Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2024

गुणवत्ता विहीन नाला की कवरिंग मिली तो भड़की महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, दोबारा कार्य कराए जाने के दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) इंदिरा गांधी वार्ड के शिवाजी नगर में चल रहे सी सी नाली निर्माण कार्य का जायजा लेने महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी स्थानीय पार्षद ओमप्रकाश बल्ली सोनी एवं कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा एवं इंजीनियर अश्वनी पांडे के साथ पहुंची थी। निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा को मौके पर ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए। जांच के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री शर्मा द्वारा सीसी नाली की सीसी नाली कवरिंग में गुणवत्ता की कमी बतायी गई। जांच के दौरान लापरवाही उजागर होने पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी भड़क उठीं और उन्होंने दोबारा निर्माण एजेंसी को नाली कवरिंग कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एमआईसी मेंबर लोक निर्माण विभाग डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, बीना बैनर्जी, शशिकांत तिवारी, सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, लव साहू, विनोद यादव, उप यंत्री अश्वनी पांडे, पवन श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।

विधायक श्री जायसवाल के मुख्य आतिथ्य मे शासकीय कन्या महाविद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - शासकीय कन्या महाविद्यालय गुलवारा कटनी में गुरूवार को वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना कर प्रारंभ की गई। वार्षिक स्नेह सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुड़वारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर अवि प्रसाद ने की। इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, जिलाध्यक्ष भाजपा दीपक सोनी टंडन, ईसी मेंबर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ संजय त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के निर्देशन में सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजन हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा अतिथियों का सम्मान प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह एवं पौधे से किया गया। डॉक्टर साधना जैन ने विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल के सम्मान पत्र का वाचन किया। मिसाल है कन्या कॉलेज का भवन - विधायक श्री जायसवाल विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल ने अपने उद्बोधन मे कहा कि  गुलवारा में बना कटनी का शा

जिले को करीब 75 करोड़ के विकास एवं निर्माण कार्यो की मिली सौगात

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -   विकसित भारत - विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा के तहत गुरूवार को कटनीवासियों को सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर एक साथ करीब 75 करोड़ रूपये की लागत वाले 311 निर्माण कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन की सौगात मिली। उत्सवी माहौल में आयोजित समारोह में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संबोधन के सीधे प्रसारण को देखा और सुना। मुड़वारा विधानसभा स्थित बस स्टैण्ड आडिटोरियम मे आयोजित जिला स्तरीय आयोजन में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति सूरी, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, पीताम्बर टोपनानी, कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रामरतन पायल, सुनील उपाध्याय, सुरेश सोनी सहित निगम पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी रही। विधायक संदीप जायसवाल ने अपने संबोधन मे विधानसभा क्षेत्र मे कराये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यो का श्रेय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को देते हुए कहा कि मुड़वारा

माधवनगर स्थित आतिशबाजी पटाखा अनुज्ञप्तिधारियों को विस्फोटक पदार्थ अन्यत्र सुरक्षित स्थल पर रखने के निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - अपर जिला मजिस्ट्रेट साधना परस्ते नें तहसील कटनी नगर एवं ग्रामीण में आशीष पोपटानी पिता खेमचंद ग्राम पडरवारा के खसरा नंबर 134/5 एवं टीकम दास तीर्थानी को प्रस्तावित ग्राम इमलिया के खसरा नंबर 9/2 में स्थित स्थल में रखे विस्फोटक सामग्री को रखे जाने हेतु सुरक्षित स्थान पर रखने हेतु निर्देशित किया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार विस्फोटक नियम 2008 के तहत कब्जे मे उपलब्ध विस्फोटक सामग्री को तत्काल प्रस्तावित स्थल पर पहुचानें के साथ ही प्रस्तावित स्थल पर 200 मीटर की परिधि पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के हथियार, लाईटर, माचिस, अस्त्र- शस्त्र, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, अग्नेय विस्फोटक पदार्थ आदि ले जाना पूर्णतः निषेघ रखने हेतु निर्देशित किया है। प्रस्तावित स्थल पर 24 घंटे एक सुरक्षा गार्ड तैनात रखने एवं विस्फोटक सामग्रियों को पहुंचाने वाले व्यय अनुज्ञप्तिधारी को स्वयं वहन करने तथा विस्फोटक सामग्री की संपूर्ण जवाबदारी अनुज्ञप्तिधारी की निर्धारित की है। अपर जिला कलेक्टर ने उक्त कार्यवाही अनुविभागीय दण्डाधिकारी कटनी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा प्रस

‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना का दूसरा चरण सम्पन्न हुआ, संत निरंकारी मिशन कटनी द्वारा रविवार सुबह 8 से 12 बजे तक यह अभियान खैबर लाईन तालाब माधवनगर व बड़वारा में चलाया गया

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण के आयोजन के तहत आज 25 फरवरी, 2024 को   संत निरंकारी मिशन कटनी द्वारा रविवार सुबह 8 से 12 बजे तक यह अभियान खैबर लाईन तालाब माधवनगर व बड़वारा में चलाया गया। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में यमुना छठ घाट, आई. टी. ओ. दिल्ली से अभियान का शुभारंभ हुआ। यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना है ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके । संयोजक महात्मा राजकुमार हेमनानी जानकारी देते हुए।  सभी चित्र खैबर लाइन तालाब माधवनगर के हैं जहां 500 से अधिक सेवादल व संगत के भाई बहनों ने अपना श्रमदान किया।