Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

अनिल ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, पॉजीटिव मरीज के लिये डोनेट किया प्लाज्मा

कटनी -    जिले के ब्लड डोनर्स वेलफेयर सोसायटी सदस्य अनिल बहलानी। इन्होने जहां खुद कोरोना के संक्रमण से ग्रसित होकर कोरोना को मात दी। वहीं अब वे कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में औरों को हौसला और मदद भी उपलब्ध करा रहे हैं। अनिल को जब पता चला कि चाण्डक हॉस्पिटल में एडमिट एक कोविड पॉजीटिव मरीज को प्लाज्मा की आवश्यकता है। तब वे बिना किसी भय के मरीज की मदद के लिये आगे आये। उन्होने अपना ए-पॉजीटिव ब्लड ग्रुप का प्लाज्मा संबंधित कोविड- 19  पॉजीटिव मरीज को देने का निश्चय किया। इस काम में आने वाली मुख्य समस्या जिले में प्लाज्मा निकालने की सुविधा उपलब्ध न होना थी। इसके बाद भी अनिल ने जबलपुर पहुंचकर वहां प्लाज्मा निकलवाकर संबंधित मरीज को दान किया है। अनिल के इस प्रयास से एक मरीज को कोरोना को हराने में मदद की है। यह हमारे जिले में समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन कर लोगों की मदद करने का उदाहरण है।

पूर्ण मनोयोग से कोविड पेशेन्ट्स के उपचार में जुटी हैं स्टाफ नर्स चांदनी

कटनी -   जिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के रुप में चांदनी बडगैंया जो निरंतर जिला चिकित्सालय में कोविड पॉजीटिव मरीजों की सेवा में तत्पर हैं। चांदनी ने बताया कि वे  25  मार्च  2020  से कोविड वार्ड में इंचार्ज कोविड का कार्य कर रहीं हैं। इस कार्य को चांदनी ने निष्ठापूर्वक सम्पादित करते हुऐ विगत एक वर्ष में  680  मरीजों को उपचार में अपना सहयोग प्रदान किया है। स्टाफ नर्स चांदनी बडगैंया वर्तमान में भी कोविड वार्ड में इंचार्ज के रूप में कार्य अपनी ड्यूटी पर उसी उत्साह और मनोबल के साथ कार्य में जुटी हुई हैं। चांदनी प्रतिदिन अपना कार्य लगभग  08-10  घंटे तक करती हैं। आकस्मिक ड्यूटी होने पर  24  घंटे ड्यूटी करते हुऐ मरीजों को समुचित उपचार एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा रही हैं।              चांदनी कहती हैं कि आपकी सेवा आपके उपचार में हम सभी चिकित्सा क्षेत्र के लोग तत्परता से लगे हुये हैं। आग्रह है कि आप भी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करें। कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर बिना डरे अपनी जांच करायें। मुझे यकीन है कि यह लड़ाई हम जरुर जीतेंगे।

कलेक्टर और एसपी ने माईक्रो कंटेनमेन्ट जोन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

कटनी । कोरोना  संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये जिला प्रशासन द्वारा अब  8  मई की सुबह  6  बजे तक के लिये कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। गुरुवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने संयुक्त रुप से शहर में बनाये गये माईक्रो कंटेनमेन्ट जोन का निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीयजनों को कोविड- 19  प्रोटोकॉल्स का पालन करने की समझाईश दी गई।               अपने विजिट की शुरुआत वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा माधवनगर गेट से की गई। इसके बाद सभी शांति नगर पहुंचे , जहां बनाये गये माईक्रो कंटेनमेन्ट जोन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही स्थानीय जनों को अनाउंसमेन्ट सिस्टम के माध्यम से समझाईश दी और बिना अत्यावश्यक कार्य के यहां-वहां घूमने पर की जाने वाली वैधानिक कार्यवाही के विषय में भी बताया।              इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि आपकी सुरक्षा के लिये ही प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसलिये आप लोग कोविड प्रोटोकॉल और कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करें। अनावश्यक घूमते पाये जाने वाले और बिना मास्क के घूमने वालों की सूची हम तैयार कर रहे हैं।              शा

कटनी के लिए 2 टैंकरो से 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बुधवार की रात्रि तक पहुंचेगी

प्रतीकात्मक चित्र कटनी -  प्राप्त जानकारी अनुसार  बुधवार  28  अप्रैल को  6  टैंकरों से  107  मीट्रिक टन ऑक्सीजन भोपाल पहुँची। नोडल अधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि इसीक्रम में कटनी के लिए  2  टैंकरो से  15  मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजी गई है। जो बुधवार की रात्रि तक कटनी जिले में पहुंचेगी।

विपदा में सहयोग के लिये फिर आगे आये विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन के लिए 25 लाख रुपये की सहायता राशि जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई

कटनी -  जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये शासन-प्रशासन कमर कस के काम कर रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन लेने के लिये व्यक्तिगत अपनी ओर से अपने निजी संस्थान से  25  लाख रुपये की सहायता राशि जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई है। यह राशि उन्होने जिला रेड क्रॉस सोसाईटी में जमा कराई है।              इस सहयोग के लिये कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने विधायक श्री पाठक का धन्यवाद ज्ञापित किया है। अपने धन्यवाद पत्र में उन्होने लिखा है कि जिला कटनी अंतर्गत कोविड के संक्रमण काल में आपकी फर्मों के माध्यम से जिला रेडक्रॉस सोसाईटी के खाते में  25  लाख रुपये की एक सहयोग राशि जमा कराई गई है। यह राशि कोरोना संक्रमण के संकट काल में लड़ने में सहयोग प्रदान करेगी।               गौरतलब है कि इसके पूर्व भी विधायक श्री पाठक द्वारा जिला अस्पताल में सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण के लिये अपनी ओर से  3  करोड़  50 लाख रुपये की राशि ,  विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल में भवन निर्माण के लिये  75  लाख रुपये की राशि ,  बरही सामुदाय

16 आयुष चिकित्सकों ने सोमवार को दी ज्वाईनिंग

कटनी -  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति में लिये गये निर्णय के तहत अस्थाई पदों की पूर्ति के लिये वॉक ईन इंटरव्यू के माध्यम से तीन माह की नियुक्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिसके परिपालन में इस प्रक्रिया के तहत पैरामेडिकल स्टाफ में आयुष चिकित्सक ,   दन्त रोग विशेषज्ञ ,   नर्स ,   फार्मासिस्ट के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया निर्धारित मापदण्डों के अनुसार करते हुये चयन किया जा चुका है।              इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने बताया कि पैरामेडिकल स्टाफ के चयन की प्रक्रिया के तहत  20  आयुष चिकित्सकों का चयन कर अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इसके साथ ही इस सूची में  3  आयुष चिकित्सकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इसी प्रकार  5  दन्त चिकित्सकों की अनंतिम चयन सूची भी जारी कर दी गई है। साथ ही  65  नर्स और  3  फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय के लिये भी चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इन चयनित पैरामेडिकल स्टाफ में से  16  आयुष चिकित्सकों के द्वारा सोमवार को अपनी जॉईनिंग भी दे दी गई है। वहीं

संजीवनी ओपीडी-घर बैठे स्वास्थ्य सेवायें पाने करें रजिस्ट्रेशन, जिले के नागरिकों से ई-संजीवनी सुविधा का लाभ लेने की अपील

कटनी  -  लॉकडाउन के चलते सामान्य लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं लेने में कई दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इसलिये विश फाउण्डेशन के तकनीकी सहयोग से ई-संजीवनी ओपीडी प्रारंभ की गई है। जिसके माध्यम से लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य सेवाएं चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार ई-संजीवनी के माध्यम से उपलब्ध होंगी। जिले के नागरिकों से ई-संजीवनी सुविधा का लाभ लेने की अपील की है।  https://esanjeevaniopd.in/Register  प्राप्त जानकारी अनुसार वेबसाईट पर नागरिक ऑनलाईन पंजीयन कर सकते हैं। इसके माध्यम से कोरोना के अलावा अन्य सभी बीमारियों के लिए डॉक्टर्स से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही ई-प्रिस्क्रिप्शन भी उपलब्ध कराई जायेगी। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा के लिये मरीज को सर्वप्रथम  www.esanjeevaniopd.in  पर  ‘ पेशेंट रजिस्टर ’   पर अपने मोबाईल नंबर की सहायता से पंजीकृत कर ओटीपी प्राप्त करना होगा। ओटीपी इण्टर करने के पश्चात  ‘ पेशेंट रजिस्टेशन एवं टोकन जनरेशन ’   में नाम ,  पता ,  आयु संबंधी जानकारी दर्ज करना होगी। यदि कोई रिपोर्ट/एक्स-रे आदि डाक्टर को बताना चाहते हैं तो उसे भी अपलोड करना होगा। यहॉ  ‘ ओके ’   करने के

सायना स्कूल में प्रारंभ हुआ 300 बैड क्षमता का सांसद कोविड केयर सेन्टर, हमारा प्रयास मध्यभारत के सबसे बेहतर सेन्टर के रुप में हो स्थापित - विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक

कटनी। -  जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर शासन-प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिये हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के लिये एक लिये एक अच्छी खबर है। जिले में कोविड- 19  पॉजीटिव पेशेन्सट्स के लिये  300  बिस्तर की क्षमता वाले सांसद कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ शनिवार को किया गया। यह कोविड केयर सेन्टर सायना इंटरनेशनल स्कूल में स्थापित किया गया है। इसके शुभारंभ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा वी.सी. के माध्यम से वर्चुअली शामिल हुये। वहीं पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने वीसी में सायना स्कूल से शामिल हुये।              विधायक श्री पाठक ने सांसद श्री शर्मा को सायना स्कूल में स्थापित किये गये कोविड केयर सेन्टर में मरीजों के लिये उपलब्ध कराई गई सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन भी किया गया। सायना स्कूल में स्थापित किये गये कोविड केयर सेन्टर में असिम्टोमेटिक कोविड- 19  पॉजीटिव पेशेन्ट्स को रखा जायेगा। यहां पर उन्ही पेशेन्ट्स को दाखिल किया

जनसमर्थन से विधायक संदीप जायसवाल ने उपलब्ध कराई व्हीलचेयर्स, दिव्यांचल में अतिरिक्त बैड की तैयारी के साथ शासकीय अस्पताल से सटे हुए अंजुमन स्कूल, जैन स्कूल, नगर निगम कम्युनिटी हॉल, पुरानी कचहरी में भी अतिरिक्त तैयारी पर विचार

कटनी -  कोविड- 19  महामारी का मुकाबला करने के लिये शासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा कमरकस कर परिस्थितियों का जनभागीदारी से डट कर सामना किया जा रहा है। इसी क्रम में नागरिको के स्वास्थ्य और उपचार के लिय विधायक संदीप जायसवाल द्वारा शासकीय जिला चिकित्सालय में  03  व्हीलचेयर  01  सेट कम्प्यूटर और दिव्यांचल कोविड सेंटर में  02  व्हीलचेयर वहां आने वाले गंभीर मरीजों और उपचाररत नागरिकों की सुविधा के लिये कटनी के वरिष्ट चिकित्सक डॉ 0 हरचंदनी एवं डॉ अमित साहू जी के सहयोग से उपलब्ध कराई।       विधायक श्री जायसवाल द्वारा आगे भी तत्परता से स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यकताओं की पूर्ति का भरोसा जताया गया है। साथ ही उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि इसी प्रकार जनसमर्थन से कटनी जल्द ही कोविड- 19  संक्रमण पर विजय प्राप्त करेगा। इस दौरान विधायक श्री जायसवाल ने दिव्यांचल कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उपचाररत् मरीजों के विषय में जाना और उनके परिजनों से भी बातचीत की। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।       विधायक श्री जायसवाल ने कहा है कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भी 25

जिला अस्पताल में 600 एलपीएम ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का सात दिनों में पूर्ण होगा सिविल वर्क, एमपीआरडीसी द्वारा इन्स्टॉल किया जायेगा प्लान्ट

कटनी -  कोरोना की इस आपदा के समय एक सुकून भरी खबर सामने आई है। जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता की दिशा में कार्य प्रारंभ किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता बेहतर ढंग से सुनिश्चित हो ,   इसके लिये जिला चिकित्सालय कटनी में  600  लीटर प्रति मिनिट ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट की स्वीकृति शासन द्वारा मिली है। इसके निर्माण का कार्य भी जिला अस्पताल परिसर में प्रारंभ हो चुका है। सब इंजीनियर एनएचएम अंजू बिसेन ने बताया कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट लगने के कार्य के लिये दो एजेन्सी नियुक्त की गई है। जिसमें सिविल वर्क के निर्माण कार्य के लिये एजेन्सी पीआईयू है। वहीं प्लान्ट इंस्टॉलेशन के कार्य के लिये एमपी आरडीसी को एजेन्सी बनाया गया है।              वर्तमान में जिला अस्पताल में सिविल कार्य के लिये नियुक्त की गई एजेन्सी पीआईयू द्वारा कार्य किया जा रहा है। आगामी  7  दिनों में सिविल वर्क का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। शेष प्लान्ट इंस्टॉलेशन का कार्य एमपी आरडीसी के द्वारा सिविल वर्क का कार्य पूरा होने के बाद प्रारंभ कर दिया जायेगा।              इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य

शमशानघाट/कब्रिस्तान की व्यवस्थाओं सहित बायोमेडिकल वेस्ट, शव वाहन तथा सेनेटाईजर की व्यवस्था हेतु निगमायुक्त नें सौपे दायित्व

कटनी -  मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेशानुसार कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति के परिपेक्ष्य में नगर पालिक निगम कटनी सीमान्तर्गत शमशानघाट/कबिस्तान या अन्य अंतिम संस्कार स्थलों में आवश्यक व्यवस्था करने ,   क्वारेंटीन केन्द्र ,   कंन्टेन्टमेंट जोन ,   शमशानघाट/कब्रिस्तान से निकालनें वाले बायोमेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन एवं निपटान करने ,   शवों के परिवहन की व्यवस्था करनें ,   सेनेटाईज करनें आदि के निर्देश प्रदान किये गए है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा निर्देशों के परिपालन इन व्यवस्थाओं के लिये कोरोना महामारी में नगरपालिक निगम कटनी सीमान्तर्गत शमशानघाट/ कब्रिस्तान या अन्य अंतिम संस्कार स्थलों में साफ-सफाई ,  दाह संस्कार/दफन कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराने के लिये प्रभारी अधिकारी महेन्द्र सिंह परिहार प्र.स्वा.अधिकारी को दायित्व सौपा गया है। कोरोना महामारी में नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत क्वारेंटीन केन्द्र ,  कंन्टेन्टमेंट जोन , शमशानघाट/कब्रिस्तान से निकालनें वाले बायोमेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन एवं निपटान की व्यवस्था का

जबलपुर से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने तहसीलदार कटनी प्रभारी अधिकारी नियुक्त

कटनी -  अपर कलेक्टर रोहित सिसोनिया ने आदेश जारी करते हुये रेमडेसिविर इंजेक्शन जबलपुर से लाने के लिये तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इस कार्य में उनके सहयोग के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को इस आदेश के तहत नियुक्त किया गया है। इस आदेश के तहत संबंधित टीम को निर्धारित प्रतिदिनि जबलपुर जिले रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर प्रभारी अधिकारी को जानकारी देने के लिये निर्देशित किया गया है। इस कार्य के लिये संबंधित अधिकारी पुलिस लाईन कटनी से आवश्यक बल प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन जबलपुर जिले से रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त होने की जानकारी प्रभारी अधिकारी अपने स्तर से अपर कलेक्टर कटनी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी को उपलब्ध करायेंगे।              जारी आदेश के तहत संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। जिसमें निर्धारित कार्य दिवस अनुसान अधिकारियों को जबलपुर से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने हेतु ड्यूटी लगाई गई है। इस आदेश के तहत सोमवार को प्रभारी तहसीलदार बरही सच्चिदानंद त्रिपाठी ,  मंगलवार को प्रभारी तहसीलदार रीठी राजेश पाण्डेय ,  बुधवार और गुरुवार को नायब

दिव्यांचल में 100 बैड क्षमता का कोविड केयर सेन्टर स्थापित, महालक्ष्मी अस्पताल और जीजी नर्सिंग होम भी कोविड हॉस्पिटल के रुप में अधिकृत

कटनी -  कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में एक और  100  सीटर केविड केयर सेन्टर दिव्यांचल मैरिज गार्डन में प्रारंभ किया गया है। जिसका निरीक्षण सोमवार को विधायक संदीप जायसवाल और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने किया। साथ ही सुव्यस्थित तौर पर व्यवस्थायें मुहैया कराने के निर्देश संबंधितों को दिये हैं। साथ ही विधायक श्री जायसवाल ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को बेहतर रखने की बात भी कही। उन्होने कहा कि यहां दाखिल होने वाले को कोई तकलीफ ना हो ,   यह भी सुनिश्चित करें। इस दौरान एसडीएम बलबीर रमन और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।              इसके साथ ही दो अन्य हॉस्पिटल्स को भी कोविड हॉस्पिटल के रुप में कार्य करने के लिये अधिकृत किया गया है। इसकी जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ 0  प्रदीप मुढि़या ने बताया कि महालक्ष्मी अस्पताल और जीजी नर्सिंग होम को कोविड अस्पताल के रुप में अधिकृत किया गया है। महालक्ष्मी अस्पताल में  15 बैड और जीजी नर्सिंग होम में  10  बैड की व्यवस्था कोविड मरीजों के लिये की गई है।

जैन समाज द्वारा उपलब्ध कराई गई 12 ऑक्सीजन मशीनें, पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन ने जिला अस्पताल को सौंपे 25 गद्दे

कटनी - कोरोना मरीजों को राहत देने जैन समाज ने सराहनीय पहल की है। गौशाला स्थित जैन धर्मशाला में जहाँ कोविड केयर सेंटर शुरू किया जा रहा है, वही आक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए आक्सीजन का प्रबंध भी समाज की ओर से किया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 ऑक्सीजन मशीन की पहली खेप कटनी पहुंच चुकी है। जैन समाज द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे इन 12 ऑक्सीजन मशीनों से मरीजों के इलाज में काफी राहत मिल सकेगी। इसके साथ ही पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन ने भी जिला अस्पताल को 25 गद्दे  सिविल सर्जन डॉ0 यशवंत वर्मा को सौंपे हैं। इस सहयोग से अस्पताल में भर्ती मरीजों को बैड उपलब्ध हो सकेगा।

ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की उपलब्धता की दिशा में व्यवस्थायें करें सुनिश्चित, आवश्यकता अनुसार कड़े निर्णय ले प्रशासन - सांसद वी डी शर्मा

कटनी -  गुरुवार को संकट प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा ने दिये। इस दौरान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ,   विधायक संदीप जासवाल ,   विधायक प्रणय प्रभात पाण्डे ,   कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी उपस्थित रहे।              बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कोविड- 19  के संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी। उन्होने वर्तमान में जिले में कोरोना की स्थिति ,  जिला अस्पताल की स्थिति ,  ऑक्सीजन की उपलब्धता ,  रेमडेसिविर , ट्रैकिंग ,  माईक्रो कन्टेन्टमेन्ट जोन ,  कोविड केयर सेन्टर ,  वेक्सीनेशन ,  कोरोना जांच व्यवस्था के विषय में बताया। साथ ही जिले में स्वास्थ्य विभाग के अमले में बढ़ोतरी करने के लिये पद्पूर्ति हेतु जारी की गई ओपन विज्ञप्ति की जानकारी भी दी।              सांसद श्री शर्मा ने जिले में बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश प्रशासन के अधिकारियों को

कोविड-19 पॉजीटिव मरीजों के उपचार के लिये बाबा माधवशाह हॉस्पिटल में अतिरिक्त 25 बैड की व्यवस्था

कटनी -  जिले में कोरोना के पॉजीटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। संक्रमित रोगियों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में कोविड- 19  के रोगियों के लिये  25 बैड की अतिरिक्त व्यवस्था बाबा माधवशाह हॉस्पिटल माधवनगर में की गई है। बाबा माधवशाह हॉस्पिटल में पूर्व में उपलब्ध  25  बैड संख्या को बढ़ाकर कुल  50  बैड की क्षमता उपलब्ध कराई गई है।

कोरोना जांच के लिये ऑनलाईन टोकन होंगे जारी, जांच कराने के लिये ऑनलाईन गूगल फॉर्म पर भरनी होगी जानकारी

कटनी -  कोरोना जांच केंद्र में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन के द्वारा ऑनलाइन टोकन जारी करने का निर्णय लिया गया है । इसके लिए एक गूगल फॉर्म तैयार किया गया है। जिसकी लिंक जिले की वेबसाइट  katni.nic.in  पर उपलब्ध है।  https://bit.ly/3tcgfwl  इस लिंक के माध्यम से जिन व्यक्तियों को कोरोना की जांच करानी है ,   उन्हें अपनी पूरी जानकारी भर कर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा।       जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस सौरव नामदेव ने बताया कि ,  पंजीयन के बाद जिला कमांड कंट्रोल रूम के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल कर समय की जानकारी संबंधित व्यक्तियों के उपलब्ध कराई जाएगी। कोरोना की जांच के समय आवेदन करने वाले लोगों को जिन्हें जिला कमांड कंट्रोल रूम से फोन आया होगा ,  उन्हें अपनी फोटो युक्त आईडी लेकर आनी होगी। फोटो युक्त आईडी में पंजीयन कराएं जाने वाले व्यक्ति का नाम स्पष्ट होना चाहिए। कोविड कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर  1075  है। साथ ही लेंड लाइन नम्बर  07622-220070, 07622-220071, 07622-220072, 07622-220073, 07622-220074  है।

कैमोर, विजयराघवगढ़, बरही क्षेत्र में सब्जी फल की होम डिलेवरी हेतु क्षेत्रों का आवंटन

कटनी  -  मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद कैमोर द्वारा कोरोना संक्रमण काल में आमजन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने हेतु पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए लॉकडाउन अवधि के दौरान सब्जी /फल की होम डिलेवरी हेतु क्षेत्रों का आवंटन किया है। जिसके आदेश सीएमओ कैमोर द्वारा जारी किये गये हैं। जारी आदेशानुसार वार्ड क्रमांक  01  एवं  2  में फल सब्जी के विक्रय हेतु कंछेदी बर्मन कैमोर  9165574405  तथा मनोज साहू मो.नं.  8358815191,  ववार्ड क्रमांक  03  एवं  04  हेतु सोनू केशवानी खलवारा बाजार मो.नं  9340731269,  वार्ड क्रमांक  05, 06  एवं  07  हेतु श्री विजय सिंह मो.नं  6264320853,  वार्ड क्रमांक  12  एवं  13  हेतु रेशू गुप्ता संडे मार्केट मो.न.  7000981497,  वार्ड क्रमांक  08,11  एवं  13  हेतु बलराम गुप्ता मो.नं.  7509661356,  वार्ड क्रमांक  08  एवं  13  रवि गुप्ता ,  वार्ड क्रमांक  09  अवध गुप्ता , वार्ड क्रमांक  10,11  एवं  12  हेतु राजू गुप्ता 9893529312,  वार्ड क्रमांक  14  एवं  15  निश्च्छल गुप्ता मो.नं.  9981636161, वार्ड क्रमांक  14  एवं  15  हे