Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

9 आदतन अपराधी किये गये जिला बदर

कटनी -   पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम  1990   की धारा  5( क)(ख) के अन्तर्गत जारी संबंधित अपराधियों के विरुद्ध जिला अदर के आदेश जारी किये गये हैं। इस संबंध में जारी किये गये आदेश के तहत  4   अपराधियों को एक वर्ष के लिये , 3   को  6   माह की अवधि तथा  2   को  3   माह की अवधि के लिये जिला बदर किया गया है।              इनमें गोपाल बाग नीरज टॉकीज के पास गायत्री नगर निवासी  38   वर्षीय अनावेदक मुकेश मिश्रा उर्फ बेटू पिता रमाशंकर मिश्रा ,  सनमुखदास गली वार्ड नंबर  6   निवासी अमन उर्फ गबरु ठाकुमर पिता सुरेश ठाकुर ,  आधारकाप निवासी  20   वर्षीय केतु उर्फ नीरज रजक पिता दीनदयाल रजक और थाना कोतवाली अंतर्गत रघुनाथ गंज पोस्ट ऑफिस गली निवासी इरफान अली उर्फ इरफान खान पिता माजिद अली उम्र  23   वर्ष को एक-एक वर्ष की अवधि के लिये जिला बदर के आदेश जारी किये गये हैं।              इसी प्रकार निवासी ग्राम उबरा थाना बरही रजनीकांत पिता जयप्रकाश मिश्रा उम्र  30   वर्ष ,  कैमारे अमरैयापार वार्ड नंबर  14   निवासी आरिफ खान उर्फ मानू खान और थाना कोतवा

ढीमरखेड़ा में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की माँग को लेकर एनएसयूआई ने दिया धरना, माँग पूरी होने पर धरना हुआ समाप्त

कटनी - बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह एवं एनएसयूआइ अध्यक्ष दिव्यांशू अंशु मिश्रा के मार्गदर्शन में गुरुवार को बड़वारा राष्ट्रीय छात्र संघ के द्वारा संगठन के बड़वारा विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में ढीमरखेड़ा महाविद्याल में परीक्षा केंद्र स्थापित करने को लेकर ढीमरखेड़ा तहसील कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं के साथ स्थानीय विधायक एवं संगठन के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।  बड़वारा कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के ढीमरखेड़ा शासकीय महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र सीहोरा में बना दिया गया है,जिसके चलते सैकड़ों छात्र-छात्राओं को लगभग 50 किलोमीटर का सफ़र तय करना पड़ता है।एनएसयूआइ द्वारा प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया गया है,अंततः आज उग्र प्रदर्शन के बाद माँगों को माना गया है।एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन छात्रों के हितों एवं अधिकारों के लिए हमेशा से लड़ते चला आ रहा है इसी क्रम मे

अनियमितता मिलने पर तीन मेडीकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिले के मेडीकल स्टोर्स का आकस्मिक निरीक्षण कर जांच की थी। निरीक्षण के दौरान तीन दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है।              औषधि निरीक्षक स्वप्निल सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देश पर जिले के मेडीकल स्टोर्स की जांच की गई। जांच में अनियमितता पाए जाने पर मेसर्स फार्मा हाउस हनुमानगंज कटनी का लाइसेंस  15   दिन के लिए ,  मेसर्स फार्मा केयर मालवीय गंज कटनी का लाइसेंस  6   दिनों के लिए और मेसर्स मोहित फार्मानिक माधवनगर कटनी का लाइसेंस  4   दिन के लिए निलंबित किया गया है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीनों दुकानों में दवाईयों के क्रय-विक्रय रिकॉर्ड नियमानुसार संधारित नहीं करना ,  सक्षम व्यक्ति की अनुपस्थिति में दवाईयों का विक्रय करना ,  कोल्ड स्टोरेज की औषधियों को उचित तापमान पर संधारित नहीं करना पाया गया था। निलंबन अवधि के दौरान दुकान संचालक दवाओं का क्रय विक्रय नहीं कर सकेंगे।

कटनी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम निर्माण कराने की सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की मांग

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -   खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर से सौजन्य भेंट कर कटनी जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाए जाने की मांग की। सांसद श्री शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि कटनी जिले में कटनी नगर पालिक निगम है तथा रेलवे का बड़ा जक्शन भी है। साथ ही कटनी खजुराहो लोकसभा क्षेत्र का बड़ा नगरीय क्षेत्र होने के साथ ही साथ देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी स्थित है।              इसके अलावा कटनी महाकौशल ,  बुन्देलखंड व बघेलखंड क्षेत्र का केन्द्र बिंदु भी है। इसलिए खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कटनी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जाना उपयुक्त होगा। इसके लिए यहां पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है। सांसद ने कहा कि कटनी में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बन जाने से इस क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं अंतर्राष्ट्रीय फलक पर उभर कर खेल की विभिन्न विधाओं में देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।

भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव - बालिकाओं की टीम ने जुम्बा, एयरोबिक्स, व्यायाम, नृत्य की संगीतबद्ध मनमोहक प्रस्तुति दी, तिरंगा लहराते धार्मिक उद्घोष के साथ सदभावना दौड़ में बच्चों, युवाओं ने की कदमताल

कटनी - ( प्रबल सृष्टि ) भगवान श्री झूलेलाल जी जन्मोत्सव चेटीचंड महोत्सव के अवसर पर दौड़ेगा माधवनगर- स्वस्थ रहेगा माधवनगर , सद्भावना दौड़ का आयोजन माधव नगर स्थित झूलेलाल मंदिर से प्रातः 6 बजे प्रारंभ हुआ l कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल सेवा मंडल के प्रतिनिधियों ने भगवान श्री झूलेलाल जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर ज्योत प्रज्वलित कर की l मंच पर माधव नगर  निधि ग्रुप की बालिकाओं की टीम ने जुम्बा और एयरोबिक्स व्यायाम नृत्य की संगीतबद्ध प्रस्तुति  मनमोहक ढंग से धार्मिक एवं देशभक्ति के गीतों की धुनों पर दी l तत्पश्चात झूलेलाल सेवा मंडल अध्यक्ष झम्मटमल ठारवानी ने हरी झंडी दिखाकर सद्भावना दौड़ को शुरुआत दी l भारत माता की जयकार के नारों के साथ तिरंगा लहराते हुए और जय झूलेलाल के धार्मिक उद्घोष के साथ धर्मध्वजा हाथ में लेकर ज़ब बालक बालिकाओं के साथ युवा बुजुर्गों ने सद्भावना दौड़ मार्ग पर कदमताल किया तो मार्ग के बीच नागरिकों ने स्वच्छ जल फलों का रस धावकों को देकर उनका स्टेमिना और उत्साह बढ़ाया l झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर पोस्ट ऑफिस रोड, चावला चौक, हरे माधव चौक, मेन बाजार, रोचामल चौक, कैरिन लाइन स

जिले के 23 हजार से अधिक हितग्राहियों ने किया गृहप्रवेश

कटनी (  प्रबल सृष्टि  )-  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रदेश के  5   लाख  21   हजार हितग्राहियों को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से गृहप्रवेश कराया। ग्राम जुहली में जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के वित्त ,  वाणिज्य कर ,  योजना ,  आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्यातिथ्य में आयोजित समारोह में जिले की सभी  407   ग्राम पंचायतों के  23   हजार  30   हितग्राहियों को भी प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्मित नए घर में उत्सवी माहौल में गृह प्रवेश कराया गया।              प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से हितग्राहियों को वर्चुअली संबोधित किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ,  बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय ,  जिला पंचायत प्रशासनिक समिति प्रधान ममता पटेल ,  जनपद पंचायत कटनी के प्रशासनिक समिति प्रधान शैलेष कन्हैया तिवारी ,  भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ,  जुहली पंचायत की प्रशासनिक समिति प्रधान कौशल्या मांझी ,  कलेक्टर प्रियंक

लखापतेरी में 20 हितग्राहियों को जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने सौंपे प्रधानमंत्री आवास

कटनी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 18 मार्च 2021 से 28 मार्च 2022 के मध्य निर्मित आवासों के गृह प्रवेश का कार्यक्रम त्यौहार के रूप में गृह प्रवेशम् कार्यक्रम  हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज कटनी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत लखापतेरी में नवनिर्मित 20 आवासों को विधिवत पूजन उपरांत उनके गृह स्वामियों को सौंपा गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गृह प्रवेशम कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। हितग्राहियों के मध्य प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया । जिसके बाद मुख्यातिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा द्वारा फीता काटकर इन नवनिर्मित आवासों को उनके हितग्राहियों को सौंपा गया। इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष कटनी मीना कश्यप, ग्राम सरपंच चांदनी कश्यप, अभिषेक कश्यप, आदेश खरया, सुनील विश्वकर्मा, ग्राम सचिव, पटवारी सहित हितग्राही संतराम कुशवाहा, अशोक, विष्णु काछी, विष्णु विश्वकर्मा, इंदिरादास बैरागी, मनदास बैरागी, धनीराम काछी, कालूराम, लटोरीलाल, गोपालदास केवट, विनोद काछी, जागेश्वर विश्वास, धर्मेंद्र मौर्य, द्वारका काछी, महादेव कुशवाहा, महादेव

जिला पत्रकार संघ के होली मिलन में उड़े सदभाव के रंग

कटनी। जिला पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह सोमवार को होटल उर्वशी में आयोजित किया गया। समारोह में अतिथि के रूप में जिला पत्रकार संघ के संस्थापक कृष्णकांत अग्निहोत्री भोलाबाबू, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सोनी ऋतुराज, नंदलाल सिंह, प्रियदर्शन गौर, यशभारत के संपादक आशीष सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी शर्मा, अश्विनी बडग़ैंया एवं वंदना तिवारी की उपस्थिति रही। समारोह के प्रारंभ में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विवेक शुक्ला, उपाध्यक्ष आशीष रैकवार, प्रवक्ता भवानी तिवारी, संजय गुप्ता, रोहित सेन सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता एवं स्वतंत्र पत्रकार अश्विनी बडग़ैंया ने होली पर्व की बधाई देते हुए समस्त पत्रकार साथियों से इसी तरह एकजुट रहने का आव्हान किया। वरिष्ठ पत्रकार प्रियदर्शन गौर ने कहा कि पत्रकार सुबह से लेकर शाम तक खबरों की खोज में लगे रहते हैं। उन्हें इतना भी समय नहीं मिलता कि वे इन पर्वों को अपने परिवार के साथ सेलीब्रेट कर सकें। काम के तनाव के बीच इस तरह के आयोजनों से उन्हें अपनी खुशी का इजहार का करने का

श्री झूलेलाल जन्मोत्सव - माधवनगर में 8 दिवसीय धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, 30 मार्च को मैराथन दौड़ का नवाचार

कटनी - ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर में भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव चेट्रीचंड्र पर्व बड़े ही भव्य तरीके से सम्पन्न कराने तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बार नवाचार के रूप में पहल करते हुए 30 मार्च को सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया गया है। आज बाबा नारायण शाह वार्ड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल सेवा मंडल के अध्यक्ष झम्मटमल ठारवानी ने एक प्रेस वार्ता में विंभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को वर्णित किया। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल कोरोना के कारण लोग घरों से नही निकल पा रहे थे। इसको ध्यान में रख इस बार मैराथन दौड़ का नवाचार किया गया है जिससे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य का विकास हो सके। यह सदभावना दौड़ सुबह 6 बजे मंदिर प्रांगण से शुरू होकर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर जाकर समाप्त होगी जिसमे सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकेंगे। मंडल अध्यक्ष श्री ठारवानी ने जानकारी देते हुए बताता कि पिछले 2 साल कोरोना काल के बाद इस बार श्री झूलेलाल मंदिर में आठ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।  दिनांक 26, 27 एवं 28 एवं 29 मार्च को विशाल प्रभातफ

जेल बंदियों में कानून के प्रति जागरूकता जगाने, योजनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से जिला जेल कटनी में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष ,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्यामाचरण उपाध्याय की उपस्थिति में एवं जिला न्यायाधीश/सचिव ,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार नोटिया के दिशा-निर्देशन में शनिवार  26  मार्च को जेल में निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी जांच कराये जाने ,  कानूनी सेवाएं एवं सुविधाएं प्रदान करने ,  बंदियों को कानून के प्रति जागरूकता एवं उनके हितार्थ संचालित योजनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से जिला जेल कटनी में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। उक्त विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्यामाचरण उपाध्याय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष ,  दिनेश कुमार नोटिया सचिव ,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी ,  आशुतोष मिश्र जिला न्यायाधीश ,  अग्नीन्ध्र द्विवेदी प्रभारी सी.जे.एम. कटनी एवं श्रीमती लीना कोष्टा जेल अधीक्षक तथा जेलर समता तिवारी और पैनल अधिवक्ता मीना सिंह बघेल एवं पैरालीगल वालेटियर्स आराधना तिवारी ,  मनीषा प्यासी ,  रवि नामदेव

29 मार्च को जिले की 407 ग्राम पंचायतों में होगा पीएम आवास ग्रामीण के हितग्राहियों का गृहप्रवेश

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-   29  मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराया जाएगा। जिले की जनपद पंचायतों की  407  ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को उत्सवी माहौल में गृह प्रवेश कराया जाएगा। गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन ग्राम ,  जनपद व जिला स्तर पर किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण होगा। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले की  407  ग्राम पंचायतों में गृहप्रवेश कार्यक्रम को लेकर एक-एक एक नोडल अधिकारी और उनके सहयोगी कर्मचारी के रूप में सचिव व रोजगार सहायक की ड्यूटी लगाई है ,  जो गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए चयनित स्थल पर उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए गृह प्रवेश कार्यक्रम ,  प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री  के वर्चुअल उद्बोधन के बाद हितग्राहियों को स्थानीय परंपराओं के अनुसार गृह प्रवेश कराएंगें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों से एक-एक पौधा रोपण कराने व उसकी सुरक्षा की व्यवस्था कराने के भी न

इस सरकार ने न सिर्फ प्रदेश को उबारा, बल्कि कोरोना जैसे संकट का सफलतापूर्वक मुकाबला भी किया - विधायक संदीप जायसवाल

कटनी। अपने चौथे कार्यकाल के दो वर्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने आयेजित पत्रकार वार्ता में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि   दो साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार जब सत्ता में आई थी, तो हमने कहा था कि यह सरकार प्रदेश को बचाने के लिए बनी है। इस सरकार ने न सिर्फ प्रदेश को उबारा, बल्कि कोरोना जैसे संकट का सफलतापूर्वक मुकाबला भी किया। बीते दो सालों में इस संवेदनशील सरकार ने चुनौतियों को अवसरों में बदला और सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय के साथ काम करते हुए प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ा रही है। ये बातें कटनी विधायक संदीप जायसवाल ने पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार को कोरोना संकट का सामना करना पड़ा। इस सरकार ने लगातार धैर्य के साथ काम करते हुए संकट का मुकाबला किया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक के साथ-साथ सामाजिक भूमिका का निर्वाह करते हुए पीड़ितों की सेव