Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2019

कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे

कटनी -   ’’ स्कूल चलें हम ’’   अभियान के अन्तर्गत् जनप्रतिनिधियों ,  समाज सेवियों की सहभागिता से जिलास्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक शाला पुरैनी में प्रवेशोत्सव के रुप में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित महापौर शशांक श्रीवास्तव ,  जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल ,  पार्षद लक्ष्मी कोल ,  पूर्व जनपद अध्यक्ष ठाकुर गुमान सिंह ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। इस अवसर पर माध्यमिक शाला चाका के छात्र-छात्राओ को निशुल्क सायकिल का वितरण भी किया गया।              महापौर शशांक श्रीवास्तव ,  अध्यक्ष जिला पंचायत ममता पटेल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महापौर शशांक श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का महत्वूपर्ण योगदान होता है। समाज और हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहे। बेटियों के शिक्षित होने से स्वस्थ्य ,  सुसंस्कृत समाज का निर्माण होता है। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल ने कहा कि बच्चे के लिये उसकी मां सबसे प्रथम शिक्षिका होती

26 गौशालाओं की स्थापना का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें - कलेक्टर

कटनी  -   जिले में  30   गौशालाओं के लक्ष्य के विरुद्ध  26   गौशालाओं के प्राप्त प्रस्तावानुसार गौशालाओं की स्थापना का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने दिये हैं। जिलास्तरीय गौशाला परियोजना समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने जिले में गौशालाओं के संचालन-संधारण गतिविधियों की समीक्षा की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,  उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ 0 आर 0 पी 0 एस 0   गहरवार ,  अधीक्षण यंत्री विद्युत कम्पनी ,  उप संचालक कृषि ए 0 के राठौर ,  कार्यपालन यंत्री आरईएस सुरेश तेकाम ,  कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री बघेल ,  परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संतोष बाल्मीक ,  परियोजना अधिकारी उद्यानिकी वीरेन्द्र सिंह ,  एनआरएलएम की जिला परियोजना प्रबंधक शबाना बेगम भी उपस्थित रहे।              जिलास्तरीय गौशाला परियोजना समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा जिले के लिये नवीन गौशालाओं के निर्धारित लक्ष्य  30   के अनुरुप शेष गौशालाओं के प्रस्ताव तहसील से बुलायें। अब तक प्राप्त  26 चिन्हांकित स्थलों पर प्रस्ताव अनुसार गौशाला स्थापना की कार्

बहु दिव्यांग बच्ची का बना आधार कार्ड, पिता ने ली राहत की सांस

कटनी -  विगत  5   वर्ष से अपनी  10 वर्षीय बच्ची तृप्ती यादव का आधार कार्ड बनवाने भटक रहे पिता ओम प्रकाश यादव को उस समय राहत की सांस मिली ,  जब सोमवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने पिता को बुला कर बच्ची का आधार कार्ड प्रदान कराया। झिंझरी निवासी ओम प्रकाश यादव विगत  5   वर्ष से अपनी बच्ची तृप्ती यादव का आधार बनवाने भटक रहे थे ,  परन्तु बहु-दिव्यांग होने के कारण तृप्ती के उंगलियों के निशान ही नहीं आ पा रहे थे। जिस कारण कई बार आधार पंजीयन कराने के बाद भी उसका आधार नम्बर नहीं जनरेट हो पा रहा था।              इस पर ओम प्रकाश ने ई-गवर्नेन्स कार्यालय से सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर संवेदनशीलता के साथ जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सौरव नामदेव ने संबंधित एनरोलमेन्ट एजेन्सी व रजिस्ट्रार यूआईडीएआई एमपीएसईडीसी भोपाल से संपर्क किया। जहां संबंधित टीम से पुनः आधार के लिये तृप्ती का पंजीयन करानेकी बात कही। कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में तृप्ती का एक बार फिर आधार पंजीयन केन्द्र पर एनरोलमेन्ट कराया गया। जिसकी आवश्यक जानकारी यूआईडीएआई टीम के संबंधित अधिकारियों को दी गई और फलस्वरुप तृप्

ओपीडी के समय अनुपस्थित 10 डॉक्टरों को नोटिस

कटनी -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी अस्पतालों में प्रतिदिन ओपीडी प्रातः  9   बजे से शाम  4   बजे तक संचालित रखने और इस अवधि में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की अनिवार्य उपस्थिति के निर्णय का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर के निर्देशन में एसडीएम कटनी बलबीर रमन ने मंगलवार को प्रातः  9.30   बजे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति का जायजा लिया।              एसडीएम के निरीक्षण के दौरान  10 चिकित्सक एवं चिकित्सा विशेषज्ञ ओपीडी के समय अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाये गये अथवा कुछ विलम्ब से उपस्थित हुये। इनमें डॉ.   सुनीता वर्मा , डॉ.   आरती सोंधिया , डॉ.   सीमा शिवहरे ,  डॉ.   हर्षिता गुप्ता , डॉ.    देवेन्द्र सिंह पटेल ,  डॉ.  अभिषेक चौदहा , डॉ.   अमर सिंह अनुपस्थित रहे। डॉ.   सुनीता सिंह आकस्मिक अवकाश पर होने और डॉ.  आशीष पाण्डे नाईट ड्यूटी के कारण डॉ.   जय प्रकाश वर्मा की ड्यूटी दोपहर  2   बजे होने के कारण अनुपस्थित पाये गये। शेष सभी चिकित्सक ड्यूटी पर उपस्थित रहे। एसडीएम ने अपना निरीक्षण प्रतिवेदन कलेक्ट

किसी ने दिये खिलौने, तो किसी ने उपयोगी सामग्री

कटनी -  आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिये खिलौने प्रदान करने और उनके शारीरिक ,  मानसिक विकास के लिये सामुदायिक सहभागिता का प्रोजेक्ट  ’’ मुस्कान ’’  3   जून से जिले की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रारंभ हो गया है। प्रोजेक्ट  ’’ मुस्कान ’’   के तहत जिलेभर की आंगनबाड़ी केन्द्रों में अधिकारी ,  कर्मचारी ,  समाज के जागरुक नागरिक एवं बच्चों के अभिभावकों ने पहुंचकर खिलौने भेंट किये ,  तो किसी ने आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये उपयोगी सामान भेंट किया।              संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की एसडीओ नेन्सी जैन ने आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक  154   में पहुंचकर बच्चों के लिये नये खिलौने भेंट किये। जाने माने एथलीट रोहाणी सिंह ने रीठी परियोजना की आंगनबाड़ी केन्द्र में खिलौने देकर परियोजना रीठी में प्रोजेक्ट  ’ मुस्कान ’’   का शुभारंभ किया। पैरालीगल वॉलेन्टियर प्रीति सेन ने आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक  40   में खिलौने भेंटकर बच्चों के साथ समय गुजारा और सेल्फी भी ली। लोक निर्माण विभाग की एसडीओ दीपिका तिवारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक  144   में बच