्रशासन ,  पुलिस और नगरीय प्रशासन के अधिकारियों ,  कर्मचारियों की जीतोड़ मेहनत और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होने इस मौके पर कटनी जिले की प्रवेश सीमा में चैकपोस्ट नाकों पर तैनात पुलिस और स्वास्थ्य टीम के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिये  4  थर्मल स्कैनर ,  कर्मचारियों के लिये  30  पीपीई किट , 200  जोड़ी दस्ताने , 200  मास्क और  5-5  लीटर के  4  सैनीटाईजर कैन शहर में प्रवेश करने वाले मार्गों पर स्थापित  4  न

चैकपोस्ट नाकों पर अधिक सतर्कता और निगरानी रखने के हैं निर्देश

कटनी -  पड़ोसी  जिले में बढ़ रही कोरोना वायरस संक्रमण के रोगियों की संख्या के दृष्टिगत कटनी जिले में विशेष सतर्कता की जरुरत है। कलेक्टर शशिभूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ कटनी शहर का भ्रमण कर लॉकडाउन के पालन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होने पीरबाबा चैकपोस्ट और चाका बायपास बैरियर चैकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। शहर में प्रवेश करने वाले मालवाहक ,  यातायात के साधनों और व्यक्तियों के जांच-पड़ताल में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिये।              कलेक्टर शशिभूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने झिंझरी कलेक्ट्रेट से अपना शहर भ्रमण निरीक्षण प्रारंभ करते हुये माधवनगर गेट ,  मिशन चौक ,  सुभाष चौक ,  स्टेशन रोड से बाजार क्षेत्र ,  गर्ग चौराहा ,  घंटाघर चौक , चाण्डक चौक ,  बस स्टेण्ड चौकी होते हुये बायपास चाका बैरियर और बायपास होते हुये पीरबाबा चैकपोस्ट का निरीक्षण किया। बायपास चाका चैकपोस्ट बैरियर पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल टीम और पुलिस टीम से प्रवेश करने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच और संख्या के संबंध

ऊर्जा कर्मी भी मुख्यमंत्री कोविड - 19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल

कटनी -  प्रमुख सचिव ऊर्जा नितेश व्यास ने सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर कहा है कि ऊर्जा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मुख्यमंत्री कोविड- 19  योद्धा कल्याण योजना में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा है कि राज्य शासन के स्वामित्व वाली सभी विद्युत कम्पनियों के विद्युत उत्पादन गृहों ,  उप केन्द्रों और अन्यत्र मैदानी पदस्थापना पर तैनात एवं ड्यूटी में लगाये गए अधिकारियों-कर्मचारियों (नियमित ,  संविदा तथा आउटसोर्स) की भूमिका को ध्यान में रखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री कोविड- 19  योद्धा कल्याण योजना में शामिल करें। योजना के निर्देशों में इस तरह का प्रावधान (कंडिका- 3.4)  है।              प्रमुख सचिव ऊर्जा नितेश व्यास ने कहा है कि कोरोना संकट में ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विभिन्न शासकीय विद्युत कंपनियों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी कोविड- 19  महामारी के दौरान सतत् विद्युत प्रदाय कार्य पर तैनात हैं। कोविड- 19  के दौरान चिकित्सा ,  जल प्रदाय ,  बैंकिंग ,  दूरसंचार एवं प्रिंट तथा पब्लिक मीडिया जैसी अत्यावश्यक सेवाओं को विद्युत की उलब्धता बनाये रखना आवश्यक है। यही नहीं ,  इस दौरान लॉकडाउन करते

3415 किसानों से 12065 एमटी गेहूं की खरीदी

कटनी -  रबी उपार्जन के तहत जिले में स्थापित  102  गेहूं खरीदी केन्द्रों में क्रियाशील  102 खरीदी केन्द्रों के माध्यम से अब तक  3415 पंजीकृत किसानों से  12065  एमटी गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। जिला आपूर्ति अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि कुल खरीदी का  40  प्रतिशत  4755  एमटी गेहूं का परिवहन भी किया जा चुका है। जिले में गेहूं उपार्जन के लिये  40  हजार  863 किसानों ने पंजीयन कराया है। जिन्हें एसएमएस के माध्यम से निर्धारित दिवसों में खरीदी केन्द्र बुलाकर सोशल डिस्टेन्स और कोरोना से बचाव की सावधानियों के साथ गेहूं की खरीदी की जा रही है। गेहूं की खरीदी  15  मई तक की जायेगी। राजस्व ,  खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निरन्तर भ्रमण कर खरीदी केन्द्रों में कार्य का जायजा लिया जा रहा है।

कलेक्टर और एसपी ने किया चैकपोस्ट नाकों का निरीक्षण

कटनी -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने बुधवार को लॉकडाउन अवधि में जिले में आवाजाही करने वाले व्यक्तियों और वाहनों की जांच के लिये बनाये गये पुलिस चैकपोस्ट के नाकों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने ढीमरखेड़ा में धनवाही और हल्का नाका का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम सपना त्रिपाठी और नायब तहसीलदार एस 0 एम 0  धुर्वे भी उपस्थित थे।              कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये थानेवार पुलिस के नाके स्थापित कर जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों ,  वाहनों की निगरानी की जा रही है। बाहर से आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच एवं यात्रा संबंधी जानकारी और अनुमति की जांच करने स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की टीमें इन नाकों पर चौबीसों घंटे तैनात हैं। कटनी जिले में माधवनगर थाना अन्तर्गत कटनी बायपास में पीरबाबा ,  कुठला थाना अन्तर्गत पन्ना रोड पर खड़ौला पॉईन्ट और चाका बायपास ,  एनकेजे थाना अन्तर्गत उमरिया रोड पर दुर्गाचौक तिलक कॉलेज रोड ,  स्लीमनाबाद थाने के तहत जबलुपर रोड पर छपरा नाका ,  बड़वारा थाना अन्तर्गत उमरिया रोड पर विलायतकला ,  सुड्डी ,  कांटी

अपने अपने घरों में रहकर ही पवित्र रमजान माह मनायेंगे

कटनी -  कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। सभी के सहयोग और अथक परिश्रम से अपना कटनी जिला अभी तक संक्रमण मुक्त होने से ग्रीन जोन वाले जिलों में शामिल होकर महफूज है। आगामी  25  अप्रैल से रमजान का पवित्र माह शुरु हो रहा है। मानव जीवन को बचाये रखने की इन प्रतिकूल परिस्थितियों में लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुये सभी अपने-अपने घरों में रहकर ही पवित्र रमजान माह मनायेंगे। इस आशय के निर्णय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न पाक रमजान माह मनाये जाने संबंधी शांति समिति की बैठक में लिये गये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,  अपर कलेक्टर साकेत मालवीय ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ,  कमिश्नर नगर आर 0 पी 0 सिंह ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  सीएसपी एस 0 के 0 शुक्ला ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान सहित अन्जुमन इस्लामिया कमेटी के पदाधिकारी एवं मुस्लिम समाज के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।              बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पूरे देश में लागू भारत सरकार के एमएचए के गाईडलाईन ,  दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन

3 मई तक जिले में रहेगा पूर्व की तरह लॉकडाउन, अत्यावश्यक सेवाओं में मिलेगी छूट

कटनी -  कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा टला नहीं है। सभी की जागरुकता और परिश्रम की पराकाष्ठा के फलस्वरुप क्टनी जिला अभी तक संक्रमण मुक्त ग्रीन जोन में रखा जा सका है। जरा सी चूक और शिथिलता गंभीर संकट पैदा कर सकती है। एमएचए की गाईडलाईन के अनुसार जिले में  3  मई तक पूर्ववत लॉकडाउन रखा जायेगा। गाईडलाईन में वर्णित आवश्यक सेवाओं के विषयों में जिले के परिदृश्य को सामने रखकर पूर्ण सावधानियों और बचाव के साधनों की शर्तों के साथ अनुमति दी जायेगी। लॉकडाउन अवधि में शासन और जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन  3  मई तक जिले में पूर्ववत किया जायेगा। इस आशय का निर्णय सोमवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिये गये। इस मौके पर विधायक संदीप जायसवाल ,  प्रणय प्रभात पाण्डेय ,  पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,  अपर कलेक्टर साकेत मालवीय ,  वन मण्डलाधिकारी राजेश राय ,  सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ,  पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ,  रामरतन पायल ,  पीताम्बर पोपटानी ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  आयुक्त नगर निग

कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार, दिखाई देने पर सूचना पुलिस को दें

जबलपुर- मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए कोरोना के पॉजिटिव इंदौर से भेजे गए एनएसए कैदी जावेद खान की पतासाजी के लिये पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है । जावेद खान आज रविवार को सभी कोरोना पीड़ितों को मेडीकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से मेडिकल कॉलेज के ही सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट करते समय अवसर का लाभ उठाकर भाग निकला है । सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुँच गये थे । जिले की सभी चेक पोस्ट को जावेद खान के भागने की तत्काल सूचना दे दी गई है । चेक पोस्ट और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी नाकों ,पुलिस चौकियों एवं पुलिस थानों को वाहनों की सघन तलाशी के निर्देश दिए गए हैं । कलेक्टर  भरत यादव ने भी फरार कोरोना पॉजिटिव जावेद खान को तलाश करने के लिये सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से इस फरार पॉजिटिव कैदी के दिखाई पड़ने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को या सम्बन्धित पुलिस थाने को देने का आग्रह किया है ।

पवन बजाज ने लगाई जिला अस्पताल में टोटल बॉडी सेनीटाइजर मशीन

कटनी -  प्रदेश सदस्य प्रबंध कार्यकारिणी इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी पवन बजाज ने जिला अस्पताल कटनी के लिये टोटल बॉडी सेनीटाईजर टनल मशीन भेंट की है। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचकर प्रदत्त मशीन का निरीक्षण किया। उन्होने बॉडी सेनीटाईजर मशीन को जिला अस्पताल के प्रवेश द्वार पर लगाने तथा अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों सहित सभी का प्रवेश इसी टनल मशीन से होकर करने की व्यवस्था के निर्देश सिविल सर्जन को दिये हैं। कलेक्टर ने कहा कि इसके अलावा पूरे अस्पताल की नियमित साफ-सफाई और सैनीटाईजेशन का विशेष ख्याल रखा जाये। उन्होने कहा कि अस्पताल में प्रवेश करने वाले लोगों के हाथ धोने के लिये प्रवेश द्वार के समीप साबुन और पानी की भी व्यवस्था करें।              पवन बजाज द्वारा जिला अस्पताल को निःशुल्क भेंट की गई बॉडी सैनीटाईजर7 टनल मशीन में सिल्वर नाईट्रेट और हाईड्रोजन परॉक्साईड के समतुल्य मात्रा का पानी में विलयन बनाकर स्प्रे के माध्यम से छिड़काव होता है। टनल मशीन में  100 लीटर पानी की टंकी में  1  लीटर कैमिकल डाला जाता है। जिसका स्प्रे विद्युत मोटर के माध्यम से टनल में

चूना और खनिज उद्योग संघ ने रेडक्रॉस को दिये 8 लाख 15 हजार रुपये

कटनी -  कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में कटनी जिले में सभी नागरिकों ,  जनप्रतिनिधियों के अलावा औद्योगिक संस्थानों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। कोरोना प्रभावितों की मदद के लिये कटनी जिला चूना उद्योग संघ ने  1 लाख  51  हजार और जिला खनिज उद्योग संघ द्वारा  6  लाख  64  हजार रुपये की सहायता राशि के चैक कलेक्टर शशिभूषण सिंह को जिला रेडक्रॉस सोसाईटी के लिये सौंपे गये हैं। इस मौके पर फिरोज अहमद ,  पवन मित्तल ,  अनिल नागरथ ,  गुड्डू दिक्षित , आशीष अग्रवाल ,  रौनक खण्डेलवान ,  मनीष गर्ग , गौरव कुशवाहा ,  स्वप्निल अग्रवाल ,  एन 0 एम 0  दुबास स्टोन लाईन सावित्री मिनरल्स सिमको ,  विश्वकर्मा मिनरल्स ,  जीएन मिनरल्स ,  बीके भार्गव ,  सुरेन्द्र अग्रवाल ,  मोहन निगम ,  रामेश्वर चौदहा सहित महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।              दानदाताओं में कटनी जिला चूना उद्योग की ओर से  1  लाख  51  हजार ,  पवन मित्तल ने  2  लाख  51  हजार ,  एनएम डबास स्टोन लाईम और जीएन मिनरल्स ने  50-50  हजार ,  वीरेन्द्र अग्रवाल ,  बीके शर्मा ने  31-31  हजार ,  बीके भार्गव ने  21  हजार ,  जेकेके स्टो

लोगों की जान बचाने और स्वास्थ्य की रक्षा का दायित्व आपके कन्धों पर है - कलेक्टर

कटनी -   लॉकडाउन  3  मई तक की चुनौतीपूर्ण अवधि में और भी अधिक सक्रियता और सजगता से काम करने की जरुरत है। जिला अस्पताल कटनी के सीमएचओ कक्ष में बीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर एसबी सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार सेवाओं की समीक्षा के दौरान यह बातें कहीं। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  एस   के   निगम ,  सिविल सर्जन डॉ  एस   के  शर्मा ,  जिला प्रबंधक एनएचएम घनश्याम मिश्रा सहित बीएमओ उपस्थित थे।               रेपिड रिस्पॉन्स टीम ,  सर्विलान्स टीम और अन्य जिले तथा राज्यों से अपने जिले में आये ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को कोरोन्टाईन अवधि में निगरानी के लिये गठित कम्युनिटी हेल्थ रिस्पॉन्स टीम के कर्मचारी सजग रहकर सर्तकता पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखने अथवा पॉजीटिव मिलने की स्थिति में गाईडलाईन के अनुसार एसओपी संबंधी कार्यवाही करें। अपने जिले में संक्रमण का प्रवेश नहीं हो पाये ,  इसके लिये प्रवेश नाकों पर डॉक्टर की टीम भी नियुक्त है। अत्यावश्यक सेवा के वाहनों के

निःशुल्क खाद्यान्न घर पर पहुंचाने वार्ड दरोगा की ड्यूटी

कटनी -   लॉकडाउन अवधि में आपदा राहत के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क राशन घर तक उपलब्ध कराने नगर निगम क्षेत्र के वार्डवार दरोगा की ड्यूटी लगाई गई है। नगर निगम आयुक्त आर   पी  सिंह द्वारा जारी निर्देशानुसार अब उचित मूल्य दुकान से बेसहारा व्यक्तियों को निःशुल्क राशन प्राप्त करने दरोगा के द्वारा राशन कूपन जारी करने की परम्परा समाप्त कर दी है। अब वार्ड दरोगा कोई राशन कूपन जारी नहीं करेगा। यदि एैसी शिकायत मिलेगी ,  जो संबंधित दरोगा के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।              लॉकडाउन के बारण एैसे परिवार ,  जिन्हें शासन की किसी योजना के तहत लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है और उनकी पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने से सम्पन्न श्रेणी में नहीं आते हैं ,  तो एैसे परिवारों को वार्डवार चिन्हित कर परिवार के मुखिया और हितग्राही की वार्डवार सूची बनाकर होम डिलीवरी के माध्यम से वार्ड दरोगा घर तक निःशुल्क राशन पहुंचाने के जिम्मेदार होंगे। नगर निगम के सभी  45 वार्डों में दरोगा की ड्यूटी लगाई गई है। वार्ड के क्षेत्रीय सहायक राजस्व निरीक्षक इस कार्य में सहयोग करेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये जागेश्वर

आपात कार्यों के लिए आवागमन अनुमति की यह है प्रक्रिया

कटनी -  राज्य शासन द्वारा नागरिकों/ संस्थाओं से जिले के भीतर ,  प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में एवं प्रदेश के एक जिले से अन्य राज्य में आवागमन की अनुमति प्राप्त करने के लिए ई-पास की प्रक्रिया सुनिश्चित की गई है। प्रमुख सचिव गृह  एस.एन. मिश्रा ने समस्त जिला कलेक्टरों और जिला पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में स्पष्ट निर्देश जारी किये हैं। निर्देशानुसार अत्यावश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के प्रदाय में सहभागी व्यक्तियों/ संस्थाओं को जिले के भीतर आवागमन के लिये पृथक से पास/ अनुमति-पत्र प्राप्त किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी। जब ऐसे व्यक्ति/ संस्था के प्रतिनिधि जिले के भीतर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाएं ,  तो उनसे सामान्य पूछ-ताछ/परिचय-पत्र (जैसे- कार्यालय का आईकार्ड ,  आधार कार्ड ,  पैन कार्ड ,  ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट ,  अन्प्य कोई कार्ड आदि) देखने के बाद समाधान होने या उन्हें गंतव्य स्थान के लिये प्रस्थान करने दिया जाए। इस व्यवस्था को करने के लिए जिला कलेक्टर स्वयं स्थानीय आवश्यकताओं ओर कोविड- 19  के संबंध में जारी निर्देश के तारतम्य में अधिकृत होंगे। प्रदेश में एक जिले से दू

माल वाहक ट्रकों एवं संबंधित औद्योगिक इकाईयों के संचालन संबंधी आवश्यक निर्देश

कटनी -   गृह सचिव भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने आदेश जारी किया है। जिसमें सभी ट्रकों एवं मालवाहक वाहनों को ड्रायवर एवं एक अन्य के साथ अर्न्तराज्यीय एवं अन्तः राज्यीय परिवहन की अनुमति रहेगी। ड्रायवर के पास उचित ड्राईविंग लायसेन्स होना आवश्यक होगा। एैसे परिवहन में आवश्यक एवं गैर आवश्यक दोनों प्रकार की वस्तुऐं शामिल होंगी एवं मूवमेन्ट हेतु किसी प्रकार के परिमित या पास की आवश्यक नहीं होगी।              साथ ही खाली ट्रकों एवं मालवाहक वाहनों के भी निर्बाद्ध मूवमेन्ट की अनुमति रहेगी। एैसे वाहनों को रोका नहीं जायेगा ,  यदि ड्रायवर के पास ड्रायविंग लायसेन्ट एवं रोड परमिट जैसे दस्तावेज उपलब्ध हों। स्थानीय प्रशासन द्वारा ट्रक ड्रायवरों एवं क्लीनरों को उनके रहने के स्थान से ट्रक तक पहुंचने देने में आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा। अनुमति प्राप्त (लॉकडाउन से मुक्त) ,  औद्योगिक एवं व्यवसायिक गतिविधियों के सुगम संचालन हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा कामगारों ,  मजदूरों को उनके निवास स्थान से एैसे इकाईयों तक आवागमन हेतु सहयोग एवं आव

आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के परिवहन मे लगे हुए भरे या खाली वाहनों को न रोकने के निर्देश

कटनी। पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रदेश मे कोविड – 19 ( कोरोना वायरस ) संक्रामण के कारण लाकडाउन के दौरान जिलों मे अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के परिवहन मे लगे भरे हुए या खाली वाहनों को न रोका जावे जिससे अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित / प्रभावित न हो ।             इस संबंध मे अमनि (दूरसंचार ) मध्य प्रदेश भोपाल एस. के. झा ने समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के परिवहन मे लगे भरे हुए एवं खाली वाहनों के लिए विशेष पुलिस व्यवस्था की जाए ताकि परिवहन बाधित न हो और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निरवरत जारी रहे ।             इस हेतु राज्यस्तरीय डायल 100 कंट्रोल रूम भोपाल मे भी विशेष व्यवस्था की गयी है । अति आवश्यक वस्तुओं के परिवहन मे लगे वाहन यदि प्रदेश मे कहीं रोके जाते है तो तत्काल वाहन चालक डायल 100 पर इसकी जानकारी दे सकते है । डायल 100 कंट्रोल रूम भोपाल द्वारा तत्काल प्राथमिकता तौर पर संबन्धित थाना प्रभारी एवं जिले के नियंत्रण कक्ष को त्वरित निराकरण हेतु सूचना प्रेषित की जाएगी । सभी जिलों के अतिर

गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के संबंध में निर्देश

कटनी -  लॉकडाउन की अवधि में गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के संबंध में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवश्यक निर्देश कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने जारी किये हैं। समग्र सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर विभिन्न श्रेणियों के जिले में  11 हजार  179  एैसे हितग्राही हैं ,  जिन्हें राशन प्राप्त करने की वर्तमान में पात्रता नहीं है। परन्तु उन्हें राशन की आवश्यकता है। एैसे हितग्राहियों की सूची एनएफएसए पोर्टल पर डीएसओ लॉगिन में उपलब्ध है ,  जिन्हें निःशुल्क खाद्यान्न में गेहूं  4  किलोग्राम एवं चावल  1  किलोग्राम प्रति सदस्य प्रदाय किया जाना है। इसके लिये शासन द्वारा जिले को  167.38 मेट्रिक टन गेहूं एवं  41.85  मेट्रिक टन चावल का आवंटन प्रदान किया गया है ,  जिसका वितरण उचित मूल्य दुकान के माध्यम से दिये गये निर्देशों के साथ कराया जाना है।              निर्देशों के अनुसार सूची में प्रस्तावित परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम  2013  के अन्तर्गत राशन की पात्रता हेतु निर्धारित विभिन्न श्रेणियों में से किसी एक श्रेणी मे वर्गीकृत हो ,  इसकी जांच आवश्यक है। हितग्राहियों की सूची का