
योग दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये संदेश के लाईव प्रसारण से हुई। इसके बाद वंदेमातरम गान का सामूहिक गायन हुआ। योग की गतिविधियों का संचालन मास्टर ट्रेनर योगेश, शेखर पाठक और अर्चना मल्होत्रा के नेतृत्व में हुआ।
मंत्री विजय शाह ने कहा कि योग करने से तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहते हैं। भागदौड़ की जिन्दगी में तनावमुक्त और स्वस्थ्य जीवन के लिये योग बहुत जरुरी है। योग को दैनिक दिनचर्या का अंग बनाना चाहिये।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, कलेक्टर केवीएस चौधरी, नगर निगम आयुक्त टीएस कुमरे, भाजपा जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, जिला शिक्षा अधिकारी एसएन पाण्डेय, सीएसपी विजय प्रताप सिंह, रामरतन पायल, श्रीमती नीता सोनी व पंतजलि योग संस्थान के प्रतिनिधि सहित अन्य स्थानीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि, सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनो के प्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल रहे.
Comments
Post a Comment