Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजन

कटनी। समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में पुलिस कंट्रोल रूम में किया जा रहा है। जिसका आज 31 जुलाई को शुभारंभ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया है। कमजोर वर्गो के संबंध में पुलिस को संवेदनशील होकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया है। अतिरिक्त लोक अभियोजक अधिकारी अभिषेक महरोत्रा जिला न्यायालय कटनी द्वारा लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम, अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, एफआईआर लेखन एवं अनुसंधान संबंधी त्रुटियों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अजय बहादुर सिंह, कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, थाना अजाक प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय एवं समस्त थानों का बल उपस्थित रहा।

माधवनगर में रॉयल बेकरी पर संयुक्त कार्यवाही, गंदगी में टोस्ट निर्माण पाये जाने पर एफआईआर दर्ज

कटनी -  शुक्रवार माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत संचालित रॉयल बेकरी में राजस्व ,   और खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा संयुक्त जांच की गई। इस दौरान बेकरी में गंदगी के बीच टोस्ट का निर्माण होना पाये गया। जिस पर बेकरी के प्रोप्राईटर के विरुद्ध आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ,   फूड सेफ्टी ऑफीसर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति तथा सुरक्षा बीमा योजना के बीमा दावा के निराकरण की जानकारी एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने कलेक्टर के निर्देश

कटनी -  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के बीमा दावों के निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। इस संबंध में आयुक्त नगर पालिक निगम ,   जनपद पंचायतों के सीईओ जनपद और नगर परिषदों के सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि वे इन योजनाओं के अंतर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र पंजी में यह दर्ज करना सुनिश्चित करें कि मृत कर्मचारी का बीमा कराया गया है या नहीं। यदि कराया गया है तो यह सुनिश्चित करें कि संबंधित व्यक्ति के पात्र अथवा आश्रित द्वारा बीमा दावा बैंक में प्रस्तुत किया गया है। यदि नहीं किया गया है तो संबंधित का बीमा दावा बैंक में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। बीमा दावा के निराकरण की जानकारी निर्धारित प्रारुप में जिला योजना अधिकारी कलेक्ट्रेट को सप्ताह में उपलब्ध करायें।              उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रारंभ की गई थी। जिसमें हितग्राहियों की सामान्य मृत्यु पर तथा दुर्घटना मृत्यु पर  2  लाख रुपये का प्रावधान है।  

प्लास्टिक वातावरण को प्रदूषित करता है, पॉलीथीन के दुष्प्रभावों से जन सामान्य को कराया अवगत

कटनी - सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी और पॉलिथीन के उपयोग को रोकनें के लिए शासन स्तर पर जन जागरूकता अभियान वादा करें अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत शहर को पॉलिथीन मुक्त कराने नगर पालिक निगम द्वारा नगर के विभिन्न स्थलों मे वादा करो अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करनें तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करनें की सलाह दी जा रही है।   स्वच्छ भारत मिशन के नोतडल अधिकारी सुनील सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत अभियान की गतिविधियों से अवगत करानें हेतु नियुक्त एजेंसी के सदस्यों द्वारा विगत दिवस पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड स्थित दुबे कॉलोनी में प्रभात फेरी एवं जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान स्थानीय रहवासियों को प्लास्टिक हमारे वातावरण को किस प्रकार प्रदूषित करता है की जानकारी तथा पॉलीथीन के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए पॉलिथीन के स्थान पर ईको फ्रेडली अथवा कपडों के थैले, स्टील के ग्लास आदि का उपयोग करनें की सलाह दी जाकर अमानक प्लास्टिक, पॉलिथीन का उपयोग न करनें की शपथ दिलाई गई। 

26 जुलाई को शहरी क्षेत्र में 9 केन्द्रों पर होगा कोविड वेक्सीनेशन, चार केन्द्रों पर कोवेक्सीन तथा 5 केन्द्रों पर कोवीशील्ड वेक्सीन का होगा टीकाकरण

कटनी -  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि  26  जुलाई को कोविड वेक्सीनेशन नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत  9  केन्द्रों पर होगा। जिसमें  2  केन्द्रों में ऑनस्पॉट पंजीयन के माध्यम से वेक्सीनेशन किया जायेगा। वहीं शेष  7 केन्द्रों में शत्-प्रतिशत ऑनलाईन पंजीयन के माध्यम से ही टीकाकरण किया जायेगा। पुरानी कचहरी परिसर ,  ऑर्डिनेन्स हॉस्पिटल और एसीसी हॉस्पिटल कटनी में कोवेक्सीन के द्वितीय डोज का टीकाकरण भी होगा। इसके साथ ही केवल गर्भवती महिलाओं के लिये जिला चिकित्सालय कटनी में ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ वेक्सीनेशन किया जायेगा। इसके अलावा पुरानी कचहरी परिसर ,  रेल्वे हॉस्पिटल एनकेजे ,  झूलेलाल मंदिर माधवनगर ,  सेवा भारती सरस्वती स्कूल ,  जिला एवं सत्र न्यायालय कटनी में कोविड वेक्सीनेशन सत्र आयोजित किये जायेंगे। जहां पर कोवीशील्ड वेक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिये टीकाकरण होगा। इन केन्द्रों में शत्-प्रतिशत वेक्सीनेशन ऑनलाईन पंजीयन करा चुके नागरिकों के लिये किया जायेगा।

समाज के विकास में गुरुजनों का योगदान अमूल्य, अशासकीय महाविद्यालय संघ ने किया गुरूजनों का सम्मान

कटनी। अशासकीय महाविद्यालय संघ द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री हॉस्पिटल के इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में शिक्षा जगत के पुरोधा डॉ. कैलाश शर्मा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट  कार्य करने वाले गुरुजनों का सम्मान किया गया। गुरुजनों के सम्मान समारोह में डॉ उषा पांडे, श्रीमती कल्पना चौरसिया, दीपक माथुर, डॉ ज्योति राजपूत का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। भव्य समारोह में संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन एवं कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र राजपूत संघ, महासचिव डॉ उषा पांडे ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित शुक्ला संघ के सलाहकार मंडल प्रमुख एवं भाजपा के नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष सुनील उपाध्याय, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आशीष सोनी को इस अवसर पर शाल श्रीफल से अपने-अपने क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।  आयोजन में पूर्व पार्षद शिल्पी सोनी, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व महासचिव श्याम तिवारी का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सुरेंद्र राजपूत एवं सूरज शिववेदी द्वारा क्रमबद्ध की गई पुस्

गुरू पूर्णिमा के अवसर पर दद्दा दर्शन पुस्तक का विमोचन किया विधायक ने

  कटनी। गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के जीवन दर्शन पर आधारित पुस्तक दद्दा दर्शन का कल गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दद्दाधाम में आयोजित भव्य समारोह में गुरू भाई विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक एवं पंडित डॉ अनिल त्रिपाठी शास्त्री के कर कमलों से विमोचन संपन्न हुआ। दद्दा दर्शन पुस्तक डॉ. सुरेंद्र राजपूत एवं संजीव शिववेदी सूरज के द्वारा कलमबद्ध की गई है। इस अवसर पर दद्दा दर्शन टीम की ओर से डॉ ज्योति राजपूत, डॉ मनोज खरे, रश्मि राय एवं सूर्यांशी शिववेदी की उपस्थिति रही। विमोचन समारोह में पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन, पंडित नीरज त्रिपाठी, मनीष पाठक, राजू शर्मा, संजीव श्रीवास्तव, राजा सोनी, विजय मोदी, पूरण महाराज, अरविंद जायसवाल सहित बड़ी संख्या में दद्दा भक्त उपस्थित रहे।  

494 गर्भवती महिलाओं ने लगवाई कोरोना वेक्सीन

कटनी -  कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत जिले में शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं के लिये विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन हुआ। जिसमें गर्भवती महिलाओं को कोवेक्सीन का टीका लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ 0  समीर सिंघई ने बताया कि इस दौरान जिले में राज्य शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य  450  के विरुद्ध  494  गर्भवती महिलाओं को वेक्सीन लगाई गई। वेक्सीनेशन के विशेष कैम्पेन के तहत कुल  110  प्रतिशत वेक्सिनेशन जिले में हुआ है।

23 जुलाई को जिले में गर्भवती महिलाओं के लिये आयोजित होंगे विशेष कोविड टीकाकरण सत्र

कटनी -  जिले में कोविड- 19 वेक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत  23  जुलाई को विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन होगा। जिसमें गर्भवती महिलाओं को कोविड- 19  संक्रमण से बचाव के लिये वेक्सीनेशन किया जायेगा। जानकारी अनुसार शुक्रवार को इस टीकाकरण के विशेष कैम्पेन के लिये  8  वेक्सीनेशन कैम्प आयोजित होंगे। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समस्त गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिजनों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर अपना कोविड वेकसीनेशन जरुर करायें। गर्भवती महिलायें आगे आयें ,   कोविड- 19  का टीका जरुर लगवायें। 23  जुलाई को जिले के लिये निर्धारित  8 वेक्सीनेशन केन्द्रों पर ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा गर्भवती महिलाओं के लिये उपलब्ध रहेगी। जिसमें आधार कार्ड या अन्य कोई भी शासकीय फोटो पहचान पत्र के साथ पंजीयन कराकर वेक्सीनेशन कराया जा सकता है। निर्धारित केन्द्रों के अनुसार शहरी क्षेत्र में पुरानी कचहरी परिसर कटनी में विशेष कैम्प आयोजित होगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद ,  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान ,  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी

बैराज के जलस्तर में अत्यधिक गिरावट, पेयजल की उपलब्धता यथासंभव सुनिश्चित करने निगम कमिश्नर के निर्देश

कटनी - कटनी नदी के निरंतर घट रहे जलस्तर एवं बैराज के जलस्तर में अत्यधिक गिरावट आ जानें के कारण नगर की पेयजल आपूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त  सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा आज दोपहर जल प्रदाय विभाग के कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, उपयंत्री अश्वनी पाण्डे, मृदुल श्रीवास्तव, सुपरवाईजर मुरलीधर देववंशी के साथ बैराज एवं कटनी बायपास नदी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल की उपलब्धता यथासंभव सुनिश्चित किये जानें के निर्देश प्रदान किये हैं। जानकारी अनुसार निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में बैराज के माध्यम से माधवनगर डनहिल टेंक, बस स्टेण्ड टेंक, फारेस्ट ऑफिस टेंक, तिलक कॉलेज टेंक, कलेक्ट्रेट, लखेरा इत्यादि क्षेत्रों में एक दिन छोड एक दिन पानी की सप्लाई की जा रही है। वर्तमान स्थिति में वर्षा न होनें के कारण कटनी नदी बैराज के अपस्ट्रीम में पानी का बहाव शून्य हो जानें के कारण स्थिति चिंताजनक बन जानें के  कारण आगामी दिनों में वर्तमान समयानुसार भी पानी देना मुश्किल हो जायेगा।  विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि कटायेघाट एनीकट के माध्यम से सिविल लाईन

22 जुलाई को शहरी क्षेत्र में सात केन्द्रों पर होगा कोविड वेक्सीनेशन, अनिवार्य होगा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन

कटनी  -  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि  22   जुलाई को कोविड वेक्सीनेशन नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सात केन्द्रों पर होगा। जिसमें शत-प्रतिशत ऑनलाईन पंजीयन के माध्यम से ही टीकाकरण किया जायेगा। निर्धारित केन्द्रों के अनुसार पुरानी कचहरी परिसर कटनी ,  रेल्वे हॉस्पिटल एन.के.जे ,  ऑर्डनेंस हॉस्पिटल कटनी ,  ए.सी.सी हॉस्पिटल कटनी ,  झूलेलाल मंदिर माधव नगर ,  सेवा भारती सरस्वती स्कूल और तिलक कॉलेज में कोविड वेक्सीनेशन सत्र आयोजित किये जायेंगे। यदि आप पात्र हैं ,  और अपना वेक्सीनेशन कराना चाहते हैं ,  तो कोविन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, कैमोर पुलिस द्वारा चोरी की चार नई मोटरसाइकिल बरामद

कटनी। कैमोर पुलिस को मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है । कैमोर पुलिस के द्वारा पकड़े गए दो आरोपियों चंदन सेन पिता मिथिलेश सेन उम्र करीब 19 साल निवासी अमरियापार थाना कैमोर एवं प्रियांशु त्रिपाठी पिता रामानुज त्रिपाठी उम्र 19 साल निवासी अमरियापार थाना कैमोर से अब तक चोरी की चार नई मोटरसाइकिल जप्त की गई है । आरोपियों से दिनांक 28.12.2020 को कैलाश तिवारी पिता ब्रजमोहन तिवारी निवासी ए. सी. सी. कॉलोनी,  कैमोर की  होंडा कंपनी की साइन मोटरसाइकिल MP 21 MP 2317  एवं 11 .07. 2021 को बरही के सब्जी मंडी मेला ग्राउंड से विजय कुमार गुप्ता पिता सुरेंद्र कुमार गुप्ता निवासी ग्राम मुंगवानी थाना इंदवार जिला उमरिया की बिल्कुल नई बिना रजिस्ट्रेशन की हीरो कंपनी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल एवं उमरिया शहर से चोरी की गई नई मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स MP 54 ME 0338 एवं कटनी शहर से चोरी की गई बिना नंबर की नई मोटरसाइकिल काले रंग की पैशन प्रो जप्त की गई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोरों का पुलिस रिमांड लेकर चोरी की अन्य मोटरसाइकिल की पतासाजी का प्रयास किया जा रहा है । पकड़े गए आरोपियों ने पुल

20 जुलाई को सिटी-11 एवं 11 केवी सिटी-9 के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

कटनी -  कार्यपालन अभियंता शहर संभाग मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कटनी ने बताया कि  20   जुलाई को शहर संभाग कटनी के अंतर्गत  33/11   केवी फीडरों में रेल्वे कार्य के तहत एवं  11   केवी फीडरों में संधारण का कार्य किया जाना है। इस कार्य के दृष्टिगत  20 जुलई को प्रातः  7.30   बजे से दोपहर  11.30   बजे तक  33   केवी फीडर पहरुआ के अंतर्गत  11   केवी सिटी- 11   एवं  11   केवी सिटी  9   के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति बंद रखी जायेगी।              इस दौरान मधई मंदिर ,  सुभाष चौक ,  गोल बाजार ,  झण्डा बाजार ,  घंटा घर ,  गर्ग चौराहा ,  बरही रोड ,  स्टेशन रोड ,  खिरहनी ब्रिज एवं गुरुनानक वार्ड ,  गुप्ता कॉलोनी ,  ढ़ोर अस्पताल ,  कमानिया गेट ,  विश्वकर्मा पार्क ,  चाण्डक चौक ,  जालपा वार्ड एवं उक्त  11   केवी फीडर से जुड़े समस्त क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जिन भ्रष्टों ने अकूत संपत्ति बनाई उनका क्या हुआ ? एक और पकड़ा गया

जब भ्रष्टाचार कर अरबों की संपत्ति अर्जित की जा रही होती है तब किसी को यह सब होता हुआ नजर नहीं आता। रकम भी इतनी डकार जाते हैं कि आम आदमी सोचता है कि ईमानदारी से  सात जन्म क्या सत्तर जन्म में भी इतनी संपत्ति नहीं बनाई जा सकती है। 14 जुलाई को लोकायुक्त ने उमरिया जिले में पदस्थ सहायक भू सर्वे अधिकारी मुनेंद्र कुमार दुबे के यहां छापा मारा तो एक किलो सोने की ईंट और करोड़ो की संपत्ति का पता चला है। दो साल पूर्व जबलपुर में 400 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के मामले में ईओडब्लू की जांच में फंसे पीएचई से रिटायर्ड एसडीओ सुरेश उपाध्याय परिवार के पास 250 एकड़ जमीन का सत्यापन हो चुका था, यह तो मात्र उदाहरण है ऐसे कई कारनामे उजागर हुए लेकिन आज क्या स्थिति है आम जन को नही पता। यहां आम आदमी अपनी जिंदगी कुछ सौ फुट में गुजार लेता है। अब सवाल यह है क्या भ्रष्टाचारियों की संपत्ति पूरी जप्त हो जाती है या धीरे धीरे सब छूट कर वापस मिल जाता है ? इन मामलों में पारदर्शिता होनी चाहिए।भ्रष्टाचारियों के खिलाफ पहले अक्सर कार्यवाहीयां होती थी काफी समय से इसमें रुकावट देखी गई थी।   कार्यवाही लगातार हो जिससे बड़े मगरमच्छ कु

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में एसडीएम कटनी कोर्ट प्रदेश में पांचवे स्थान पर

चित्र - कटनी एसडीएम बलबीर रमन  कटनी -  जून माह में मासिक राजस्व प्रकरणों के निराकरण में कटनी जिले के एसडीएम कटनी का न्यायालय प्रदेश में पांचवे स्थान पर रहा है। एसडीएम कटनी बलबीर रमन ने जानकारी देते हुये बताया कि टॉप- 5   एसडीएम कोर्ट में पहले स्थान पर उप खण्ड अधिकारी खिलचीपुर ,  उप खण्ड अधिकारी वारासिवनी ,  उप खण्ड अधिकारी जयसिंह नगर ,  उप खण्ड अधिकारी बालाघाट और उप खण्ड अधिकारी कटनी शामिल हैं। जून महीने में एसडीएम खिचलीपुर के न्यायालय द्वारा माह में  207   प्रतिशत ,  एसडीएम वारासिविनी न्यायालय द्वारा  118 प्रतिशत ,  एसडीएम जयसिंहनगर न्यायालय द्वारा  118,  एसडीएम बालाघाट द्वारा  93   तथा एसडीएम कटनी न्यायालय द्वारा  91   प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया गया है।

हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी हो सकते है परीक्षा में शामिल

कटनी -  माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल ,  हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी (व्यवसायिक) वर्ष  2021   के परीक्षा परिणमों की घोषणा के उपरांत अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए  01   अगस्त से  10   अगस्त तक आनलाईन पंजीयन करा सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव से प्राप्त जानकारी अनुसार  1   सितम्बर से  25   सितम्बर के मध्य हाई स्कूल हायरसेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी (व्यवसायिक) की विशेष परीक्षाओं का आयोजन मण्डल द्वारा निधारित परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी  01   से  10   अगस्त तक परीक्षा के लिए आनलाईन पंजीयन करा सकते है।

नर सेवा ही नारायण सेवा, बाबा नारायणशाह साहिब जी के प्रकाशोत्सव अवसर पर फल वितरण का सेवा कार्य सम्पन्न हुआ

कटनी। सेवा की प्रतिमूर्त सतगुरु बाबा नारायण शाह साहिब जी के प्रकाशोत्सव पर्व पर सतगुरु सांई जी की प्रेरणाओं उपकारों को याद कर उनके अमृत वचन "नर सेवा ही नारायण सेवा है" इसे चरितार्थ करते हुए हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति कटनी के सेवको द्वारा जिला चिकित्सालय कटनी, बाबा माधवशाह चिकित्सालय, बाबा माधवशाह प्राकृतिक चिकित्सालय में फलफ्रूट का वितरण किया गया। दद्दाधाम वृद्धाश्रम, झिन्झरी वृद्धाश्रम एवं निराश्रित परिवारों में गेहूं आटा चावल, अनाज, तेल, शक्कर, तोष, ब्रेड, चायपत्ती ,फलफ्रूट और मिष्ठान का वितरण 11  जुलाई को दद्दा धाम और झिन्झरी स्थित वृद्धाश्रम में हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति के द्वारा वृद्ध जनों को वितरण कर सतगुरु सांई जी के स्मृति पुष्प अर्पित किये। सेवा कार्य में भगवानदास टिलवानी, लालचन्द कारड़ा, देवानंद आसरानी, ईश्वर  बहरानी, सुनील डोडानी,पंकज शर्मा, मजहर हक, ब्रह्मा वलेचा,अमित कुमार, कैलाश जयसिंघानी,अमित तीर्थानी, कैलाश चेतवानी, भरत बजाज, साहिल भाषाणी आदि की उपस्थित रही। कानपुर, झांसी, जबलपुर,  सतना , रीवा , बुढ़ार, शहडोल,  खंडवा , बुरहानपुर, बालाधाट,  सिवनी, छिन्द

नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित 1241 प्रकरणों का हुआ निराकरण

कटनी -  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार श्यामाचरण उपाध्याय ,  प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष ,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,  कटनी के मागर्दशन में ,  श्वेता गोयल जिला न्यायाधीश/सचिव तथा मनीष कौशिक जिला विधिक सहायता अधिकारी के दिशा-निर्देशन में जिला न्यायालय कटनी एवं तहसील न्यायालयों (विजयराघवगढ़ ,  बरही ,  ढ़ीमरखेड़ा) एवं अन्य विभागों में दिनांक  10 जुलाई  2021 ( शनिवार) को प्रातः  10.00   बजे से सायं  5.30   बजे तक नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।              उक्त अवसर पर माननीय मुख्य न्यायाधिपति मोहम्मद रफीक ,  म 0 प्र 0   उच्च न्यायालय एवं माननीय न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव कार्यपालक अध्यक्ष ,  म 0 प्र 0   राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशिष्ट आतिथ्य में एवं गिरीबाला सिंह सदस्य सचिव मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं विवेक जौहरी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की उपस्थिति में ऑनलाईन माध्यम से सामा डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रिलिटिगेशन मीडिएशन में उपयोग किये जाने संबंधी पायलेट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। नेशनल

अपराधियों की मानसिकता से बढ़ रही पुलिस के सामने चुनौतियां

कटनी। कुछ मानवता की भलाई करते हैं तो कुछ चोरी, लूटपाट, डकैती, हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करतें हैं। देखने में यह भी आता है कि अपराध करने वाले जमानत मिलने के बाद भी अपराध करते हैं, उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि उनपर कितने मामले दर्ज हो चुके है। एक प्रकार से ऐसे तत्वों को कानून का कोई भय नहीं रहता। ऐसे गिरोहों से निपटना पुलिस के लिये बड़ी चुनौती है। अभी हुई एक अपराध की घटना जिसमें पुलिस की नकली वर्दी पहनकर 90 हजार की लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह गिरफ्तार हुआ है। पुलिस के अनुसार कुठला थाना अंतर्गत शाहनगर के ग्राम टुंडा निवासी सुभाष राय के साथ मंगलवार को हुई लूट की सनसनीखेज वारदात में लूटेरों ने कट्टा अड़ाकर 90 हजार रुपये लूटे थे तथा फरार हो गए थे। एसपी मयंक अवस्थी के निर्देशन में पुलिस ने सक्रियता के साथ  लुटेरों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से लूट की राशि सहित एक एयरगन चाकू उत्तरप्रदेश पुलिस की नकली वर्दी तथा एक और पुलिस की वर्दी बुलेरो वाहन बरामद किया हैं। वर्दी की धौंस देकर आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देते थे। यह तो बड़ा दुस्साहस है।     आम जनता को भी अपनी जिम्मेदारी सम

शहरी असंगठित कामगार पोर्टल पर पथ विक्रेताओं का पंजीयन पुनः प्रारंभ, पीएम स्वनिधि योजना से 10 हजार का ऋण ले सकतें हैं

कटनी - कोविड -19 संक्रमण के दौरान लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों में असंगठित कामगार क्षेत्र में कार्यरत शहरी पथ विक्रेताओं को पी.एम. स्वनिधि योजना के अन्तर्गत गत वित्तीय वर्ष की भांति वर्तमान वित्तीय वर्ष में 10 हजार रूपये की कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में प्रदान करनें के लिए मध्यप्रदेश शासन नें शहरी कामगार पोर्टल पर पथ विक्रेताओं का पंजीयन पुनः प्रारंभ किया है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने ऐसे सभी पथ विक्रेता व्यवसायी जो नगर पालिक निगम क्षेत्र के निवासी है तथा आधार कार्ड एवं वोटर आई.डी कार्ड में नगरपालिक निगम क्षेत्र का पता दर्ज है। तथा सब्जी, फल, पान की गुमटी, मनिहारी, अंडा, ब्रेड, मोची, सडक किनारे रेडीमेड कपडा व्यवसाय, सैलून की गुमटी, जूता चप्पल, फुल्की, चाट, आईस्क्रीम, मूर्तिकार, मिट्टी के बर्तन, बांस के बर्तन, मछली, चश्मा, चैन, ताला -चाभी आदि का सडक किनारे व्यवसाय या फेरी लगाकर व्यवसाय करने वाले पथ विक्रेता अपनें आधार कार्ड के लिंक मोबाईल नंबर, बायोमैट्रिक मशीन सत्यापित आधार कार्ड, समग्र आई.डी, बैंक खाता के दस्तावेज के साथ शहरी असंगठित कामगार पोर्टल mpurban.gov.in/ street

7 जुलाई को वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत कोवीशील्ड के पहले और दूसरे डोज के लिये होगा टीकाकरण

कटनी -  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि  7  जुलाई को जिले में वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत कोवीशील्ड वेक्सीन की पहली और दूसरी डोज के टीकाकरण के लिये विशेष कैम्पेन चलाया जायेगा।  7  जुलाई बुधवार को जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित किये गये  44  टीकाकरण केन्द्रों में कोवीशील्ड वेक्सीन के पहले और सेकेण्ड डोज का वेक्सीनेशन होगा। इनमें शहरी क्षेत्र में  9  टीकाकरण केन्द्र और ग्रामीण क्षेत्रों में  35  टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जिन्होने कोवीशील्ड की फर्स्ट डोज लगवाई है और उनकी दूसरे डोज लगने के लिये निर्धारित अवधि पूरी हो गई है ,   वे  7  जुलाई को अपने आधार कार्ड या अन्य कोई शासन द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र और रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के साथ अपने नजदीकी केन्द्रों में पहुंचकर कोवीशील्ड का सेकेण्ड डोज लगा सकते हैं। वहीं जिन पात्र नागरिकों द्वारा अपना वेक्सीनेशन अब तक नहीं कराया गया है वे भी निर्धारित पहचान पत्र के साथ अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर अपना पहले डोज का वेक्सीनेशन करा सकते हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिये जिला प्रशासन द