Skip to main content

30 अगस्त तक पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर योजना के प्रकरणों में स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण करें- कलेक्टर

 

कटनी  - कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने नगरीय निकाय द्वारा संचालित पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेन्डर योजना में बैंकों में प्रस्तुत लक्ष्यानुसार प्रकरणों में ऋण स्वीकृति की कार्यवाही अनिवार्य रुप से 30अगस्त तक पूरी कर लेने के निर्देश दिये हैं। जिलास्तरीय बैंकों की परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति में बैंक सहायित शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक नाबार्ड एम0 धनेश, जिला संयोजक आदिम जाति सरिता नायक, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ0आर0के0 सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा अभय मिश्रा, प्रभारी आयुक्त नगर निगम अशफाक कुरैशी, एलडीएम सहित बैंक शाखा प्रमुख और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

            जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में जून 2020 तिमाही तक जमा साख अनुपात की समीक्षा की गई। सीडी रेशियों 47 प्रतिशत होने पर इसे बढ़ाने पर जोर दिया गया है। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं एवं पीएम स्वनिधि आत्म निर्भर योजना की समीक्षा के दौरान योजना अन्तर्गत विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित प्रकरणों में लक्ष्यानुसार स्वीकृति की कार्यवाही 30अगस्त तक पूरी करने के निर्देश दिये गये। प्रभारी आयुक्त नगर निगम ने बताया कि पीएम स्वनिधि आत्म निर्भर स्ट्रीट वेण्डर योजना में अब तक 4250प्रकरण बैंकों को भेजे गये हैं। जिनमें से 697प्रकरणों में ही स्वीकृति दी गई है। मध्यप्रदेश आजीविका मिशन के अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 1296के विरुद्ध अब तक 137 प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किये गये हैं। पशु पालन विभाग की आचार्य विद्या सागर योजना में लक्ष्य 10 के विरुद्ध 14 प्रकरण और बकरी इकाई स्थापना में 24 लक्ष्य के विरुद्ध 32 प्रकरण बैंकों में स्वीकृत हेतु भेजे गये हैं। पशुपालकों के केसीसी जारी करने जिले को 3हजार केसीसी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके लिये 1391 फॉर्म भरकर बैंकों में जमा किये गये हैं। जिनमें 931 फॉर्म कार्यवाही में हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने पशुपालकों के केसीसी हेतु बैंकों में प्रस्तुत आवेदनों का परीक्षण कर अधिकाधिक पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड जारी करने के निर्देश दिये। उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ0 आर0के0 सिंह ने बताया कि केसीसी में पशु बीमापशु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और भूमि धारक होना पात्रता शर्तों में शामिल नहीं है। केसीसी में 1 लाख 60 हजार रुपये की लिमिट तक किसी भी प्रकार की प्रतिभूति जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

            सहायक संचालक मत्स्य ने बताया कि जिले में फिशर मैन क्रेडिट कार्ड के लिये 428 का लक्ष्य मिला है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पशुपालकों,किसानों और मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड जारी करना शासन की प्राथमिकता का विषय है। एक सप्ताह के भीतर बैंकों को प्रस्तुत प्रकरणों में केसीसी जारी करने की कार्यवाही पूरी कर लें।

            महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में एक क्रॉप और एक जिला के तहत कृषि में धान और हॉर्टीकल्चर में टमाटर फसलों को चुना गया है। इन दोनों फसलों के वेल्यूएडीशन और खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को बैंकर्स प्राथमिकता देकर बढ़ावा दें। उन्होने बताया कि कटनी विकासखण्ड में आलूटमाटरस्वीटकॉर्न और सब्जियों के एक साथ प्रसंस्करण प्रोजेक्ट की तैयारी चल रही है। वहीं बहोरीबंद में चावल के पोहा,मुरमुरा एवं अन्य उत्पाद को बनाने छोटी-छोटी इकाईयों को स्थाापित कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके अलावा स्वसहायता समूहों के माध्यम से पोटेटो चिप्सटोमेटो प्यूरीऔर कैचअप की इकाईयां भी लघु सूक्ष्म उद्यम के तौर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के परिदृश्य में औद्योगिक स्थापना के अनुकूल चिन्हांकित फसलों के वैल्यूएडीशन और छोटी-छोटी इकाईयों की स्थापना पर बैंकर्स सहयोग करें।

            कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभागों और बैंकों के सहयोग से शासन की विभिन्न योजनाओं में हुये अच्छे कार्यों को भी प्रेजेन्ट करें। किसी भी क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार से दूसरे अन्य हितग्राहियों को भी प्रेरणा मिलती है।

Comments

Popular posts from this blog

बाबा माधवशाह चिकित्सालय में तीन दिवसीय विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन, 1100 से अधिक जनों ने कराए रजिस्ट्रेशन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) परम श्रद्धेय हरिराया सतगुरु सांंई ईश्वरशाह साहिब जी के प्रेरणा एवं आशीर्वाद से बाबा माधवशाह चिकित्सालय में नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 13-9-2023 को किया गया। जिसका शुभारम्भ हाजिरां हुजूर सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के कर कमलों से हुआ। आपजी ने मानव समुदाय के लिए पावन संदेश मानव सेवा ही सच्चा धर्म है और सभी प्राणी एक हरेमाधव प्रभु का ही अंश हैं उसे कर्म का बोझ करने के लिए नित्य सत्कर्म, निष्काम परमार्थ सेवाएं करते रहना चाहिए। इस महान उपदेश पर चलकर सतगुरु साहिबान जी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से माधवनगर कटनी स्थित बाबा माधवशाह चिकित्सालय में जनकल्याण हेतु अनेक निःशुल्क शिविरों का आयोजन होता रहता है। जिसमें जनरल चैकअप से लेकर ऑपरेशन एवं दवाई वितरण आदि निःशुल्क रहते हैं। इसी क्रम में दिनांक 13 सितम्बर 2023 को हाजिरां हुजूर बाबाजी की दया मेहर से विशाल तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर का अयोजन किया गया, जिसमें दोपहर 1 बजे तक 750 से अधिक माताएं एवं 350 से अधिक भाई रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं व और भी रजिस्ट्रेशन होने हैं। रजिस्ट्रेशन के पश्चात् हुए चेकअप में चिकित्सकों की

माधवनगर में बिगड़ रही कानून व्यवस्था, मंगलवार की शाम हुई थी बीच सड़क मारपीट, नागरिकों दुकानदारों में निर्मित हो रहा भय का माहौल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर मुख्य मार्ग पर स्थित चावला चौक शनि चौक के दुकानदार रहवासी पुलिस की गश्त न होने और देर रात तक खुली हुई अंडे की दुकानों से खासे परेशान हैं। बताया जाता है शराब खोरी कर आए दिन गाली गलौज देर रात तक होती रहती है जिससे न्यू सेंस पैदा होता है। मंगलवार की रात 7.30 बजे शनि चौक के पास एक दर्जन युवकों ने किसी बात को लेकर कुछ युवकों से मारपीट की तब दुकानों में खड़ी महिलाएं और रास्ते से गुजर रही महिलाएं सहम गईं और भय का माहौल रहवासी और दुकानदारों में व्याप्त हो गया। पहले इस क्षेत्र में शाम के समय जब अत्यधिक भीड़ भाड़ होती है तब पुलिस की नियमित गश्त होती थी और रात 11 बजे तक दुकानें बंद करा दी जाती थी लेकिन अब बताते हैं पुलिस की गश्त आदि न होने से माहौल बिगड़ता ही जा रहा है। क्षेत्र के रहवासियों और दुकानदारों ने यहां पुलिस की नियमित गश्त और कड़ाई की अपेक्षा की है।

विद्युत प्रदाय बंद रहने की सूचना

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  अधीक्षण अभियंता संचा-संधा वृत्त मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कटनी नें उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. शहर संभाग कटनी के अंतर्गत निम्नांकित  33   के.व्ही एवं  11   के. व्ही फीडरों का संधारण कार्य प्रातः  8   बजे से दोपहर  12   बजे तक किया जाना निर्धारित किया गया है। अतः उक्त अवधि में विद्युत प्रदाय बंद रखी जावेगी। आवश्यकता पडने पर समयावधि बढाई अथवा घटाई जा सकती है। आपनें उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।              अधीक्षण अभियंता द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार  4   मई को  11   के.व्ही डन फीडर का संधारण कार्य होने के कारण डन कॉलोनी ,  भट्टा मोहल्ला ,  एवं  11   के.व्ही फीडर से जुडे अन्य समस्त क्षेत्र में प्रातः  8   बजे से दोपहर  12   बजे तक प्रभावित होगें इस हेतु गणेश चौक शिकायत कक्ष के मोबाईल नंबर  9425807546   पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह  5   मई को  11   के.व्ही सिटी - 3   एवं सिटी - 6   फीडर मे संधारण कार्य की वजह से शांतिनगर ,  कुंदन दास स्कूल ,  माधव नगर

माधवनगर में दीपक नमकीन एवं धैर्य फूड प्रोडक्ट में खाद्य विभाग ने दी थी दबिश, प्रतिबंधित तेवड़ा दाल मिश्रित बेसन, काले रंग के पॉम ऑयल का उपयोग किया जाना पाया गया था, मिलावटखोरी को लेकर कार्यवाही का पूरा सत्य आम जन मानस के सामने आना चाहिए

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  खाद्य एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा समय समय पर विभिन्न स्थलों पर औचक जांच की जाती रही है और संबंधित फैक्ट्रियों आदि से सेम्पल लेकर प्रयोगशाला भेजे जातें हैं। तब विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही मीडिया की सुर्खियां बटोरती तो है लेकिन वह कार्यवाही किस अंजाम तक पहुँची यह आम जनता को पता ही नही चलती जबकि जिन खाद्य पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्यवाही हुई होती हैं वह आज भी चल रही होती हैं। पूर्व में ऐसी ही कार्यवाही हुई थी जिसमें खैबर लाईन माधवनगर में दीपक नमकीन एवं धैर्य फूड प्रोडक्ट में औचक रुप से दबिश दी गई थी जिसके बाद वहां तैयार की जा रही नमकीन, कच्चा माल एवं प्रयुक्त खाद्य तेल का नमूना लिया गया था। तब दीपक नमकीन में नमकीन बनाने के लिये चनादाल के साथ प्रतिबंधित तेवड़ा दाल मिश्रित बेसन का उपयोग पाया गया था व धैर्य फूड प्रोडक्ट में नमकीन बनाने के लिये काले रंग के पॉम ऑयल का उपयोग किया जाना पाया था। कारखानों में की गई कार्यवाही का फाईल फोटो सभी स्थानों से सेम्पल लेकर परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजे गए थे तब सहायक आपूर्ति अधिकारी ने ब

शांतिनगर शिक्षा समिति में राजू माखीजा पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शांतिनगर शिक्षा समिति की साधारण सभा की बैठक कुंदनदास विद्यालय में राजू माखीजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसका उपस्थित सदस्यों ने अनुमोदन किया। वर्तमान कार्यकारिणी का समय पूर्ण होने पर उसे भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव अधिकारी लक्ष्मीचंद डोडानी के निर्देशन में चुनाव संपन्न हुए। पूर्व अध्यक्ष राजू माखीजा पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, जिस पर सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की। समिति के सचिव ठाकुर दास रंगलानी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

मानव एकता दिवस - विशाल रक्त्त दान शिविर का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में किया गया, 113 यूनिट रक्त्त दान का हुआ संग्रह

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बाबा गुरुबचन सिंह जी महाराज के बलिदान दिवस 24 अप्रैल को निरंकारी मिशन मानव एकता दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाता आया है। इस दिन पिछले  44 वर्ष से मिशन द्वारा रक्त्त दान शिविर का आयोजन देश विदेश में किया जाता है। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज हमेशा कहा करते थे इंसान का रक्त्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं। इसी कड़ी मे विशाल रक्त्त दान शिविर का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया जिसमें 113 यूनिट रक्त्त दान  का संग्रह हुआ। इसके अलावा अनेक जनों को वापस भी लौटना पड़ा व सभी को मतदान के लिए भी प्रेरित किया गया।   इस अवसर पर संयोजक महात्मा राजकुमार हेमनानी, महात्मा नोतन दास केवलानी, शिक्षक शंकर भाषानी, प्रेम बत्रा, मनीष कलवानी व सेवादल के भाई बहनों सहित जिला अस्पताल से  सिविल सर्जन  डॉ यशवंत  वर्मा, डॉ सुनीता वर्मा, डॉ नरेंद्र झामनानी, डॉ मोहित श्रीवास्तव एवं ब्लड बैंक के कर्मचारियों की सहयोगात्मक उपस्थित रही।

जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 57 प्रत्याशी मैदान में, यह है सबके नाम

कटनी (  प्रबल सृष्टि ) -  जिले के सभी  4   विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न होनें वाले विधानसभा निर्वाचन हेतु नामांकन दाखिल किए अभ्यर्थियों हेतु गुरूवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि पर जिले की चारों विधानसभा के कुल  12   अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिया गया। इस प्रकार सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों से अब कुल  57   प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमायेंगे। इन चारो विधान सभा क्षेत्रों क्रमशः  91   बड़वारा , 92   विजयराघवगढ़ , 93   मुड़वारा और  94   बहारीबंद में मतदान  17   नवंबर को होना है।                रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा बताया कि  91-  बड़वारा विधानसभा क्षेत्र से कुल  9   अभ्यार्थियों द्वारा नामांकन किया गया जिसमें सभी अभ्यार्थियो का नामांकन सही पाया गया तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि तक एक अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लिया गया। शेष बचे  8   उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है- विजयराघवेन्द्र सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस ,  धीरेन्द्र बहादुर सिंह (धीरू) ,  भारतीय जनता पार्टी ,  सुरेश कम्युनिष्ट पार्टी ,  सुश्री कुन्ती कोल समाजवादी पार्टी ,  अरविंद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ,  जवाहर सिंह निर्द

माधवनगर इमलिया रोड के पास स्थित चिप्स कुरकुरे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर में इमलिया रोड पर स्थित नटराज धर्मकांटा के पास चिप्स कुरकुरे की फैक्ट्री नितिन ट्रेडर्स में आज शाम आग गई जिसने भयंकर रूप ले लिया और फेक्ट्री में मौजूद पूरा सामान जल कर खाक हो गया है। प्रबल सृष्टि द्वारा रिपोर्ट लिखे जाने तक आग तांडव मचाए हुए है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है। मौके पर भारी भीड़ है और अभी तक करीब 5 फायर ब्रिगेड आग बुझाने प्रयासरत हैं।

इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी के यहां स्टेट जीएसटी टीम ने की छापेमारी

कटनी । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुनानक वार्ड हीरागंज पेट्रोलपंप के पीछे स्थित आशीर्वाद इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर मंगलवार दोपहर स्टेट जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है। 10 सदस्यीय टीम ने गुरूनानक वार्ड स्थित शोरूम, पन्ना मोड़ स्थित गोदाम, हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर एक साथ छापेमारी की है। आवश्यक दस्तावेज जब्त करते हुए अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। बड़े कर अपवंचन की आशंका को लेकर यह छापेमारी की गई है। जानकारी के अनुसार राज्य वाणिज्य कर आयुक्त व स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर गणेश सिंह कंवर के निर्देशन पर बड़े कर अपवंचन की आशंका को लेकर गुरुनानक वार्ड में संचालित आशीर्वाद इलेक्ट्रॉनिक फर्म (टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, एसी, माइक्रोवेब, मोबाइल आदि विक्रेता) संचालक अनिल टहलरामानी के यहां मंगलवार को छापेमारी की है। राज्य कर अधिकारी आलोक मिश्रा के नेतृत्व में निरीक्षक लाल विनोद सिंह, ऋषभ चड्ढा, मधु केशरवानी, विवेक सिंघ बघेल, अनुराग शर्मा सहित कराधान सहायक कृष्ण कुमार सिंह आदि की टीम ने छापेमारी की। स्टेट जीएसटी की टीम ने गुरुनानक वार्ड पेट्रोल पंप के पीछे स्थित शोरूम, कुठला थाना क्षेत्र

पड़रवारा की नजूल भूमि पर अवैध अतिक्रमण जमींदोज, करीब एक करोड़ रूपये मूल्य की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर बुधवार को कटनी नगर के ग्राम पड़रवारा की नजूल भूमि पर किए गये अवैध कब्जे को जे.सी.बी. मशीन से अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया गया। ग्राम पड़रवारा पटवारी हल्का नंबर 44 के पुर्नवास सीट क्रमांक दो के नजूल भूमि प्लाट नंबर 292 के अंशभाग में बंगला लाइन माधवनगर निवासी पंकज आहूजा ने अवैध कब्जा कर रखा था। तहसीलदार न्यायालय कटनी नगर ने 10 जुलाई को इस अवैध अतिक्रमण को हटाने का आदेश प्रदान प्राप्त किया था। अतिक्रमण मुक्त की गई इस नजूल भूमि की अनुमानित बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रूपये है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार कटनी ग्रामीण चन्द्रपाल इनवाती, नजूल राजस्व निरीक्षक, पुलिस बल और नगर निगम का अमला मौजूद रहा।