Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

सफाई मजदूर कर्मचारियों को जिला इंटक परिषद ने अपना समर्थन दिया

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर पालिका निगम के सफाई मजदूर कर्मचारीगण कई दिनों से नगर निगम गेट के बाहर अनशन पर बैठे हुए हैं 8 सूत्रीय मांगों को लेकर। इंटक महासचिव राजा जगवानी ने बताया कि यह संगठन के माध्यम से कई सालों से अपनी मांगे पूरी करने की मांग करते आए हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार और कटनी नगर निगम के नुमाइंदों ने अब तक इनकी बात नहीं सुनी। कटनी शहर में चारो तरफ गंदगी का अब्बार लग गया है हर तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है नगर निगम प्रशासन आंख बंद करके सोया हुआ है। आज सफाई मजदूर कर्मचारियों को जिला इंटक परिषद ने अपना समर्थन दिया। जिला परिषद के अध्यक्ष बी एम तिवारी महासचिव राजा जगवानी इंटक के नेता वरिष्ठ मुस्ताक भाई, देवीदीन गुप्ता पूर्व पार्षद राजेश जाटव संजय सिंह गोरा प्रशांत जायसवाल मजदूर नेता छेदी लाल कोष्टा वरिष्ठ भुक्कू साहू तमाम इंटक परिवार के सदस्यों सहित पहुंचकर जिला इंटक परिषद ने समर्थन दिया है और साथ में नगर निगम प्रशासन को भी चेताया है कि जल्द से जल्द सफाई मजदूर कर्मचारियों की समस्या का निदान करें अन्यथा जिले में गंदगी की वजह से जो माहामारी बीमारी फैलेगी उसके लिए नगर नि

उत्साह और रोमांच के माहौल में हुआ ड्रोन प्रशिक्षण के प्रोजेक्ट पंख का शुभारंभ

कटनी (  प्रबल सृष्टि ) -  जिले के युवाओं को ड्रोन तकनीक का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर कटनी के युवाओं को तकनीक की मुख्य - धारा से जोड़ने हेतु विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल ,  जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा ,  कलेक्टर अवि प्रसाद की मौजूदगी मे शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को प्रोजेक्ट पंख का शुभारंभ किया गया। ऐसा अभिनव पहल करने वाला कटनी देश का संभवतः पहला जिला है। जहां जिला खनिज प्रतिष्ठान और ई-गवर्नेंस समिति की सहभागिता से यह नवाचार किया जा रहा है।              कार्यक्रम में खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ,  प्रमुख सचिव स्किल डेवलैपमेंट मनु श्रीवास्तव तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव संजीव शंकर ने कार्यक्रम में वर्चुअली जुडकर युवाओं को संबोधित किया। प्रोजेक्ट पंख से युवा भर सकेंगे ऊंची उडान -  सांसद  विष्णुदत्त शर्मा              प्रोजेक्ट पंख के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअली जुडे सांसद खजुराहो श्री विष्णुदत्त शर्मा ने ड्रोन प्रशिक्षण हेतु चयनित सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा प्रोजेक्ट पंख के माध्यम से युवाओं को उंची उडा

सतगुरु बाबा माधवशाह साहिब सतगुरु बाबा नारायणशाह साहिब जी की स्मृति में वर्सी पर्व 9-10 अक्टूबर को आयोजित

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) सतगुरु बाबा माधवशाह साहिब सतगुरु बाबा नारायणशाह साहिब जी की स्मृति में आयोजित वर्सी पर्व प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 9-10 अक्टूबर 2023 को सोमवार - मंगलवार को हरिराया सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी के पावन सानिध्य में श्रद्धाभाव भक्ति से मनाया जाएगा। यह पावन पर्व पूर्ण विदेही -मुक्त सतगुरु साहिबानों जिन्होंने मानवता की भेदभाव से रहित होके, पुरुषार्थ परमार्थ का सच्चा मार्ग दिखाकर निजघर हरेमाधव धाम में एक रूप बनने का पावन संदेश दिया । ऐसे विदेही मुक्त सतगुरु साहिबानों ने पूरी मानवता के लिए पर्वों उत्सव मनाते जिससे संगतें भक्ति भाव से सराबोर हो आनन्द  में नवउर्जा में भीग खुशहाल जीवन जीयै इसलिए इस पावन पुनीत वर्सीपर्व की शुरुआत की । वर्सी पर्व याने सतगुरु जी की अहेतुकी कृपा में भीगने का पर्व पावन उत्सव पर्वों पर सतगुरु की  निष्काम कृपा महर असीम बरसती है। सुपात्र जीवात्माओं को दीक्षा के द्वारा यह अमृत तत्व मंत्र का महारस पिलाकर सेवा, सत्संग, सिमरन - ध्यान, दर्शन की खुमारी में लगते हैं जिससे जीवात्माएं भवसागर से पार हो  जीवन मुक्त अवस्था को प्राप्त कर संवरती है। 9 अक्टूब

कांग्रेस की जन-आक्रोश रैली में युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने दिखाया दम-ख़म

कटनी। समूचे प्रदेश में मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ एवं प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के निर्देश में जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है,कटनी ज़िले में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने यात्रा में अपना दम ख़म दिखाया,प्रत्येक विधानसभा के साथ ज़िला मुख्यालय के रोड शो में भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नज़र आये। कटनी बड़वारा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का संगठन प्रभारी मोहम्मद इसराइल ने सैंकड़ों युवा साथियों के साथ बाइक रैली निकालकर स्वागत किया।विजयराघवगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष शुभम् शर्मा द्वारा साथियों पूर्व मंत्री तरुण भनोत का भव्य स्वागत किया।उसके पश्चात गत दिवस कटनी मुडवारा में प्रदेश महासचिव रमेश चौधरी,शहर अध्यक्ष विक्रम खंपरिया,ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह,सह प्रभारी महेश गुलवानी की विशेष उपस्थित में विशाल रोड शो संपन्न हुआ।जिसमे बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस,एनएसयूआई एवं आमजन दिव्यांशु अंशु मिश्रा के नेतृत्व में शामिल हुए।यात्रा का मुडवारा प्रवेश करते ही कनवारा में युवाओं की बाइक रैली के साथ पूर्व मंत्री तरुण भनोत का स्वागत हुआ,तत्पश्चात रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं

पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आयोजित शिविर में बने 70 आयुष्मान कार्ड

कटनी (  प्रबल सृष्टि  ) -  पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड बनावाने की पहल के प्रणेता एवं सूत्रघार कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बुधवार को द्वारका भवन में आयोजित विशेष आयुष्मान कार्ड शिविर में  70   पत्रकारों के मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाये गए। पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला है। इस शिविर में पत्रकारों ने उत्सापूर्वक बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही शिविर से संबंधित तमाम जिम्मेदारियों और व्यवस्थाओं को खुद आगे बढ़कर संभाला। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने शिविर में पहुंचकर पत्रकारों और आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टीम के सदस्यों से आत्मीय संवाद किया। कलेक्टर ने शिविर मे बने आयुष्मान कार्ड का प्रतीक स्वरूप वितरण किया। पत्रकारों ने कलेक्टर श्री प्रसाद को शिविर आयोजन के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा पत्रकारों के हित मे समय-समय पर भविष्य में एैसे और भी आयोजन होते रहेंगे। इसके पहले वरिष्ठ पत्रकार श्याम गौर ,  गोपाल सिंधानिया ,  विवेक शुक्ला और अमर ताम्रकार ,  राजू दासवानी सहित अन्य गणमान्य पत्रकारों

अंधेरे में डूबा फॉरेस्टर प्लेग्राउंड

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) यह तस्वीर किसी दूर दराज क्षेत्र की नही है बल्कि शहर के मध्य स्थित एकमात्र मैदान फॉरेस्टर प्लेग्राउंड की हैै जो नए निर्माण के लिए इंतजार कर रहा है और वर्तमान में दुर्दशा का भी शिकार है। फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड की रात की तस्वीर। पीछे लाइट चौपाटी में दिख रही है। शहर का एकमात्र मैदान फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड दुर्दशा का शिकार है जिससे यहां नियमित तौर पर आने वालों में नाराजगी देखी जा रही है। जानकारी अनुसार यहां खेल कॉम्प्लेक्स बनना है लेकिन जब तक नया बनेगा तब तक लोग क्या करें ? नया बनाने के लिए फिलहाल हुए कार्यों में बीच की दीवार और सीढियां तोड़ दी गई है इसके अलावा कोई प्रगति नही दिखती। मैदान को रोशनी देने वाली लाईट भी निकाली जा चुकी है जिससे रात में यह मैदान तो पहचान में ही नही आता। पूर्व के वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष कीचड़ भी यहां व्याप्त है जिससे पैदल चलने वाले बहुत जन यहां आना बंद कर चुके हैं। यहां आने वाले लोग कहते हैं मैदान में खेल कॉम्प्लेक्स बनने में समय तो लगेगा लेकिन कुछ व्यवस्था तो बनी रहनी ही चाहिए जैसे लाईट आदि ताकि शाम के समय आने वाले यहां अंधेरा तो न देखें। शहर

सी.एम.हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कटनी टॉप टेन में शामिल, जिलों में कटनी जिले के पुलिस विभाग को प्रथम स्थान

कटनी (  प्रबल सृष्टि  ) -  सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के मामले मे कटनी जिला प्रथम समूह के जिलों की सूची में टॉप टेन अग्रणी जिलों मे शामिल है। शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण मे जिले ने  78.22   वेटेज स्कोर हासिल कर प्रथम समूह के  जिलों में  पांचवां स्थान हासिल किया है।             कलेक्टर श्री अवि प्रसाद   ने विभागों के अधिकारियों को सी.एम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में और अधिक संवेदनशीलता के साथ कारगर पहल करनें की हिदायत दी है। जिले को अगस्त माह में प्राप्त कुल  9050   शिकायतों में से  44.7   वेटेज स्कोर के साथ शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने दी शाबाशी           कलेक्टर श्री प्रसाद ने सी.एम हेल्पलाइन की शुक्रवार को जारी ग्रेडिंग में प्रथम समूह के जिलों  में कटनी जिले के पुलिस विभाग को प्रथम  स्थान अर्जित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरे अमले को शाबाशी दी है। श्री प्रसाद ने भविष्य में भी इसी जोश और जज्बे के साथ काम करने की अपेक्षा की है। वही पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने प्रथम समूह केे जिलों में कटनी पुलि

होटल, रेस्टारेंट, ढाबा और छात्रावासों के खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की करें जांच

कटनी (  प्रबल सृष्टि  )-  कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा है कि आंकड़ात्मक प्रगति व उपलब्धियों के बजाय मैदानी स्तर पर की गई कार्रवाई का असर दिखना चाहिए ।साथ ही लोगों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की दिशा में भी सार्थक ,  कारगर और गंभीर प्रयास किए जाने चाहिए ।कलेक्टर श्री प्रसाद ने यह निर्देश आज यहां कलेक्ट्रेट में खाद्य सुरक्षा संबंधी जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में दिए।         बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आठया  , जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्दु शुक्ला ,  अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन के पदाधिकारी के एल  पांडे  , जिला चिकित्सालय एनआरसी की डाइटीशियन कशिश बत्रा ,  खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ,  ओम प्रकाश साहू एवं बृजेश विश्वकर्मा सहित पुलिस ,  शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी  बैठक में मौजूद रहे।              कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि खाद्य सुरक्षा जैसा विषय जनता की रोजाना स्वास्थ्य से सीधा सरोकार रखने वाला  मामला है। इसलिए ऐसे विशेष मामले को आंकड़ों की बाजीगरी तक सीमित  नहीं रखा जाना चाहिए ।बल्कि मैदानी स्तर पर लोगों को विभागीय अधि

जवान फिल्म अच्छी है .. फिल्म के माध्यम से संदेश दिए जा सकते हैं, प्रश्न खड़े किए जा सकते हैं

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) थिएटर में पठान फिल्म के बाद कोई फिल्म नहीं देख पाया था वैसे फिल्मों का बहुत शौक है टीवी पर अक्सर फिल्में देखता हूं। हाल के वर्षों में साउथ सिनेमा ने मनोरंजन की दृष्टि से ध्यान खींचा है जो अच्छा भी लगता है। दो दिन पहले बच्चों ने मेरी टिकट भी उनके साथ जवान फिल्म देखने के लिए कराई थी तो मंगलवार शाम मित्तल मॉल में फ़िल्म देखी। वैसे इस फिल्म के बारे में पहले से ही बहुत चर्चाएं थी इसलिए देखने की उत्सुकता तो थी। फिल्म तो  पूरी देख कर वापस लौट आया हूं तो फिल्म के बारे में कुछ लिखने का मन हुआ। फिल्म काफी अच्छी है कुछ सामाजिक संदेश भी देती है। एक फिल्म के माध्यम से संदेश दिए जा सकते हैं, प्रश्न खड़े किए जा सकते हैं, लोगों को थोड़ा जगाया तो जा ही सकता है। फिल्म की समीक्षा उसके किरदारों, संगीत या अन्य पहलुओं पर जाकर करने की  कोई विशेष योग्यता तो नहीं है लेकिन फिल्म अच्छी है किरदार कसे हुए हैं। शाहरुख खान के साथ साउथ के विजय सेतुपति ने भी अच्छी भूमिका निभाई है, नयनतारा, दीपिका ने भी अच्छा काम किया है, फिल्म मनोरंजन के साथ संदेश तो देती है। बीते  वर्षों में बॉलीवुड काफी नुकसान

विधायक संजय पाठक ने कुटेश्वर, लखनपुरा, चोरा कनेरा गांवों में चौपाल लगाकर किया संवाद

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विजयराघवगढ़ विधानसभा में विधायक संजय पाठक जनसम्पर्क अभियान के तहत ग्राम पंचायत कुटेश्वर, इटौरा के बगीचा टोला, लखनपुरा, चोरा कनेरा गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से सीधा जन संवाद किया । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से ग्राम के विकास कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी लेकर बारात घर, रंगमंच, सड़क निर्माण, प्रवेशद्वार निर्माण को विधायक निधि से कार्य कराने के लिए तत्काल स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान संवाद करते हुए उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र की तरह कि इस क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों कार्य कराए गए हैं। इस क्षेत्र के आठ गांवों में विद्युत आपूर्ति की समस्या सतना जिले से आने वाले लाइन के फाल्ट आने के कारण होती हैं । जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर विधानसभा के लिए दो विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत कराए है जिसमें से एक निर्माण इटौरा और कुटेश्वर के आस पास हो सकता है जल्द ही इस विद्युत सब स्टेशन का निर्माण हो जाएगा जिससे क्षेत्र की विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार होगा। हमारी सरकार गरीबों के साथ है उनको हर तरह की मदद की जा रही है आज हमारी बहनों क

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रावधानों का पालन करें सभी स्कूल, इन प्रावधानों का करना होगा पालन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिले की सभी शालाओं में विद्यार्थियों की सुरक्षा और बचाव के मद्देनजर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी किए गए मानकों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही इन मानकों के पालन को लेकर इसकी सतत मॉनिटरिंग करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। विद्यार्थियो की सुरक्षा सबसे अहम राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा समूचे देश में संचालित स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा और बचाव को अहम मानते हुए इसके लिए कुछ प्रावधान तय किए हैं। जिनका पालन सुनिश्चित कराने की जवाबदेही प्रत्येक राज्य के शिक्षा केंद्रों को दी गई है। इसी तारतम्य में राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश द्वारा पत्र जारी कर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। इन्ही प्रावधानों के पालन को जिले के सभी स्कूलों में सुनिश्चित कराने की जवाबदेही कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सभी विकासखंडों के शिक्षा अधिकारियों को दी गई है। इन प्रावधानों का करना होगा पालन राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्

महापौर ने हेमू कालानी वार्ड में दी लगभग 41 लाख के विकास कार्यों की सौगात

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर के हेमूकालानी वार्ड स्थित बंगला लाइन झूलेलाल सोसाइटी और मंगलम कालोनी में लगभग 41 लाख की लागत से नाली /सीसी रोड निर्माण कार्य एवं 04 विद्युत पोल 1 ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के कार्य का महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड पार्षद श्रीमति सुमन राजू माखीजा की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिक बच्चाराम चेलानी और बुधरमल जोतबानी से विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कराया। इस मौके पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड के नागरिकों को आश्वस्त कराते हुये कहा कि माधवनगर संतों की तपोभूमि है यहाँ देश विदेश से श्रद्धालुओं पहुंचते है माधवनगर में विकास कार्य और मूलभूत बुनियादी सुविधाओं के लिये कोई कसर नहीं छोडी जायेगी। उन्होंने कहा कि हेमूकालानी वार्ड के साथ हर वार्डो मे जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए भूमि पूजन किया जा रहा है। भूमि पूजन के अवसर पर पूर्व पार्षद राजू माखीजा श्रीमति सीमा श्रीवास्तव श्रीमति शकुंतला सोनी शिब्बू साहू रमेश सोनी मोना करेरा अशोक गांधी हरीश डिसूजा रवि मंगलानी सुरेश विदबानी हीरा पोपटानी साजन र

फिर शिवराज या अबकी बार कमलनाथ ?

कटनी ( मुरली पृथ्यानी )  विधानसभा चुनाव की गर्माहट शुरू हो चुकी है अब यह गर्माहट बढ़ती जाएगी जब तक चुनाव और परिणाम सामने नही आ जाते। परिणाम के हफ्ते भर बाद तक ढोल नगाड़े बजते रहेंगे लेकिन यह किसके हिस्से आएगा ? कौन सरकार बनाएगा ? कौन मुख्यमंत्री बनेगा ? अब यह सवाल उठते ही रहेंगे। माहौल में राजनीतिक गतिविधियां होने लगी है नेता लोग सड़कों पर नजर आने लगे हैं, बचपन में हिंदी में एक कविता आती थी कि यह पहलवान अम्बाले का यह पहलवान पटियाले का कुछ इसी तरह से मप्र की राजनीति में शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ छाए हुए हैं। देखा जाए तो प्रदेश की राजनीति इन्ही दो चेहरों के इर्दगिर्द घूमती रहती है मुख्यमंत्री के रूप में इन्ही की दावेदारी इन चुनावों में रहेगी फिलहाल इनके अलावा कोई बड़ा पहलवान चुनाव के दंगल में नजर नही आता बड़ा पहलवान से तात्पर्य मुख्यमंत्री बनने लायक चेहरा है। शिवराज सिंह चौहान पिछले दो दशक से मप्र की राजनीति में ऐसे बैट्समैन रहें हैं जो अभी तक तो नॉट आउट ही रहे हैं, हां 2018 में वह मुख्यमंत्री पद से चुनाव हारने के बाद हटे थे लेकिन 2020 में उन्होंने वापसी करली हालांकि इसका श्रेय ज्योतिरादित

कलेक्टर के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त हुई राबर्ट लाइन शाला और छात्रावास की भूमि

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर नगर निगम सीमांतर्गत वार्ड क्रमांक 42 स्थित शासकीय छात्रावास रॉबर्ट लाइन की भूमि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराई गई। साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर छात्रावास की भूमि को संरक्षित करने के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है। जो द्रुत गति से निरंतर जारी है। उल्लेखनीय है कि उक्त छात्रावास की वार्डन द्वारा लगातार नगर निगम सहित विभागीय अधिकारियों को उक्त भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की जानकारी देने हुए शासकीय भूमि को संरक्षित करने हेतु कार्यवाही करने की मांग की थी। जिसको लेकर वार्डन द्वारा सभी संबंधित विभागों को लगातार पत्राचार भी किया गया था। थक हार कर कलेक्टर से की शिकायत नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक आवासीय छात्रावास रॉबर्ट लाइन की वार्डन द्वारा उक्त छात्रावास और उससे लगी शाला प्रांगण की भूमि पर अवांछनीय तत्वों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने की शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से लिखित रूप में कई बार की गई। लेकिन लगातार वर्षों से की जा रही शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही न होने देख वार्डन सरिता तिवारी द्

रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड स्थित पड़रवारा के मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान में 25 लाख 65 हजार से होगी बाउण्ड्रीवाल, पेवर ब्लाक और शेड निर्माण

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड पार्षद विनोद यादव के साथ छोटी सी कन्या जान्हवी चौधरी से कराया भूमि पूजन कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर निगम सीमा क्षेत्र के रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड स्थित पड़रवारा के मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान में लगभग 25 लाख 65 हजार रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल पेवर ब्लाक शेड निर्माण कार्य का महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड पार्षद विनोद यादव के साथ विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन जान्हवी चैाधरी से करवाया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद विनोद लाला यादव एमआईसी सदस्य डाॅ. रमेश सोनी सुभाष शिब्बू साहू सीमा श्रीवास्तव शकुन्तला सोनी उपयंत्री जे.पी. बघेल ठेकेदार रजनीश तिवारी एवं वार्ड के आलम खान छोटू भूमिया अनिल यादव मंजू पेंटर शरीफ खान बाला बर्मन युसूफ खान राजकुमार अहिरवार गांधी आदिवासी कैलाश चौधरी परवेज खान संजू बर्मन नसरुद्दीन शकील खान असदुद्दीन महेश गाडरी शाहिद खान शानू खान पणजी भूमिया दासी भूमिया सोनेलाल श्रीवास विवेक तिवारी छोटू श्रीवास की उपस्थिति रही।

कलेक्टर सर अब मेरा दिल्ली में एडमीशन करा रहे हैं, तो लगने लगा है अब मै बड़ी सिंगर बन पाऊंगी

कटनी (  प्रबल सृष्टि  ) -  जिले के दिव्यांगों के सपने उड़ान भरनें लगे है ,  उनकी उम्मीदों व सपनों को साकार करने कलेक्टर अवि प्रसाद ,  दिव्यांगों को खुले आसमान में उड़ने का हौसला दे रहे है। इन्ही में से एक दृष्टिबाधित छात्रा है भारती अहिरवार। जो जिला दृष्टिबाधित विद्यालय झिंझरी की कक्षा आठवी में पढ़ती है। भारती के जीवन में शिक्षा का उजियारा फैलाकर उसके जीवन को संवारने फरिश्ता बने कलेक्टर श्री प्रसाद अब भारती को आगे की पढाई करनें देश की राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित दृष्टिबाधित स्कूल में दाखिला कराने जा रहे है।                                      भारती की किस्मत संवरने जा रही है। कलेक्टर अवि प्रसाद का बीते बुधवार को इस स्कूल का दौरा भारती के जीवन में खुशियों का सबब बन गया। अब वो दिन दूर नहीं जब भारती देश की राजधानी दिल्ली की नामचीन दृष्टिबाधित स्कूल में पढ़ाई कर अपनी जिंदगी के सपनों को साकार करनें की इबारत लिखेगी।                                      कलेक्टर श्री प्रसाद बुधवार को जहां कक्षा आठवी की छात्रा भारती से मिले थे। तो वहीं वे गुरूवार को भारती की माता राजरानी अहिरवार से भेंट कर , 

भारत निर्माण कोचिंग में 11 सितंबर से तीन घंटे तक कक्षाओं का संचालन प्रारंभ, युवाओं की बेहतर तैयारी और समय पर कोर्स पूरा हो सके इसलिए लिया निर्णय

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिला प्रशासन द्वारा संचालित निशुल्क भारत निर्माण कोचिंग में सोमवार 11 सितंबर से  तीन घंटे तक कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा एमपी पीएससी का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यहां अध्ययन कर रहे युवाओं की बेहतर तैयारी और समय पर कोर्स पूरा होने के मद्देनजर समयावधि बढ़ाए जाने का यह निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि 7 अगस्त से स्थानीय केसीएस कन्या विद्यालय परिसर में प्रारंभ हुई भारत निर्माण कोचिंग का संचालन पूर्व में रविवार को छोड़कर प्रत्येक सप्ताह शाम 5 बजे से 7 बजे तक 2 घंटे तक नियमित रूप से हो रहा था। जिसमें एक एक घंटे के दो काल खंड आयोजित हो रहे थे। जिनमें 11 सितंबर से एक घंटे का अतिरिक्त कालखंड भी जोड़ दिया गया है। शनिवार को कलेक्टर ने लिया था विशेष सत्र गत शनिवार को कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्वयं भारत निर्माण कोचिंग में विद्यार्थियों का भारत के इतिहास और भारतीय संविधान को लेकर 90 मिनट का विशेष सत्र लिया था। भारी बारिश के बावजूद विद्यार्थियों के उत्साह और उनकी लगन से कलेक्टर श्री प्रसाद काफी प्रभावित हुए थे। इसी दौरान एमपी पीएससी परी