Skip to main content

ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की उपलब्धता की दिशा में व्यवस्थायें करें सुनिश्चित, आवश्यकता अनुसार कड़े निर्णय ले प्रशासन - सांसद वी डी शर्मा


कटनी
- गुरुवार को संकट प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा ने दिये। इस दौरान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक संदीप जासवाल, विधायक प्रणय प्रभात पाण्डे, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी उपस्थित रहे।

            बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी। उन्होने वर्तमान में जिले में कोरोना की स्थितिजिला अस्पताल की स्थितिऑक्सीजन की उपलब्धतारेमडेसिविर,ट्रैकिंगमाईक्रो कन्टेन्टमेन्ट जोनकोविड केयर सेन्टरवेक्सीनेशनकोरोना जांच व्यवस्था के विषय में बताया। साथ ही जिले में स्वास्थ्य विभाग के अमले में बढ़ोतरी करने के लिये पद्पूर्ति हेतु जारी की गई ओपन विज्ञप्ति की जानकारी भी दी।


            सांसद श्री शर्मा ने जिले में बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश प्रशासन के अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि सतर्कता ही बचाव है। स्वास्थ्य रक्षा के लिये कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करायें। साथ ही आवश्यकता अनुसार कड़े निर्णय भी प्रशासन ले। आम जनमानस में इसके प्रति जनजागरुकता के लिये कार्य करें। मैं भी वॉलेन्टियर अभियान में पंजीकृत हुये वॉलेन्टियर्स का सहयोग लें। ग्राम रक्षा समितिमोहल्ला समिति को भी इस कार्य में जोड़ें। वॉलेन्टियर्स की सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।

            अस्थाई तौर पर पद्पूर्ति के लिये पैरामेडिकल कॉलेज से संपर्क करने के निर्देश भी सांसद श्री शर्मा ने दिये। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेन्टर्स जो बने हैंउनके अलावा अन्य सेन्टर्स की तैयारी के लिये भी व्यवस्थायें बनायें। वैकल्पिक व्यवस्था हमेंशा बनाकर रखें।

            कोविड सैम्पलिंग का कार्य निजी पैथॉलॉजी सेन्टर के माध्यम से कराये जाने की बात भी बैठक में हुई। जिस पर सांसद श्री शर्मा ने शासन द्वारा निर्धारित दर पर निजी लैब के माध्यम से कोविड-19सैम्पलिंग की व्यवस्था कराने की बात कही। उन्होने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि अधिक दाम पर कोई भी व्यक्ति या संस्था कोविड सैम्पलिंग न करेनिर्धारित दर पर ही सैम्पलिंग का कार्य हो।

            जिले में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की उपलब्धता का रिव्यू भी सांसद ने किया। उन्होने इस दिशा में व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने की बात कही। विभिन्न प्रदेशों से वापस आ रहे अप्रवासी मजदूरों के लिये एक अलग प्लानिंग तैयार कर उसके अनुसार कार्य करने के निर्देश सांसद ने दिये। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिये अलग सैटअप प्लान करें। उन्हें कहां उतारेंगेकैसे ले जायेंगेकहां रखेंगेयह सभी व्यवस्थायें पहले से प्लान कर लें।

            बैठक में उपस्थित विधायकगण द्वारा भी सुझाव दिये गये। जिन पर सुझावों के अनुसार कार्य करने के निर्देश सांसद श्री शर्मा ने प्रशासन को दिये। बैठक में पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तवभाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायलपूर्व अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानीनगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरेसीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़यासिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्माएसडीएम बलबीर रमनडिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी सहित संबंधित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

भारी और लगातार बारिश से माधवनगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र की दाल मिलों में भरा पानी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है। 

आदतन अपराधी करन बिहारी को माधवनगर पुलिस ने देशी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना माधवनगर पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी करन बिहारो को अवैध रूप से 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में हासिल हुई। देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तारी   25 मार्च 2025 के दिन में थाना माधवनगर की पुलिस टीम भ्रमण पर थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करण सिंह उर्फ बिहारी पिता स्व. रुपनारायण सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष नि. मानसरोवर कालोनी माधवनगर कटनी का कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घटना करने की नियत से घूम रहा है। जिस पर माधवनगर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर झिंझरी से करण बिहारी को 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 287/25 धारा- 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्...

सोशल मीडिया पर लाल-नीली बत्ती लगी बोलेरो वाहन के साथ केक काटने और हर्ष फायरिंग करने वाले वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोषियों को हिरासत में लिया है। यह वीडियो, जिसमें लाल-नीली बत्ती लगी बोलेरो वाहन (वाहन क्रमांक MP 21 TA 10 62) के बोनट पर केक काटते हुए और हर्ष फायरिंग करते हुए कुछ व्यक्तियों को दिखाया गया था, सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। इस घटना के कारण जनसामान्य में भ्रम का माहौल बन गया था। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन  ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और डीएसपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में, थाना माधव नगर प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर की टीम ने तुरंत जांच शुरू कर तत्काल कार्रवाई की। थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम जिसमें आरक्षक चंद्रेश, भानु प्रकाश पांडे, महेश चौधरी, अर्जुन सिंह और नंदन शामिल थे, ने तत्परता से कार्रवाई की। बोलेरो वाहन के चालक चंद्रशेखर यादव निवासी अमीरगंज, और उनके अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया ...

33 के. व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, 18 से 29 अक्टूबर तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक आपूर्ति रहेगी प्रभावित

कटनी (प्रबल सृष्टि) -   अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा) वृत्त मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने आम नागरिकों को सूचित किया है कि कटनी शहर संभाग अंतर्गत 33 के. व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य हेतु होने के कारण शुक्रवार 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। जिसके अंतर्गत 18 अक्टूबर को 11 के.व्ही सिटी-6, 19 अक्टूबर को 11 के.व्ही खिरहनी, 20 अक्टूबर को 11 के.व्ही बरगवां इंडस्ट्रियल, 22 अक्टूबर को 11 के.व्ही कछगवां फीडर, 23. अक्टूबर को 11 के.व्ही डन फीडर, 24 अक्टूबर को 11 के.व्ही एनकेजे फीडर, 26 अक्टूबर को 11 के. व्ही सायना फीडर, 27 अक्टूबर को 11 के.व्ही कलेक्ट्रेट, 28 अक्टूबर को 11 के.व्ही मानसरोवर एवं 29 अक्टूबर को 11 के.व्ही डन फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित विद्युत सप्लाई बाधित होने के दौरान साईं मंदिर के पीछे का क्षेत्र, पन्ना कोड, कुठला थाना पुरैनी, शिवाजी नगर, अहमदनगर, केडीसी कॉलेज, संत नगर, आधारकाप, रोशन नगर, सा...

थाना माधवनगर पुलिस की आईपीएल सट्टेबाजो पर कार्यवाही, 2 आरोपी गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियो को आईपीएल सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 02 टच मोबाईल, दो की पेड मोबाइल, एक केलकुलेटर, एक रजिस्टर, डाट पेन तथा 1100 रुपये कुल कीमती 35000 रूपये की बरामदगी की गई है। यह सफलता अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस को प्राप्त हुई है।  पहली गिरफ्तारी- जब सम्पूर्ण देश में आईपीएल क्रिकेट मैच देखने के मनोरंज में व्यस्थ है तब सटौरिये अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से आईपीएल पर सट्टा का खेल खिला रहे है और आईपीएल मैच की सरगर्मी के बीच माधवनगर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए उत्कृष्ट स्कूल के सामने वाले मैदान के अंदर माधवनगर से आरोपी हितेश जगवानी पिता स्व. मनोहर लाल जगवानी उम्र 37 साल निवासी एल.आई.जी. 32 हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माधवनगर को मोबाईल पर आनलाईन आईपीएल सट्टा खिलाते पाये जाने पर मोबाईल कीमती 23000 ...

विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक का मांगा इस्तीफा, भाजपा सरकार बनाए जांच कमेटी, सहारा जमीन बिक्री पर बिफरी युवा कांग्रेस, उग्र प्रदर्शन के दौरान वाटर चार्ज एवं गिरफ्तारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) हाल ही में भोपाल में कई बिल्डर्स के ठिकानों पर हुई आयकर टीम की छापेमारी से प्राप्त जानकारी के बाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने सहारा निवेशकों एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों के साथ कचहरी चौक कटनी में हाँथों में तख्ती एवं काले गुब्बारे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जैसे ही ज्ञापन देने एसडीएम दफ्तर की और बढ़े पुलिस ने वाटर चार्ज कर युवा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए अंशु मिश्रा ने बताया कि भाजपा के कटनी विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग एवं सहारा अधिकारियों की मिलीभगत से बिना ऑक्शन कराए सहारा इंडिया के हजारों करोड़ की जमीनों को औने पौने दाम पर अपने परिजनों के नाम पर खरीद डाली। उन्होंने भोपाल में 110 एकड़ ज़मीन, कटनी में 100 एकड़ ज़मीन एवं जबलपुर में 100 एकड़ ज़मीन बिना ऑक्शन प्रक्रिया कराए अपने परिजनों के नाम वर्ष 2022 में लगभग 90 करोड़ रुपये में ख़रीद डाली, इन जमीनों की वास्तविक क़ीमत लगभग 1000 करोड़ रुपये है, यह पैसा उन आम नि...

शहर संभाग अंतर्गत 33 के.व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य के दौरान प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति, 10 अगस्त से 18 अगस्त तक चलेगा रख -रखाव का कार्य

कटनी (प्रबल सृष्टि ) -  शहर संभाग अंतर्गत  33   के.व्ही एवं  11   के.व्ही लाइनों के रखरखाव का कार्य किया जाना है। रखरखाव कार्य के दौरान  10   अगस्त   से  18   अगस्त   तक प्रतिदिन प्रातः  10   बजे से  2   बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।       कार्यपालन अभियंता शहर ने बताया कि रखरखाव के कार्य के दौरान  10   अगस्त  2024   को  11   के.व्ही सिटी- 11, 11   के.व्ही गायत्री नगर , 33   के.व्ही पहरूआ फीडर , 11   अगस्त को  33/11   के.व्ही उपकेंद्र कटाए घाट , 11   के.व्ही औद्योगिक फीडर , 12   अगस्त को   11   के.व्ही औद्योगिक- 1   फीडर , 13   अगस्त को  11   के.व्ही सिटी- 3   फीडर , 14   अगस्त को  11   के.व्ही सिटी- 5   एवं सिटी- 6   फीडर , 15   अगस्त को  11   के.व्ही खिरहनी फीडर , 17   अगस्त को  33   के.व्ही पहरूआ फीडर एवं  18   अगस्...

माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए सड़क बना दी, पलट गया ट्रक, गंभीर हादसों को मिल रहा न्यौता

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए जो सड़क बना दी गई है उसमें बड़े ट्रक  उलट पलट जा रहे हैं जो गवाही दे रहें हैं कि सीवर लाईन बिछाने के बाद सिर्फ मिट्टी आदि भर कर ऊपर से समतल दिखाने का प्रयास किया गया है। आज सुबह माधवनगर क्षेत्र में माधवनगर स्टेशन रोड पर खैबर लाईन के पास ऐसे ही भरी गई सीवर लाईन के कारण एक ट्रक पलट गया जिससे पास चल रहे राहगीर तो बच गए लेकिन बड़ा हादसा भी हो सकता था । इसे लेकर नागरिक कहते हैं कि पूरे क्षेत्र में यही हाल है अब बरसात में पता चल रहा है कि सीवर लाईन के ऊपर सिर्फ मिट्टी भर दी गई है। अगर इनके ऊपर ठोस कार्य नही किया गया तो गंभीर हादसे हो सकते हैं। पिछले दिनों सीवर लाईन के गड्ढे में एक व्यक्ति की मृत्यु तक हो चुकी है कई ट्रक पलट चुके हैं फिर भी इसमें सुधार तो दिख ही नही रहा जिम्मेदारी के साथ इसे देखना चाहिए।

करनी बोल और सोच जब एक हो जाते हैं तब जीवन पूरण हो जाता है, जीवन बदलने के लिए किरदार बदलना होगा, किरदार बदलने के लिए करम बदलना होगा आदतें बदलनी होगी, अपने बोलों को अपनी सोच को बदलना होगा, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में जबलपुर से पधारीं बहन कनक नागपाल जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) जब एक-एक संत से नजर मिल रही थी तो मानों निरंकार के ही दर्शन हो रहे थे। मन में भाव आ रहा था कि करनी बोल और सोच जब एक हो जाते हैं तब जीवन पूरण हो जाता है तो उसी रूप में आप एक-एक संत जो बैठे हो एक-एक संत का जीवन पूरण है एक-एक गुरसिख पूरण है आप सबके भाव पूरण है। ये ज्ञान हमने ले लिया, ज्ञान का दीदार तो कर लिया इस निरंकार का दर्शन तो हमने कर लिया लेकिन क्या वो सिर्फ एक जानकारी रह गई ? क्या उस ज्ञान का उपयोग हम कर पा रहे हैं ? जिस तरह वो शब्द भी लिखे गए हैं कि भीखा भूखा को नहीं सबकी गठरी लाल गांठ खोल देखत नहीं इतवित भयो कंगाल कि इसने किसी की भी गठरी खाली नहीं छोड़ी है किसी को कंगाल नहीं रखा है सबकी गठरी में  ये ब्रह्म का ज्ञान  है अब देर सिर्फ वो गांठ खोल के उसको देखने की है, उसको  इस्तेमाल  करने की है, सतगुरु बाबा जी भी अक्सर ये बात फरमाते थे कि एक भिखारी है उसके हाथ सोने का कटोरा लग गया और उसने बहुत संभाल के अपनी झोपड़ी में रख दिया तो तमाम उम्र वो इंसान भिखारी ही रह जाता है, जब उसका अंत समय आता है उसकी झोली खाली रहती हैं, जब देखते हैं कि इसके...

आईपीएल सटोरियों पर नकेल कसने माधवनगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस आईपीएल सट्टे पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है इसी के तहत थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे ने अपने पुलिस बल के साथ 8 पूर्व से दर्ज सट्टे के आरोपियों एवं संदिग्धों को चेक किया, यह चेकिंग उस समय की गई जिस समय आईपीएल का मैच जारी था। माधव नगर पुलिस का कहना है कि लगातार संदेही सटोरियों के ठिकानों पर उनको तलाश किया जा रहा है और साक्ष्य मिलते ही उनके खिलाफ में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्यवाही अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस के द्वारा की गई । पुलिस ने चेकिंग दौरान विनय विरवानी, नीरज उर्फ नीरू, अजय नागवानी, कैलाश उर्फ कैलू अजय पंजवानी राहुल चावला उर्फ बंटा, पिंका चावला को चेक किया गया। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया और पुराने सटोरियों पर नकेल कसने के लिए उनकी चेकिंग की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी...