Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

पुलिस लाईन झिंझरी में आयोजित हुआ राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रम

  कटनी -  शनिवार  31   अक्टूबर को पुलिस लाईन झिंझरी में सरदार वल्लभ भाई पटैल की जयंती के उपलक्ष्य में‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ का कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस लाईन झिंझरी के ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के जवान सहित अन्य वर्दीधारी बलों द्वारा मार्चपास्ट किया ,  जिसकी सलामी कलेक्टर शशिभूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने ली। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ जगदीश चन्द्र गोमे ,  नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ,  डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी ,  संघमित्रा गौतम ,  जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, मिट्ठू लाल जैन ,  मिथलेश जैन ,  ठाकुर गुमान सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी ,  कर्मचारी ,  सामाजिग संगठनों के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पुलिस सहित वर्दीधारी बलों ने मार्चपास्ट किया। इसके साथ ही कलेक्टर ने उपस्थितजनों को राष्ट्रीक एकता की शपथ इस दौरान समूहिक शपथ ली गई कि ‘‘मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता ,  अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्व

माधवनगर स्थित नगर निगम जोनल कार्यालय के सामने के भूखंड पर कॉमर्शियल उपयोग का प्लान बनाने के निर्देश

  कटनी -  नगर निगम सीमा क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं और सौंदर्यीकरण के लिये कराये जा रहे कार्यों की स्थिति का जायजा लेने निकले कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार की सुबह नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र धाकरे ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान तथा नगर निगम के कार्यपालन यंत्री ,  सहायक यंत्री भी उपस्थित रहे।              कलेक्टर ने विश्राम बाबा गेट के पास हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों को देखा और सड़क के किनारे की गुमटियों को हटाने के निर्देश दिये। दुगाड़ी नाला पर किये जा रहे सड़क सुरक्षा और सौंदर्यीकरण के कार्यों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दुगाड़ी नाला के पुराने पुल को हैरिटेज के स्वरुप में आकर्षक बनाने के निर्देश दिये। आयुक्त नगर निगम ने बताया कि दुगाड़ी नाले पर हाईमास्ट के नीचे सुरक्षा के लिये तीन परत की साईडवॉल बनाई जा रही है। दुगाड़ी नाला के पुराने पुल पर नगर निगम का रेल्वे इंजन मॉडल रखकर आकर्षक रुप दिया जायेगा। कलेक्टर ने माधवनगर गेट से अन्दर जाने वाले सड़क सौंदर्यीकरण कार्यों का अवलोकन किया तथा अनुसूचित जाति था

जनवरी तक शुरू होगी नगर बस सेवायें

  कटनी -  शहरी लोक परिवहन कम्पनी दीनदयाल कटनी बस सर्विसेस द्वारा कटनी नगर बस सेवा की इन्टर और इन्ट्रा सर्विसेस अगले जनवरी माह से शुरु की जायेगी। प्रथम चरण के क्लस्टर में  6   रुटों पर सूत्र बस सेवा संचालन के लिये बस ऑपरेटर विश्वास इन्टरप्राईजेज देवास से अनुबंध किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी गुरुवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न शहरी लोक परिवहन कम्पनी की निदेशक मण्डल की बैठक में दी गई। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र धाकरे ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  सीएसपी एस 0 के 0   शुक्ला ,  यातायात निरीक्षक राघवेन्द्र भार्गव ,  चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर बस सर्विसेस योगेश पवार ,  कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा ,  राकेश शर्मा ,  परिवहन अधिकारी महेशदत्त मिश्रा भी उपस्थित थे।              लोक परिवहन कम्पनी की निदेशक मण्डल की बैठक में कलेक्टर कटनी को कम्पनी का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोनीत करते हुये  6   सदस्यीय निदेशक मण्डल का पुर्नगठन किया गया। कम्पनी के कामकाज संचालन के लिये आयुक्त नगर निगम को  10   लाख तक और अध्यक्ष प्रबंध निदेशक को  50 लाख रुपये तक के वित्तीय अधिकार भी प्रत्यायोजित क

खाद्य सुरक्षा मानक का पालन नही करने पर 7 कारोबारियों पर 1 लाख 90 हजार का अर्थदण्ड

  कटनी -  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शशिभूषण सिंह के मार्गदशन में जिले में अमानक ,  अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के विक्रय और खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने वाले कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। कलेक्टर ने आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुये खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के प्रावधानों के पालन के लिये सक्ष्त अभियान चलाने के निर्देश भी दिये हैं।              खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम  2006 एवं नियम  2011   में दिये प्रावधानों के पालन नहीं करने के अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी कोर्ट में चल रहे मामलों में न्याय निर्णायक अधिकारी जगदीश चन्द्र गोमे ने  7 कोरोबारियों पर  1   लाख  90   हजार रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है।              अपर जिला दण्डाधिकारी एवं न्याय निर्णायक अधिकारी जगदीश चन्द्र गोमे द्वारा पारित आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम  2006   एवं नियम  2011   के प्रावधानों के उल्लंघन पर राजकुमार पंजवानी जयप्रकाश वार्ड कटनी के एकता किराना स्टोर्स ,  झण्डा बाजार रघुनाथ गंज कटनी पर  50   हजार रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। इसी प्रका

कटनी जिला अस्पताल को मिली 10 बेड आईसीयू की सौगात

  कटनी -  जिला चिकित्सालय के गंभीर रोगियों को अब बेहतर इलाज के लिये पड़ोस के अन्य बड़े शहरों में रिफर करने की आवश्यकता नहीं होगी। जिला चिकित्सालय में आधुनिक स्वरूप का सभी चिकित्सीय सुविधाओं से लैस  70   लाख रूपये की लागत से  10   बेड का आईसीयू तैयार किया जा चुका हैं नवनिर्मित आईसीयू का वर्चुअल लोकापर्ण शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को करेंगे। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने गुरुवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर नवनिर्मित आईसीयू का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मुडि़या ,  सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ,  महामारी विशेषज्ञ डॉ. राशि गुप्ता ,  कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण हरिसिंह ठाकुर कार्यपालन यंत्री पीआईयू सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सक भी उपस्थित थे। निर्माणाधीन मातृत्व वार्ड का किया निरीक्षण              कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सघन भ्रमण के दौरान परिसर में  16   करोड़ की लागत से पीआईयू द्वारा निर्मित किये जा रहे  150 बेडेड मातृत्व चिकित्सा वार्ड का भी निरीक्षण किया उन्होंने निर्माणाधीन भवन के तीनों तलों पर निर्मित किये जा रहे वार्ड एवं चिकित्सीय कक्षों का अ

डिनेचर्ड स्प्रिट युक्त पदार्थों की जांच के लिये दल गठित

  कटनी -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने जिले में सभी मेडिकल स्टोर्स एवं शराब दुकानों अथवा अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अवैध रुप से डिनेचर्ड स्प्रिट युक्त दवाओं एवं पदार्थों की जांच के लिये संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में जांच दल गठित किये हैं। संबंधित जांच दल में सहायक जिला आबकारी अधिकारी मण्डल ए और बी तथा औषधि निरीक्षक स्वप्निल सिंह को भी शामिल किया गया है।              सम्पूर्ण जिले में यह जांच दल अपने प्रभार के क्षेत्र में संचालित मेडिकल दुकानों ,  शराब दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों की सघन जांच कर डिनेचर्ड स्प्रिट युक्त दवाओं ,  पदार्थों एवं अन्य हानिकारक उत्पादों के भण्डारण और विक्रय पर सख्त प्रतिबंध लगायेगी। यदि किसी दुकान में इन पदार्थों का विक्रय पाया जाता है ,  तो संबंधित दुकान संचालक के विरुद्ध नियमानुसार आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की कार्यवाही भी कराई जायेगी।

5 साल से अधिक समय से पदस्थ 47 पटवारी बदले गये

  कटनी -  एसडीएम एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी ,  बड़वारा बलबीर रमन ने राजस्व के कार्यों में कसावट लाने तहसील बड़वारा अन्तर्गत एक ही हल्के में  5   वर्ष से अधिक समय से पदस्थ पटवारियों के हल्के में स्थान परिवर्तन कर पदस्थ किया है।              राज्य शासन के राजस्व विभाग ने भी हल्के में  5   वर्ष से अधिक अवधि से पटवारियों के स्थान परिवर्तन करने के आदेश जारी किये हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलबीर रमन द्वारा  5   वर्ष से अधिक समय से जमे पटवारियों के हल्का कार्य विभाजन में देवरी हल्का नंबर  26   के पटवारी अनिल गुप्ता को भुड़सा  40,  सलैया  21   के पटवारी देवेन्द्र भगत को सकरीबढ़  21,  बसाड़  18   के पटवारी रमाकांत चतुर्वेदी को सलैया  31,  विलायत कलां  30 के पटवारी सतेन्द्र सिंह राठौर को बड़वारा  9,  भुड़सा  40   के पटवारी अहमद रजा खान को देवरी  26,  मझगवां के पटवारी ज्योति अग्निहोत्री को बसाड़ी 18   और बड़वारा  09   के पटवारी सतीश लिखितकर को विलायतकलां हल्का नंबर  30   में पदस्थ किया है। जारी आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कटनी में हुये गोलीकांड के आरोपी को किया गिरफ्तार

कटनी। आयुध निर्माणी में 10 अक्टूबर शनिवार की शाम करीब 7 बजे के लगभग इवनिंग परेड के दौरान हुए विवाद के बाद डीएससी के जवान आरोपी सकत सिंह पिता हरत सिंह उम्र करीबन 54 वर्ष निवासी ग्राम जखानी बागेश्वर जिला बागेश्वर ( उत्तरांचल ) आयुध निर्माणी कटनी ने जेसीओ अशोक कुमार छिकारा पिता बलवीर सिह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम लड़वारा थाना बहादुरगढ़ जिला रोहतक ( हरियाणा ) हाल आयुध निर्माणी कटनी पर इंसास राइफल 5.1 से चार से ज्यादा राउंड फायर कर दिया । जिससे जेसीओ ऑफीसर की मौके पर ही मौत हो गई थी । घटना के बाद आरोपी आयुध निर्माणी परिसर में ही छिप गया । घटना की सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला एवं वैज्ञानिक अधिकारी डॉ .अवनीश कुमार तत्काल घटनास्थल पहुँचे । घटना की गंभीरता को देखते हुये ललित शाक्यवार पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा की दृष्टि से निर्माणी परिसर के चारों तरफ पुलिस बल एवं सेना बल को तैनात कराया गया व आयुध निर्माणी परिसर में छुपे आरोपी से पुलिस अधीक्षक एवं लेफ्टिनेंट कर्नल ओ.एफ.के. सुरक्षा द्वारा उसके मोबाइल नंबर पर बातचीत कर आत्म

कुठला पुलिस ने दो गाड़ियों से बरामद किया 20 किलो गांजा, कीमत है 1 लाख 60 हजार रुपए

  कटनी। कुठला पुलिस को प्रतिबंधित गांजा बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार एम.पी 53 सीए 3599 और मारूतिवेन कार एम.पी.35 बीए-0747 में प्रतिबंधित गांजा की तस्करी करते पड़ोसी जिला पन्ना के देवेन्द्रनगर क्षेत्र निवासी लाला उर्फ इख्तियार मोहम्मद, मोहम्मद इस्लाम व अहमद खान को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास से 1 लाख 60 हजार रूपए कीमती 20 किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया है। कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह के अनुसार मुखबिरों से सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के दिशा निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में जाल बिछाकर कार्रवाई की गई।

वर्सी महोत्सव पर वृद्धाश्रम एवं बाल आश्रमों में फल बिस्कुट एवं पूड़ी-सब्जी के पैकेट वितरित

कटनी। परम श्रद्धेय सतगुरु सॉईं ईश्वर शाह साहिब जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से सतगुरु बाबा माधव शाह सतगुरु बाबा नारायण शाह साहिब जी के स्मृति पर्व वर्सी महोत्सव के समस्त कार्यक्रम यु-ट्यूब HareMadhav Offical  पर 9-10 अक्टूबर को दोनो दिन प्रातः 10 बजे से और सांयकाल 7 बजे से  दिखाये जा रहें है जिसका लाभ हजारो संगतों द्वारा उठाया जा रहा है। वर्सी महोत्सव पर सतगुरु साहिबानो की स्मृति में हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति द्वारा वृद्धाश्रम एवं बाल आश्रमों में फल बिस्कुट एवं पूड़ी-सब्जी के पैकेट वितरित करके अपने भाव सतगुरु के पावन श्रीचरणों में अर्पित  किये। 

धार्मिक कार्यक्रम, त्यौहारों के आयोजन के संबंध में निर्देश जारी

  कटनी  -  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव तथा गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनलॉक  5.0   की जारी गाईड लाईन के परिप्रेक्ष्य में धार्मिक आयोजनों और त्यौहारों के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट कटनी शशिभूषण सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता  1973   की धारा  144   के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं।              जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह और शांति समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशों के क्रम में सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित होने वाली प्रतिमाओं की ऊंचाई पर लगाया प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया है। प्रतिमा के लिये पण्डाल का अधिकतम आकार  30   बाई  45 फीट नियत किया गया है। संकुचित जगह के कारण भीड़भाड़ बढ़ने और सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन नहीं हो सकने वाले स्थानों पर झांकी नहीं रखी जायेगी। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना आयोजकों की जिम्मेदारी होगी। मूर्ति विर्सजन संबंधित आयोजन समिति द्वारा किया जायेगा। मूर्ति को विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिये अधिकतम  10   व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी। इसके लिये आयोजकों को पृथक से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से लिखित अनुमति प्र

नगर निगम कमिश्नर सत्येन्द्र धाकरे नें अधिकारियों कर्मचारियों को किया नवीन दायित्वों का आवंटन

  कटनी - निगमायुक्त सत्येंद्र धाकरे द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से नगरपालिक निगम में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को वर्तमान दायित्वों के साथ - साथ नवीन दायित्वों का आवंटन तत्काल प्रभाव से कर नियमानुसार कार्य संपादित किये जानें हेतु आदेशित किया गया है।  नवीन आवंटित दायित्वों में अशफाक परवेज उपायुक्त को प्रभारी अधिकारी - स्वास्थ्य एवं प्रभारी अधिकारी - पी.एम.स्ट्रीट वेंडर योजना का दायित्व, पंकज पटेरिया कनिष्ठ लेखाधिकारी को प्रभारी अधिकारी मुख्य स्थापना सहित अधिकारियों कर्मचारियों के वेतन भुगतान, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि स्वीकृति, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति, मानदेय, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, बैंकऋण स्वीकृति प्रकरणों में अंडरटेकिंग हेतु प्राधिकृत अधिकारी सहित लेखा शाखा हेतु सहायक लोक सूचना अधिकारी का दायित्व प्रदान किया गया है।  आदेश जैन प्र. सहायक यंत्री को एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के कार्यो हेतु सहायक लोक सूचना अधिकारी का दायित्व, अनिल त्रिपाठी प्रभारी अधिकारी जलकर को प्रभारी अधिकारी समाधान एक दिवस ट्रेड लायसेंस का दायित