Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2018

प्रधानमंत्री ने किया एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना इकाई का लोकार्पण

 108 वार्डो की 3 लाख की जनसंख्या को इसका लाभ मिलेगा  कटनी/  देश और प्रदेश के पहले कटनी में नवनिर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना इकाई का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर के मध्यप्रदेश शहरी विकास महोत्सव एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के कार्यक्रम से रिमोट का बटन दबाकर किया। इस मौके पर नगरीय निकायों के हितग्राहियों ने टेली कॉस्टिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री से स्वच्छता के संबंध में बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कटनी शहर की निवासी  पायल जेतवानी से भी टेलीकास्टिंग के माध्यम से संवाद किया।             जन निजी भागीदारी से रैनकी इन्वायकों इंजीनयरिंग कटनी एमएसडब्ल्यू लिमिटेड़ द्वारा 35 करोड़ 40 लाख रूपये से नवनिर्मित यह सयंत्र स्थापित किया गया है। संयत्र की क्षमता 150 मी.टन कचरा प्रबंधन प्रति दिन होगी जिसमें 10-15 टन खाद का निर्माण प्रतिदिन किया जा सकेगा। आपरेशन और रखरखाव की अवधि 20 वर्ष की होगी। शहर की निवासी  पायल जेतवानी से भी टेलीकास्टिंग के माध्यम से संवाद किया। नगर निगम कटनी के अलावा नगरीय निकाय सिहोरा, बरही, कैमोर, विजयराघवगढ़, नगरपंचायतों का ठोस अपशि

भागदौड़ की जिन्दगी में तनावमुक्त और स्वस्थ्य जीवन के लिये योग जरुरी

कटनी / चौथे अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में जिला स्तर के कार्यक्रम प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सक्षम छात्रावास के दिव्यांग छात्र भी इसमें शामिल हुये। इस दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल भी मौजूद रहीं।             योग दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये संदेश के लाईव प्रसारण से हुई। इसके बाद वंदेमातरम गान का सामूहिक गायन हुआ।  योग की गतिविधियों का संचालन मास्टर ट्रेनर योगेश, शेखर पाठक और अर्चना मल्होत्रा के नेतृत्व में हुआ।           मंत्री विजय शाह ने कहा कि योग करने से तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहते हैं। भागदौड़ की जिन्दगी में तनावमुक्त और स्वस्थ्य जीवन के लिये योग बहुत जरुरी है। योग को दैनिक दिनचर्या का अंग बनाना चाहिये।             इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, कलेक्टर केवीएस चौधरी, नगर निगम आयुक्त टीएस कुमरे, भाजपा जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, जिला शिक्षा अधिकारी एसएन पाण्डेय, सीएसपी विजय प्रताप सिंह, र

रेत के अवैध परिवहन पर डम्पर जप्त

कटनी /- जिले में रेत के अवैध परिवहन को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। कलेक्टर केवीएस चौधरी ने निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध परिवहन को लेकर अलग-अलग स्थानों में दबिश दी। शनिवार की सुबह 5 बजे से दोपहर 3 बजे तक खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा किये गये भ्रमण के दौरान खनिज रेत के कुल 11 वाहन एव डस्ट का एक वाहन जप्त किये गये। खनिज विभाग द्वारा इन जप्त वाहनों में से 4 वाहनों को एनकेजे थाना परिसर में, एक वाहन को माधव नगर थाना परिसर, एक वाहन को एसीसी मेहगांव तथा पांच वाहनों को विजयराघवगढ़ थाना परिसर में खड़ा कराया गया। खनिज निरीक्षकों द्वारा की गई कार्यवाही में रेत परिवहन कर रहे वाहन क्रमांक एवं वाहन चालकों में वाहन क्रमांक एमपी21-जी-2101 वाहन व वाहन चालक अजय साहू निवासी शाहनगर पन्ना, वाहन क्रमांक एमपी- 19-एचए-7290 व वाहन चालक दशरथ दाहिया निवासी मैहर सतना, वाहन क्रमांक एमपी-19-एचए-5490 व वाहन चालक लालमन कॉल निवासी मैहर सतना, वाहन क्रमांक एमपी21-एच-2711 व वाहन चालक अजय पटेल निवासी बसाड़ी बड़वारा, वाहन क्रमांक यूपी-95-बी-2211 व वाहन चालक दीपक सिंह राजपूत निवासी खिरहनी फाटक कटनी, वाह

जाँच के बाद कई बार नाम वाले मतदाताओं के नाम हटाने के निर्देश

कटनी / मध्यप्रदेश की वोटर-लिस्ट में मतदाताओं के नाम कई बार होने को लेकर इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिये प्री-रिवीजन और पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ सर्वेक्षण कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर को वोटर-लिस्ट की गहराई से जाँच करने के बाद दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के निर्देश दिये हैं। हासिल जानकारी अनुसार  प्रदेश के 34 जिलों को दोहरी प्रविष्टि वाले नामों पर कार्यवाही करने को कहा गया है। कार्यवाही के बाद तैयार की गई भौतिक सत्यापन रिपोर्ट पर संबंधित मतदाताओं तथा बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के भी हस्ताक्षर करवाये जा रहे हैं।  जिन 34 जिलों से रिपोर्ट माँगी गई है, उनमें 91 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं। ये जिले हैं भिण्ड, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सतना, अनूपपुर, कटनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, देवास, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, उमरिया, मंदसौर और नीमच। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनु

रोशन नगर स्थित आई.टी.आई परिसर में छात्रावास भवन का लोकार्पण

कटनी/ शासन द्वारा 442.58 लाख की लागत से श्रीराम जानकी हनुमान वार्ड क्रं-18 रोशन नगर स्थित आई.टी.आई. परिसर में निर्मित छात्रावास भवन का लोकार्पण विधायक संदीप जायसवाल ने किया, कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, महापौर शशांक श्रीवास्तव, स्थानीय पार्षद साक्षी गोपाल साहू सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही. 60-60 सीटर बालक/बालिका छात्रावास   छात्रावास में 954 वर्गमीटर क्षेत्र में बालक छात्रावास एवं 954 वर्गमीटर क्षेत्र में बालिका छात्रावास इस प्रकार कुल 1908 वर्गमीटर क्षेत्र में यह आई.टी.आई. छात्रावास भवन का निर्माण हुआ है, यह बिल्डिंग जी प्लस टू टाइप निर्मित है, जिसमें  60 सीटर बालक हेतु एवं 60 सीटर बालिका हेतु बनाया गया है छात्र-छात्राओं ने विधायक को दिया धन्यवाद, विधायक ने मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री एवं प्रभारी मंत्री का किया आभार व्यक्त औघोगिक प्रशिक्षण संस्था में  दूरस्थ क्षेत्र से आने वाले बालक-बालिकाओं को आवास की सुविधा प्राप्त हो सकेगी । उपस्थित छात्र-छात्राओं ने विधायक संदीप जायसवाल को उनके सार्थक प्रयासों के लिये धन्यवाद दिया।  विधायक संदीप जा

सात ग्राम पंचायतों को नलजल प्रदाय योजना के रूप में बड़ी सौगात मिल रही है

कटनी /  विगत 14 वर्षों में प्रदेश में सिचाई क्षमता लगभग 5 गुना बढ़ गई है। बिजली, पानी, सिचाई सहित अधोसरंचना के कार्यों में व्यापक विस्तार हुआ है। प्रभारी मंत्री  सोमवार को विजयराघवगढ़ विधानसभा के बड़वारा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरमानी में सात ग्राम पंचायतों की नलजल प्रदाय योजना एवं टंकी निर्माण के कार्यों का भूमिपूजन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्यम मंत्री संजय सतेन्द्र पाठक ने की।          प्रभारी मंत्री तथा राज्यमंत्री संजय सतेन्द्र पाठक ने ग्राम पंचायत बरमानी में खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत सात ग्राम पंचायतों की नलजल प्रदाय योजना एवं टंकी निर्माण का भूमिपूजन किया। इन नलजल योजनाओं से ग्राम पंचायत बरमानी, भैसवाही, हरैया, बटिरघटा, धौरा, बडागांव, जिवारा नलजल प्रदाय योजना शामिल हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 18 हजार 300 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। आवश्यकता से अधिक बिजली दूसरे प्रांतो को भी दी जा रही है। प्रदेश में 40 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में  सिचाई हो रह

मप्र में मातृ मृत्यु दर 48 अंक घटी

कटनी - भारत के रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय द्वारा वर्ष  2014  से  2016  तक के विशेष बुलेटिन में मध्यप्रदेश में मातृ मृत्यु में  48  अंकों की अभूतपूर्व गिरावट दर्ज हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक एस. विश्वनाथन ने बताया है कि प्रदेश में वर्ष  2011-13  में मातृ मृत्यु दर  221  थी ,   जो अब घटकर मात्र  173  रह गई है। प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में  22  प्रतिशत की उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। श्री विश्वनाथन ने कहा कि संस्थागत प्रसव ,  ए.एन.एम. ,  आँगनबाड़ी कार्यकर्ता ,  दस्तक अभियान आदि निरंतर जारी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के परिणाम अब आने लगे हैं। आने वाले वर्षों में यह गिरावट और अधिक स्पष्ट होगी। स्वास्थ्य संस्था स्तर से लेकर समुदाय स्तर तक प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। लोगों को जागरूक किया गया है कि गर्भ का पता चलते ही शीघ्र स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भधात्री महिला का पंजीयन करवायें। 

साफ नीयत के साथ सही विकास - राज्यमंत्री संजय सत्येंद्र पाठक

कटनी। केंद्र में भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु उद्योग राज्यमंत्री संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा कि कांग्रेस ने इतने सालों में गरीब की सुध ली होती तो आज मोदी जी को विकास यात्रा प्रधानमंत्री आवास योजना से शुरू नही करनी पड़ती।  देशवासियों का सिर आज गर्व से ऊंचा है। आज तक विश्व  मे भारत के किसी प्रधानमंत्री को यह सम्मान हासिल नहीं हुआ। कांग्रेस की यही घबराहट है । भ्रष्टाचार के तंत्र पर कड़ा शिकंजा कसा है, भ्रष्टाचारियो की गिरोहबंदी का यही कारण है।प्रधानमंत्री मोदी ने बिना छुट्टी लिए 4 साल से लगातार काम किया है।  उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कृषि, उद्योग, रोजगार, उज्ज्वला योजना, जन धन खाते, आयुष्मान योजना और पीएम आवास योजना सहित कई योजनाओं के बारे में बताया।  सड़क के ऊपर सड़क बनाने पर महापौर ने यह कहा पत्रकार वार्ता के दौरान महापौर शशांक श्रीवास्तव का पत्रकारों ने पेवर ब्लाक और सड़क के ऊपर सड़क निर्माण की ओर ध्यानाकृष्ट क

बड़े बड़े वादों, सपनों से ज्यादा जरूरी है जनता को खुश रखा जाये

कटनी। ( मुरली पृथ्यानी ) 2014 लोकसभा चुनावो में कांग्रेस को मिली हार से क्या वर्तमान की भाजपा सरकार ने कोई सबक सिखा या वही गलतियां दोहरा रही है जो पूर्व में कांग्रेस सरकार ने की थी ? लग तो ऐसा ही रहा है कि गलतियां ही दोहराई जा रही है। कांग्रेस की हार में सबसे बड़ा कारण तो उसी दिन पैदा हो गया था जब एक साल में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर 6 देने की बात कही गई हालांकि इसे बाद में 9 और फिर 12 कर दिया गया। इससे आम मध्यम वर्ग को बड़ा झटका लगा था। फिर बाद में भाजपा ने महंगाई को बड़ा मुद्दा बनाया और अच्छे दिन आएंगे का नारा दिया। जनता को लगा कि उनके अच्छे दिन आएंगे लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार ने अपना खजाना भरने का काम किया। सब्सिडी छोड़ने को कहा गया यहाँ तक तो ठीक था पर जनता की जेब ढीली कर तेल कंपनियों का मुनाफा बढ़ाना, यह भला कहाँ तक ठीक है ? यह सब जनता समझ चुकी है लेकिन सरकार को भी देखना चाहिए कि यह सब वैसा ही है जैसे पहले था। किसानों, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पहले जैसे ही खड़े हैं। नेताओं के अनाप शनाप बयान भी कुछ कम नही हुए। इस लेख को लिखते समय भी किसान आंदोलन जारी है। बड़े बड़े वादों सपनो से ज्यादा जरूरी

आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के मानदेय में वृद्धि के आदेश

कटनी ।  राज्य शासन ने आँगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं के मानदेय में एक जून  2018  से वृद्धि के आदेश जारी किये हैं। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अतिरिक्त मानदेय राशि रूपये  2000  प्रतिमाह में वृद्धि की जाकर कुल राशि  7000 रूपये प्रतिमाह निर्धारित की गई है। केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय    रूपये  3000  और अतिरिक्त मानदेय रूपये  7000  अर्थात कुल रूपये  10,000 प्रतिमाह आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को मानदेय के रूप में दिये जायेंगे। आँगनवाड़ी सहायिका का अतिरिक्त मानदेय रूपये  1000  प्रतिमाह में वृद्धि कर रूपये  3500  प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।    वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय रूपये  1500  और अतिरिक्त मानदेय  3500  अर्थात कुल राशि रूपये  5000 प्रतिमाह आँगनवाड़ी सहायिका मानदेय के रूप में दी जायेगी। उप आँगनवाड़ी कार्यकर्ता का अतिरिक्त मानदेय    रूपये  1000  प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये  3500 प्रतिमाह किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय रूपये  2250  और अतिरिक्त मानदेय रूपये  3500  इस तरह कुल    रूपये  5750  प्रतिमाह मानदेय के रूप में उन्हें देय होंगे।