Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

कलेक्टर की अपील - गणेश मूर्ति विसर्जन अपने घर पर ही करें

  कटनी।  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने समय सीमा प्रकरणों की बैठक में अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति में राहत और बचाव के इन्तजाम ,  फसल क्षति ,  कन्ट्रोल रुम सहित आपदा प्रबंधन कार्य योजना की समीक्षा की। उन्होने कहा कि अतिवृष्टि और नदी-नालों के उफान में होने पर तटीय क्षेत्रों और सड़क मार्गों पर विशेष निगरानी बनाये रखें। जिलास्तरीय और तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कन्ट्रोल रुम  24  घंटे कार्यरत रहे। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में नदी नालों एवं तालाबों में सार्वजनिक रुप से कहीं भी मूर्तियों के विसर्जन पर एवं जुलूस आदि पर रोक लगाई गई है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में व्यवस्थायें देखें और नदी के घाटों ,  तालाबों में राजस्व अधिकारियों के अलावा पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहें। कलेक्टर ने जिलेवासियों से भी अपील की है कि गणेश विसर्जन के दौरान मूर्तियों का विसर्जन अपने घर पर ही करें। बरसात के समय नदी ,  नाले ,  तालाब ,  खदान ,  कुंये एवं सभी जलस्त्रोत पानी से भरे हुये हैं ,  इनके नजदीक नहीं जायें।

नगर निगम कटनी के नवागत आयुक्त सत्येन्द्र धाकरे ने पदभार किया ग्रहण

  कटनी -  मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मंत्रालय भोपाल के आदेश दिनांक 31 अगस्त 2020 द्वारा सत्येन्द्र धाकरे, संयुक्त सचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, जबलपुर की नवीन पदस्थापना आयुक्त, नगर पालिक निगम कटनी के पद पर होनें से सत्येन्द्र धाकरे, आयुक्त नगर पालिक निगम, कटनी द्वारा आज दिनांक 31 अगस्त 2020 को दोपहर में पदभार ग्रहण कर लिया गया है। नवागत आयुक्त के समक्ष पहुंचकर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों नें अपना-अपना परिचय दिया। उसके पश्चात आयुक्त सत्येन्द्र धाकरे द्वारा निगम कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया।

कटनी पुलिस का मददगार चेहरा आया सामने, नदी में बह रहे युवक को बचाया

  कटनी। पुलिस द्वारा मदद करने की तस्वीर सामने आई है जो उसे मददगार साबित करती है और लोगों का भरोसा बढ़ाती है। हुआ यूँ है कि पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा सभी थाना प्रभारी एवम चौकी प्रभारी को बरसात के मौसम में नदी, बरसाती नाले एवं रपटों पर निगरानी बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया था। दिनाँक 30 अगस्त 2020 चौकी बिलहरी क्षेत्र में घुघरा में नदी में नहाते हुए अमीर गंज का नीरज यादव नदी में बह रहा था जिसकी सूचना मिलते ही बिलहरी चौकी प्रभारी उनि सेल्वराज पिल्लई पुलिस स्टाफ को लेकर मोके पर पहुँचे और नीरज यादव को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। चौकी प्रभारी स्वयं नदी में रस्सी लेकर उतरे और नीरज यादव की तरफ रस्सी फेंक कर उसको बाहर निकाल लिया जिसमे उनकी पूरी यूनिफॉर्म पानी से भीग गयी थी।

दीवार गिरने से दबकर हुई चार बच्चों की मौत

  कटनी। आज एक दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई है सभी बच्चे 4 से 9 वर्ष के बीच की उम्र के बताये जाते हैं।  कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के उप तहसील उमरियापान के ग्राम बनिहरा में कच्ची दीवार के ढह जाने से 4 बच्चों की दबकर मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा और एस डी एम सपना त्रिपाठी ने बताया कि तीन परिवारों के 4 बच्चों की सड़क से गुजरते हुए दीवार ढह जाने से दब कर मृत्यु हुई है। मृतकों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा राहत बचाव के कार्यो के बाद पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता स्वीकृत की जा रही है।

जिले की मुख्य खनिज की 77 खदानें होंगी लैप्स, 2 साल से अधिक समय से हैं बंद

  कटनी -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने जिले में  77  स्वीकृत खनिज पट्टा खदानों को जिनमें  2  वर्ष से अधिक समय से खनन संक्रियायें बंद होने के फलस्वरुप इन खदानों को लैप्स किये जाने का प्रस्ताव संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म मध्यप्रदेश शासन भोपाल को प्रेषित कर दिया है। इनमें विजयराघवगढ़ क्षेत्र की  37,   मुड़वारा की  15,   बड़वारा की  11,   बहोरीबंद की  8  और ढीमरखेड़ा की  6  स्वीकृत खनिपट्टा खदानें शामिल हैं।              संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म भोपाल द्वारा  2  वर्षों से अधिक समय से बंद पड़ी खदानों की सूची कलेक्टर को प्रेषित कर खनिज (परमाणु और हाईड्रोकार्बन ऊर्जा खनिज से भिन्न) रियायत नियम  2016  के नियम  20  के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की थी। संचालक द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार कलेक्टर श्री सिंह ने कटनी जिले की तहसील कटनी ,  विजयराघवगढ़ ,  बड़वारा ,  ढीमरखेड़ा एवं बहोरीबंद की मुख्य खनिज लाईम स्टोन ,  डोलोमाईट और बॉक्साईड की  2  वर्षों से अधिक समय से बंद पड़ी  77  स्वीकृत खनि पट्टा खदानों को लैप्स किये जाने का प्रस्ताव भेज दिया है।

10 साल पहले चोरी हुई अष्टधातु से बनी कृष्ण भगवान की मूर्ति बरामद

  कटनी। साल 2010 में बाकल क्षेत्र के ग्राम राजा सलैया में 200 वर्ष पुराने राधा कृष्ण मंदिर से एक प्राचीन कृष्ण भगवान की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई थी। जो 10 साल बाद बरामद कर ली गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मूर्ति को ग्राम चिरई थाना तेजगढ़ जिला दमोह के आरोपी विक्रम सिंह लोधी द्वारा चुराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी स्लीमनाबाद पीके सारस्वत के निर्देशन में एक टीम बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा प्रजापति के नेतृत्व में बनाई जिसमें सहायक उप निरीक्षक दिनेश चौहान, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक कोमल, अतुल श्रीवास्तव एवं शिव सिंह शामिल रहे। टीम के प्रयास पर संदेही से दमोह जाकर पूछताछ में पता चला कि वह सन 2009 में दमोह के ही रहने वाले अपने फूफा इंद्र कुमार लोधी के साथ रिश्ते की नानी के घर बाकल क्षेत्र के गांव राजा सलैया आया था। इस दौरान दोनों मंदिर गए थे तब फूफा ने उसे मूर्ति देखने पर कीमत 10 करोड़ की बताई थी जिस पर उसे लालच आ गया था। 1 साल बाद वह ठंड के मौसम में फिर बाकल अपने फूफा के लड़के संजय लोधी क

सुरम्य पार्क का निरीक्षण, कुंदनदास स्कूल तिराहे से एसीसी मार्ग पर स्ट्रीट लाईट कार्य शीघ्र करने के निर्देश

  कटनी -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने बुधवार को नगर भ्रमण के दौरान नगर निगम द्वारा शहर के व्यवस्थित यातायात और नगर सौंदर्यीकरण के चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। कटायेघाट रोड स्थित सुरम्य पार्क के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पार्क की साफ सफाई व्यवस्था और पार्क संधारण की सभी गतिविधियां दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर प्रभारी निगमायुक्त अशफाक परवेज कुरैशी ,   कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।              कलेक्टर ने सुरम्य पार्क के निरीक्षण के दौरान जलशोधन संयंत्र के बगल में प्रस्तावित कैफेटेरिया फूडप्लाजा के तहत बनने वाले किचन और सिटिंग अरेन्जमेन्ट ,  पार्क के प्रवेश द्वार के समीप सैल्फी पॉईन्ट और एन्ट्रीगेट तथा जिम ,  स्वीमिंगपूल के पास बनने वाले सुलभ कॉम्प्लेक्स प्रसाधन के स्थल का मौका मुआयना कर तीनों कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होने सुरम्य पार्क के प्रवेश द्वार के समीप फाउन्टेन का भी निरीक्षण किया और फाउन्टेन के पास पार्क को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सुरम्य पार्क में मिनीट्रेन और नौका विहार सेवाओ

लोगों के हाथ में पैसा होगा तो यह बाजारों में आयेगा, सभी का काम चलेगा

  कटनी। (मुरली पृथ्यानी) कुछ दिन पहले मैंने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था जिसमें दिल्ली के सदर बाजार स्थित चंदू छोला भटूरे वाले की दुकान के बारे में बताया जा रहा था। वह कह रहा था कि लॉक डाउन के कारण 4 महीने उसकी दुकान बंद रही थी और अब खुली हुई है तो धंधा केवल 20 प्रतिशत ही रह गया है, क्योंकि दिल्ली में खरीदारी करने आने वालों में कमी आई है। यह सिर्फ उसका ही नहीं बल्कि अपने कटनी में भी यही हाल लोगों द्वारा बताया जाता है। माधवनगर में जनरल स्टोर चलाने वाले एक दुकानदार बताते हैं कि गर्मी के सीजन को देखते हुए पहले ही काफी मात्रा में सामान मंगा लिया था लेकिन गर्मी लॉकडाउन में ही बीत गई और अब बहुत जरूरी वस्तु की जरूरत होने पर लेने लोग आते हैं, यही कपड़े सहित अन्य वस्तुओं के बाजार का हाल जानकारों द्वारा बताया जाता है। बताते हैं कि लोगों की खरीदारी करने की क्षमता में कमी आई है सिर्फ किराना, सब्जी और अति आवश्यक वस्तुएं ही खरीदी जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक आने वाले समय में कृषि क्षेत्र में ही कुछ प्रतिशत रोजगार और उत्पन्न हो सकता है लेकिन वह भी इतना नहीं जितना कोरोना के कारण चलते आई कमी बताई जा

यात्री बसों के संचालन हेतु व्यवस्था एवं मॉनीटरिंग के लिये अधिकारी, कर्मचारी नियुक्त

  कटनी -  कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुपालन में प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से कटनी जिला मुख्यालय में संचालित मुख्य बस स्टेण्ड में यात्री बसों के संचालन हेतु प्रतिदिन की व्यवस्था एवं मॉनीटरिंग के लिये राजस्व अधिकारियों के साथ ही तीन पालियों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। समस्त पालियों में दल अनुविभागीय अधिकारी के दिशा-निर्देशन में दिये गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिसमें जिले में यात्री बसों का संचालन पूर्ण क्षमता के साथ सामान्य रुप से किये जाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने ,   कोविड- 19  के संदर्भ में सैनीटाईजर तथा मास्क का इस्तेमाल सुनिश्चत करने तथा निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन की जानकारी जिलास्तरीय कन्ट्रोल रुम में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।              इस संबंध में जारी आदेशानुसार प्रातः  7 बजे से दोपहर  3  बजे तक तहसीलदार मुनौव्वर खान सहित परियोजना निदेशक बाल श्रम परियोजना कटनी रुपल परौहा ,  नगर निगम से राकेश रजक ,  एएनएम जी 0 के 0  शुक्ला ,  जनशिक्षक दिलीप कुमार द्विवेदी औ

कटनी बायपास 20 किमी फोरलेन का शिलान्यास, 24 महीने में पूरा होगा निर्माण

  कटनी -  केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं सूक्ष्म ,   लघु एवं मध्यम उद्यम नितिन गड़करी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश राज्य में  11  हजार  427  करोड़ रुपये लागत की  1361  किमी लंबाई की  45  सड़क परियोजनाओं का ई-लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ,   थावरचन्द्र गहलोत ,   राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ,   फग्गन सिंह कुलस्ते ,   जनरल बी 0 के 0  सिंह ,   मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सहित मध्यप्रदेश के सांसद एवं विधायकगण भी उपस्थित रहे। शिलान्यास और ई-लोकार्पण कार्यक्रम को एनआईसी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालयों में स्थानीय विधायक ,   जनप्रतिनिधि और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने सीधा प्रसारण के जरिये देखा। कटनी कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेन्स कक्ष में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,   विधायक संदीप जायसवाल ,   प्रणय प्रभात पाण्डे सहित राजमार्ग के अधिकारी उपस्थित रहे।              राष्ट्

पुलिसकर्मियों के लिये अधिक से अधिक आवास निर्माण की पहल करें - मंत्री डॉ मिश्रा

  कटनी।  गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में गृह विभाग की समीक्षा करते हुए पुलिस महानिदेशक  विवेक जौहरी को प्रदेश में अधिकतम पुलिस आवास निर्माण के लिये पहल करने के निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा के दौरान सभी जिला मुख्यालयों पर महिला पुलिस थाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। बैठक में अपराध अनुसंधान और योजना शाखाओं की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  अन्वेष मंगलम भी मौजूद रहे। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांस्टेबल पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण इकाई हैं, जिन्हें जिलों में पदस्थापना के दौरान आवास समस्या का सामना करना पड़ता है। उनकी आवास समस्या के निराकरण के लिये मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन को पुलिस विभाग के लिये अधिकतम आवास का निर्माण करना चाहिये, जिससे वे अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन कर सकें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस आवास निर्माण के लिये प्रस्ताव शासन स्तर पर विचाराधीन है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने निर्देशित किया कि प्रकरण में उचित कार्यवाही के लिये नियमानुसार सभी पुख्ता कदम उठाये जायें। बैठक में अपराध अनुसंधान शाखा क

31 मार्च के पूर्व कराना होगा उद्योगों को उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

  कटनी -  औद्योगिक इकाईयों को  31 मार्च  2021  के पूर्व उद्यम पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। इसके साथ ही पूर्व से पंजीकृत औद्योगिक इकाईयों को भी इस पोर्टल पर ही पंजीयन रिन्यूवल कराने के लिये आवेदन करना होगा। इस आशय के निर्देश सोमवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला उद्योग संवर्धन समिति की बैठक में दिये गये। इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र अजय श्रीवास्तव ,   सहायक श्रम पदाधिकारी एम 0 के 0  गौतम ,   जिला रोजगार अधिकारी डी 0 के 0  पासी ,   मण्डी सचिव पीयूष शर्मा ,   मध्यप्रदेश लघु उद्योग संघ के सचिव सुधीर मिश्रा ,   लघु उद्योग भारती अरुण सोनी ,   जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष मनीष गेई ,   औद्योगिक क्षेत्र लमतरा के संजय अग्रवाल ,   अरविन्द सहित अन्य संबंधित औद्योगिक संगठन व अधिकारी भी उपस्थित थे।              जिलास्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णयों के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी ली। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र बरगवां में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या को लेकर आवश्यक सुझाव औद्योगिक संगठनों द्वारा दिये गये। कलेक्टर ने दिये गये सुझावो

माधवनगर के चारों वार्डों से निगम चुनाव में अच्छे और योग्य को प्रतिनिधि चुन भेजना है

  कटनी। (मुरली पृथ्यानी) उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर के अंतर्गत आने वाले नगर निगम के चारों वार्ड सामान्य हैं। इसलिए स्वाभाविक तौर पर सामान्य वर्ग के नेताओं में यहां से चुनाव लड़ने की अग्रिम तैयारियां होती देखी जा सकती हैं हालांकि अभी ज्यादातर नेता इस बात पर निर्भर हैं कि जिस राजनीतिक दल से वह जुड़े हैं वह दल किसे उम्मीदवार बनाता है। जैसे ही चुनाव घोषित होंगे और उम्मीदवार तय होंगे इसके बाद निर्दलीय लड़ने वाले चेहरे भी सामने आ जाएंगे। यह तो बात हुई उम्मीदवारी और चुनाव लड़ने की इच्छा की लेकिन मुद्दा है वार्डो का पिछड़ापन दूर करने का, तो जैसा कि स्वाभाविक है हर कोई यही दावा करेगा कि वह पूरा समर्पण रखेगा आम जनता के प्रति लेकिन ज्यादातर यही देखा जाता रहा है कि वह जिस दल से जीता हुआ रहता है उसी दल के नेताओं के क्षेत्र में ही विकास कार्य कराता रह जाता है और बाकी आम जनता को सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिलता रहता है। कुछ ही ऐसे होंगे जो सभी जगह एक समान विकास कार्य करा पाते हैं। अंधेरी कीचड़ से सनी हुई गालियां, नाली का अभाव, पीने के पानी जैसी अनेक बुनियादी सुविधाएं हैं जिनके लिए पूर्ण समर्पित नेताओं की जरूरत हैं

खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिये दल गठित

  कटनी -  जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिये  30 अगस्त तक सघन अभियान चलाया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुक्रम में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने अनुविभाग स्तर पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में दल गठित किये हैं। इसके साथ ही संबंधित अनुविभाग अन्तर्गत तहसीलदार ,   नायब तहसीलदार ,   खनि निरीक्षकों ,   पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ,   उप वनमण्डलाधिकारी/वन परिक्षेत्र अधिकारी तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित संबंधित अमले को इस दल में रखा गया है।              कलेक्टर ने अनुविभाग स्तर पर गठित दल के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को इस दल का प्रभारी नियुक्त करते हुये जांच दल से समन्वय स्थापित कर जांच कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही की गई कार्यवाही के संबंध में प्रत्येक दिवस निर्धारित प्रारुप में की गई कार्यवाही से अवगत करायेंगे। जांच दल कटनी जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यवाही कर सकेंगे। अवैध उत्खनन ,  परिवहन एवं भण्डारण में संलिप्त वाहनों को जप्त कर निकटतम पुलिस थाना या तहसील परि

30 अगस्त तक पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर योजना के प्रकरणों में स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण करें- कलेक्टर

  कटनी   -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने नगरीय निकाय द्वारा संचालित पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेन्डर योजना में बैंकों में प्रस्तुत लक्ष्यानुसार प्रकरणों में ऋण स्वीकृति की कार्यवाही अनिवार्य रुप से  30 अगस्त तक पूरी कर लेने के निर्देश दिये हैं। जिलास्तरीय बैंकों की परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति में बैंक सहायित शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ,   महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव ,   जिला प्रबंधक नाबार्ड एम 0  धनेश ,   जिला संयोजक आदिम जाति सरिता नायक ,   उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ 0 आर 0 के 0  सिंह ,   परियोजना अधिकारी डूडा अभय मिश्रा ,   प्रभारी आयुक्त नगर निगम अशफाक कुरैशी ,   एलडीएम सहित बैंक शाखा प्रमुख और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।              जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में जून  2020  तिमाही तक जमा साख अनुपात की समीक्षा की गई। सीडी रेशियों  47  प्रतिशत होने पर इसे बढ़ाने पर जोर दिया गया है। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं एवं पीएम स्वनिधि आत्म निर्भर योजना की समीक्षा के दौरान योजना अन्त

मरम्मत होने तक बरतें सभी सुरक्षात्मक सावधानियां

  कटनी -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने गुरुवार को कटनी शहडोल मार्ग पर बारिश के कारण लमतरा फाटक के ओव्हर ब्रिज की सड़क की क्षतिग्रस्त हुई साईडवॉल का सेतु निगम ,   प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सेतु निगम और पुलिस के अधिकारियों को साईडवॉल की मरम्मत होने तक यातायात संबंधी सभी सुरक्षात्मक सावधानियों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम बलबीर रमन ,   तहसीलदार मुनौव्वर खान ,   टीआई कुठला थाना विपिन सिंह एवं सेतु निगम ,   लोक निर्माण विभाग जबलपुर के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।              राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक  43  पर लमतरा बायपास रेल्वे ओव्हर ब्रिज के एप्रोच रोड में एक तरफ की साईडवॉल गतदिवस बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद से सभी सुरक्षात्मक प्रबंधों के बाद सड़क के एकांगी मार्ग से यातायात जारी कराया गया है। कलेक्टर ने ओव्हर ब्रिज के पास मार्ग की दोनों साईडवॉल का निरीक्षण किया। क्षतिग्रस्त साईडवॉल की मरम्मत और अर्थफिलिंग का कार्य तेजी से जारी है। सेतु निगम के महाप्रबंधक श्री जैन ने बताया कि सेतु निर्माण विशेषज्ञ

अंग्रेजी शराब दुकानों पर बिक्री दर का प्रदर्शन अनिवार्य

  कटनी -  आबकारी आयुक्त द्वारा आदेश जारी कर लायसेंसी विदेशी मदिरा दुकानों पर विक्रय दर अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये है। उन्होंने समस्त सहायक आबकारी आयुक्त एवं जिला अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश की समस्त देशी मदिरा दुकानों पर विक्रय दरों के प्रदर्शन का प्रावधान है। इसी प्रकार विदेशी मदिरा दुकानों पर भी ब्राण्डवार एवं लेबिलवार मदिरा के विक्रय दरों का प्रदर्शन अनिवार्य रूप से किया जाये। दुकान के बाहर बोर्ड पर स्पष्ट रूप से पठनीय विक्रय दरों का प्रदर्शन किया जाये। यह बोर्ड सार्वजनिक रूप से दिखाई दे। इसकी व्यवस्था  3  दिवस के अंदर सुनिश्चित की जाये। लायसेंसी मदिरा दुकानों से विक्रय दरों के प्रदर्शन के उपरांत ही मदिरा विक्रय हो अन्यथा संबंधित लायसेंसी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

इस बार कटनी है स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देश के शहरों की रैकिंग में 24 वें स्थान पर

कटनी। देशभर में हुये शहरों के स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में कटनी शहर देश के शहरों की रैंकिंग में 24 वें स्थान पर रहा है। मध्यप्रदेश के शहरों में से कटनी शहर 8वें पायदान पर है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वर्ष 2018 के स्वच्छ सर्वेक्षण में कटनी शहर का स्थान 111 वां, वर्ष 2019 के स्वच्छ सर्वेक्षण में कटनी शहर का स्थान देशभर के शहरों में 97 वां रहा है। कटनी शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्तरोत्तर प्रगति करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में 24 वे स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहा है। गौरतलब है कि कटनी कलेक्टर शशिभूषण सिंह के नगर निगम में प्रशासक नियुक्त होने के बाद कई नवाचार किए गए हैं जिसमें मुख्य मार्ग पर रेलिंग का कार्य, बीच में हरियाली स्थापित करना, शांतिनगर चौराहे का सौन्दरीयकरण कार्य जो अभी प्रगति पर है, बर्तन बैंक की स्थापना आदि भी कार्य हैं।

माधवनगर पुलिस ने दो युवकों से एक देसी कट्टा और धारदार चाकू किया बरामद

  कटनी। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में गुंडे व आदतन अपराधियों की गतिविधियों में अंकुश लगाने निर्देशित किया है। 19 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर माधवनगर पुलिस ने पूरन सिंह ठाकुर निवासी संजय नगर के पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है और मोहित धामेचा निवासी रॉबर्ट लाईन से एक लोहे का धारदार चाकू जप्त कर दोनों आरोपियों पर 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में माधवनगर थाना प्रभारी संदीप अयाची, उपनि के के पटेल, सउनि धनंजय पांडे, आरक्षक वीरेंद्र सिंह व अनिल सिंह की भूमिका रही है।

त्यौहार के मौके पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश

  कटनी  -  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह ने सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को उनके अनुभाग क्षेत्र में कोविड- 19  के हालात एवं परिस्थितियों को देखते हुये आगामी त्यौहारों के अवसर पर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के आदेश दिये हैं। उन्होने विशेष रुप से गणेशोत्सव और मोहर्रम के अवसर पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी भी अपने स्तर से लगाने के निर्देश दिये हैं।              कोविड- 19  के हालात एवं बचाव की परिस्थितियों के मद्धेनजर  24  जुलाई को जिला पंचायत में शांति समिति की बैठक में आगामी त्यौहारों को मनाने के संबंध में निर्णय लिये गये हैं कि  22  अगस्त गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हो रहे गणेशोत्सव के दौरान कोविड- 19  वैश्विक महामारी के संक्रमण और हालात को देखते हुये इस वर्ष गणेश पण्डाल ,  झांकियां एवं बड़ी मूर्तियां सार्वजनिक रुप से स्थापित नहीं की जायेंगी। सभी नागरिक अपने-अपने घरों में छोटी गणेश मूर्तियां स्थापित कर पूजन-अर्चन कर सकेंगे और  31  अगस्त को गणेश विसर्जन के दिन घरों में ही मूर्तियों का विसर्जन करेंगे। इसी प्रकार  30 अगस्त को होने वाले मोहर्रम पर्व के संबंध में निर्णय लिये