चित्र - कटनी एसडीएम बलबीर रमन
कटनी - जून माह में मासिक राजस्व प्रकरणों के निराकरण में कटनी जिले के एसडीएम कटनी का न्यायालय प्रदेश में पांचवे स्थान पर रहा है। एसडीएम कटनी बलबीर रमन ने जानकारी देते हुये बताया कि टॉप-5 एसडीएम कोर्ट में पहले स्थान पर उप खण्ड अधिकारी खिलचीपुर, उप खण्ड अधिकारी वारासिवनी, उप खण्ड अधिकारी जयसिंह नगर, उप खण्ड अधिकारी बालाघाट और उप खण्ड अधिकारी कटनी शामिल हैं। जून महीने में एसडीएम खिचलीपुर के न्यायालय द्वारा माह में 207 प्रतिशत, एसडीएम वारासिविनी न्यायालय द्वारा 118प्रतिशत, एसडीएम जयसिंहनगर न्यायालय द्वारा 118, एसडीएम बालाघाट द्वारा 93 तथा एसडीएम कटनी न्यायालय द्वारा 91 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया गया है।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment