Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2018

दिव्यांग मतदाताओं ने किया 89 प्रतिशत मतदान, व्यवस्थाओं से रहा उत्साह

कटनी / चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में की गई व्यवस्थाओं से दिव्यांग मतदाताओं में मतदान के प्रति व्यापक उत्साह रहा। जिले में कुल 8 हजार 275 दिव्यांग मतदाताओं में से 7 हजार 344 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।             जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदान केन्द्रों में रैम्प के अलावा दिव्यांग मतदाताओं को छाया, पेयजल, शौचालय प्रसाधन संबंधी सुविधायें उपलब्ध कराई गई। वहीं उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने व्हीलचेयर और विशेष वाहन की सुविधा भी दी गई। सभी दिव्यांगजनों को पूर्व से चिन्हित कर उनके लिये मतदान केन्द्र तक आने के लिये दिव्यांग मित्र और स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से सहायता प्रदान की गई। उन्हें मतदान के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लिखा गया आमंत्रण और पीले चावल देकर 28 नवंबर को मतदान के लिये आमंत्रित किया गया।             नेत्रहीन दिव्यांगजनों को ब्रेल लिपि में बैलेट की व्यवस्था की गई। मतदान केन्द्र पर आने पर उन्हें कतारमुक्त मतदान करने की व्यवस्था भी की गई। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग फ्रेण्डली व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर 89 प्रतिशत दिव

औसत से कम और अधिक मतदान केन्द्रों की विधानसभावार संवीक्षा की प्रेक्षकों ने

कटनी /  कृषि उपज मण्डी पहरुआ में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में हुये मतदान के दूसरे दिन औसत मतदान से 15 प्रतिशत कम और 15 प्रतिशत अधिक मतदान वाले मतदान केन्द्रों के मतदान की संवीक्षा का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों ने रिटर्निंग ऑफीसर और अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता के समक्ष विधानसभावार की। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार संवीक्षा के दौरान पाया गया कि सभी मतदान केन्द्रों में विधिसम्यक रुप से मतदान सम्पन्न हुआ है। विधानसभावार संवीक्षा के दौरान प्रेक्षक एम जी अरदाद ने बहोरीबंद विधानसभा, के हर्षवर्धन ने विजयराघवगढ़ विधानसभा, डॉ साकेत कुमार ने मुड़वारा और देवासिंह नेगी ने बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के मतदान की संवीक्षा की। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर उमा माहेश्वरी, रिटर्निंग अधिकारी और संबंधित विभानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी और उनके एजेंट और रिटर्निंग ऑफीसर देवकीनन्दन सिंह, ऋषि पवार, धर्मेन्द्र मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित थे।

कटनी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लाइन में लगकर किया मतदान

कटनी / लोकतंत्र के इस महापर्व में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी व पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी सहभागिता दी। दोनों ही अधिकारियों ने प्रातः मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 240 प्राथमिक शाला झिंझरी पहुंचे। जहां दोनां ही अधिकारियों ने आम मतदाताओं की तरह पर कतार में खड़े होकर जिम्मेदार मतदाता होने की भूमिका अदा की। जिसके बाद उन्होने मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।             मतदान दिवस 28 नवंबर 2018 को सीईओ जिला पंचायत व जिला समन्वयक स्वीप फ्रेंक नोबल ए भी मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनें। उन्होने भी आचार्य कृपलानी वार्ड मतदान केन्द्र क्रामांक 238 पहुंचकर अपना वोट डाला।

लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़कर निभाई भागेदारी

कटनी / जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 28 नवंबर को कुल 1156 मतदान केन्द्रों पर शाम 5 बजे तक पीठासीन अधिकारियों द्वारा मत प्रतिशत एप पर दर्ज की गई सुगम्य पोट्रल मध्यप्रदेश की जानकारी के अनुसार औसत रुप से 73 फीसदी से अधिक प्रतिशत मतदान हुआ है। इन आंकड़ों में अभी वृद्धि हो सकती है। मतदान प्रतिशत के वास्तविक आंकड़े पीठासीन अधिकारियों की डायरी जमा होने के बाद ही प्राप्त हो सकेंगे।             सुगम्य पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल मतदान का प्रतिशत 72.75 रहा। जिसमें 74 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं एवं 71 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपना मतदान किया। जिले की बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में कुल 72 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। जिसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 74 और 69 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 77 प्रतिशत पुरुष एवं 72 प्रतिशत मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में 72 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 72 प्रतिशत पुरुष और 72 प्रतिशत महिला मतदाता शा

मतदान के समय मतदाता क्या करें, कैसे करें ? इसे पढ़िए

कटनी / जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 28 नवम्बर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान करने के लिए मतदाता को संबंधित मतदान केन्द्र में अपना मतदाता फोटो परिचय पत्र अथवा आयोग द्वारा जारी मतदाता पर्ची साथ में लेकर पहुंचना होगा। मतदान के समय मतदाता क्या करें मतदाताओं से अपेक्षा की गई है कि मतदान करने के लिए मतदाता को अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करना चाहिये। मतदाता मतदान केन्द्र के अंदर और बाहर चारों ओर शांति बनाये रखें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पैनल नम्बर 4 के अनुसार निर्धारित अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र दिखायें, वोट कैसे करें में उल्लेखित अनुदेशों का पालन करें। मतांकन को सुगम बनाने वाले मतदान दल के प्रति शिष्टाचार दर्शायें। अपना मतांकन करने के बाद शांति पूर्वक मतदान केन्द्र से बाहर आ जायें। मोबाइल फोन रहेगा प्रतिबंधित        मतदान केन्द्र में मतदाता द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। मतदाता मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करें। मतदान केन्द्र में धूम्रपान करने पर भी रोक रहेगी। मतदान केन्द्र में आग्नेयास्त्र लेकर नहीं आये। मतदान केन्द्र में मतदाता फोटो नहीं

1156 मतदान केन्द्रों में 326 क्रिटिकल, 4500 सुरक्षा बल तैनात होगा, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के पुख्ता प्रबंध

कटनी / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये की गई व्यवस्थाओं के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले में शत्-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने मीडिया का सहयोग आपेक्षित है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला ने विधानसभा निर्वाचन के मतदान प्रक्रिया के संचालन के लिये की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।             प्रेस वार्ता के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये मतदान दलों को 27 नवंबर की प्रातः 7 बजे से कृषि उपज मण्डी प्रांगण स्थित मतदान सामग्री वितरण स्थल से सामग्री का वितरण होगा। मतदान दल मतदान के पश्चात 28 नवंबर की शाम से वापस लौटकर इसी स्थल पर बनाये गये स्ट्रांग रुम में सामग्री वापसी करेंगे। उन्होने बताया कि 26 नवंबर की शाम 5 बजे से प्रचार प्रसार बंद हो गया है। प्रिन्ट मीडिया में 27 और 28 नवंबर को

मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अधिकारियों, कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से किया मतदान

कटनी / जिले की चारों विधानसभाओं में नियुक्त मतदान दल के मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अधिकारियों, कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना संशोधित बैलट प्राप्त कर दोबारा मतदान किया। मुड़वारा क्षेत्र के मतदाता अधिकारियों व कर्मचारियों को डाक मतपत्र से मतदान करने के लिये तिलक महाविद्यालय एवं कलेक्ट्रेट भवन के पीछे स्थित डाक मतपत्र मतदान सुविधा केन्द्र में व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन दोनों स्थलों का भ्रमण कर कर्मचारियों द्वारा डाक मतपत्र से किये जा रहे मतदान कार्य का जायजा लिया। एडिशनल एसपी ने भी डाला वोट             कटनी जिले के एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल ने भी मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता के रुप में कलेक्ट्रेट स्थित डाक मतपत्र मतदान सुविधा केन्द्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग डाक मतपत्र के माध्यम से किया।

मतदान के पूर्व महत्वपूर्ण 72 घंटे की कानून और व्यवस्था की स्थिति पर बैठक संपन्न

कटनी / जिले की सभी चार विधानसभाओं में मतदान के पूर्व के अत्यंत महत्वपूर्ण 72 घंटे में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक और रिटर्निंग ऑफीसर्स की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई। इस मौके पर प्रेक्षकों द्वारा भ्रमण के दौरान पाई गई स्थितियों और कानून व्यवस्था तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान के लिये की जा रही तैयारियों के संबंध में रिटर्निंग ऑफीसर्स से समन्वय पूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर प्रेक्षक बड़वारा देवासिंह नेगी, प्रेक्षक विजयराघवगढ़ के हर्षवर्धन, प्रेक्षक बहोरीबंद एम जी अरदाद, पुलिस प्रेक्षक विशाल कुमार बाघेला और व्यय प्रेक्षक ए आनंन्द कुमार, अरविन्द्र कुमार सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर उमा माहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल तथा रिटर्निंग ऑफीसर्स धर्मेन्द्र मिश्रा, ऋषि पवार, देवकीनन्दन सिंह और धीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

निर्भीक होकर निष्पक्ष रुप से मतदान अवश्य करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

कटनी / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी ने बुधवार को जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ढीमरखेड़ा जनपद अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने विधानसभा निर्वाचन 2018 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं जिला समन्वयक स्वीप फ्रेंक नोबल ए भी उनके साथ उपस्थित रहे।             जिला निर्वाचन अधिकारी ने बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 225, पिपिरया, गोपालपुर, लालपुर, अतरसूमा और जिले के दूरस्थ ग्राम हल्का सहित अन्य ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर वहां स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधायें एवं रैम्प, पानी, शौचालयों तथा अन्य सुविधाओं के सभी कार्य तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने दिव्यांग मित्रों और समन्वयकों से चर्चा कर दिव्यांग मतदाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होने बीएलओ और संबंधित मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मतदाताओं को मतदाता पर्ची क

मतदान केन्द्रों में माईक्रो ऑब्जर्वर्स की रहेगी पैनी नजर

कटनी / स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये संवेदनशील, अतिसंवेदनशीन मतदान केन्द्रों में माईक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये गये हैं। यह माईक्रो ऑब्जर्वर्स अपने मतदान केन्द्रों में तैनात रहकर पूरी मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे और अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक को सीधे रिपोर्ट देंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी द्वारा इन सभी माईक्रो ऑर्ब्ज्वर्स को ईवीएम, वीवीपैट के संचालन की प्रक्रिया और दायित्वों की जानकारी के लिये 21 से 23 नवंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 नवंबर बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त माईक्रो ऑर्ब्ज्वर्स का प्रशिक्षण प्रेक्षक देवा सिंह नेगी की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।             माईक्रो ऑब्जर्वर्स के प्रशिक्षण में ईवीएम, वीवीपैट के संचालन, मतदान की प्रक्रिया, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों द्वारा किये जाने वाले कार्य, मतदान के दिन मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी पर की जाने वाली प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, चैलेंज और प्रभावी वोट, मतदान

श्रमिकों, मजदूरों को मतदान के लिए मिलेगा सवैतनिक अवकाश

कटनी / प्रदेश के सभी कामगारों को 28 नवम्बर को मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उनके लिए सवैतनिक अवकाश मंजूर किया गया है। प्रदेश के श्रमायुक्त के अनुसार प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, चाहे वह दैनिक मजदूर या केजुअल (आकस्मिक) श्रमिक श्रेणी का ही हो, उसे मतदान करने का हक है। यदि वह कामगार किसी ऐसे उद्योग या स्थापना में नियोजित है, जो उस विधानसभा क्षेत्र से बाहर है जहाँ आम निर्वाचन हो रहे हैं, तब भी उसे मतदान हेतु सवैतनिक अवकाश की पात्रता होगी।             यदि को व्यक्ति ऐसे कार्यों में नियोजित है, जिसकी अनुपस्थिति से कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती हो, तो उस पर यह प्रावधान लागू नहीं होगा। फिर भी ऐसे व्यक्तियों को भी मतदान हेतु बारी-बारी से सुविधा प्रदान की जाना चाहिए, किन्तु यह ध्यान रहे कि यह सुविधा इस प्रकार की हो कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।             श्रम आयुक्त द्वारा सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य स्थापनाओं के प्रबंधकों और नि

कटनी में चार विधानसभा क्षेत्रों के 9 लाख 2 हजार 966 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

प्रतीकात्मक चित्र  कटनी / जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के 9 लाख 2 हजार 966 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 4 लाख 64 हजार 403 पुरुष मतदाता और 4 लाख 38 हजार 533 महिला मतदाता और 30 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1156 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।             जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र बड़वारा   में 295 मतदान केन्द्र और 2 लाख 29 हजार 439 मतदाता हैं। जिनमें 1 लाख 17 हजार 943 पुरुष तथा 1 लाख 11 हजार 491 महिला व 5 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ़   में 279 मतदान केन्द्र और 2 लाख 16 हजार 751 मतदाता हैं। जिनमें 1 लाख 11 हजार 966 पुरुष, 1 लाख 4 हजार 782 महिला एवं 3 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। मुड़वारा   विधानसभा क्षेत्र में 286 मतदान केन्द्र व 2 लाख 35 हजार 695 मतदाता शामिल हैं। जिनमें 1 लाख 21 हजार 184 पुरुष, 1 लाख 14 हजार 501 महिला व 10 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। बहोरीबंद   विधानसभा क्षेत्र में 296 मतदान केन्द्र और 2 लाख 21 हजार 81 मतदाता हैं। जिनमें

चुनाव के दौरान मीडिया कव्हरेज के लिये निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश

कटनी / भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश सहित पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया कव्हरेज के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। आयोग ने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया के निर्धारित समय के समाप्ति के 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान टी.व्ही. तथा अन्य यंत्रों पर चुनाव संबंधी किसी भी विषय के प्रसारण आदि को प्रतिबंधित किया है। इसकी अवहेलना करने पर दो साल की जेल या जुर्माना या दोनों दिये जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने पहले भी स्पष्ट किया है कि चुनाव संबंधी किसी भी विषय को चुनावी क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया के निर्धारित समय की समाप्ति से 48 घंटे की अवधि के दौरान टी.व्ही. आदि पर प्रदर्शन प्रतिबंधित है। आयोग ने इस बात को पुन: दोहराया है कि टी.व्ही/रेडियो चैनल एवं केबल नेटवर्क 48 घंटे की अवधि के दौरान परिचर्चाओं में शामिल पैनलिस्ट/भागीदारों के विचारों सहित ऐसी कोई बात प्रसारित नहीं करेंगे, जिससे यह आभास हो कि किसी राजनैतिक दल या उम्मीदवार की जीत की संभावना को प्रोत्साहित/पूर्वाग्रहित अथवा निर्वाचन को प्रभावित किया जा रहा है। आयोग ने सभी प्रचार माध्यमों का ध्यान प्र

चुनाव ड्यूटी के साथ अपने पद के दायित्वों को भी पूरा करें

कटनी / जैसे-जैसे चुनाव की तैयारियां बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे कहीं कहीं देखने में आ रहा था कि कई विभागों में रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. साहब चुनाव में व्यस्त है यह सुनकर फरियादी सरकारी कार्यालयों से लौट रहे थे इसी को ध्यान में रखकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी ने जिले के समस्त विभागों के प्रमुखों को निर्वाचन कार्य के साथ ही विभागीय कार्य संपादित करने के निर्देश दिये हैं। आदेश जारी करते हुये संबंधित विभागों के प्रमुखों को कहा है कि वे अपने विभागीय अमले को निर्देशित करें कि निर्वाचन ड्यूटी के साथ अपने पदीय दायित्वों का भी निर्वहन करें।

चुनाव मैदान के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

कटनी / जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव मैदान में शेष रहे 55 अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। विधानसभा निर्वाचन 2018 में संबंधित विधानसभा के प्रेक्षक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।             जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 91-बड़वारा से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी अजय गौंटिया बहुजन समाजपार्टी को हाथी, अंजान कोल कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया को बाल और हंसिया, मोती कश्यप भारतीय जनता पार्टी को कमल, विजय राघवेन्द्र सिंह (बसंत सिंह) इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, अरविंद सिंह तेकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, अलका गोंड आम आदमी पार्टी को झाड़ू, लाल सिंह बड़कड़़े पिछड़ा समाज पार्टी युनाईटेड को सीटी, प्रेम चंन्द्र मांझी निर्दलीय को ऑटो रिक्शा, बनिया प्रसाद निर्दलीय को लैटर बॉक्स, रतन लाल भट्टार निर्दलीय को फलों से युक्त टोकरी, सुरेश कोल निर्दलीय को ट्रैक्टर चलाता किसा

प्रचार के लिए पूर्व अनुमति लेकर ही कर सकेंगे सभा, जुलूस का आयोजन

कटनी / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी ने कहा है कि चुनाव प्रचार के लिए सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति लेकर ही सभा, जुलूस आदि के आयोजन कर सकेंगे। लाऊड स्पीकर के उपयोग की भी पूर्व अनुमति लेना होगी। सभा        राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को किसी प्रस्तावित सभा के स्थान और समय के बारे में स्थानीय प्राधिकारियों को उपयुक्त समय पर सूचना दे देनी चाहिये, ताकि यातायात को नियंत्रित करने और शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक इंतजाम कर सकें।        दल या अभ्यर्थी को उस दशा में पहले ही यह सुनिश्चित कर लेना चाहिये कि उस स्थान पर जहां सभा करने का प्रस्ताव है, कोई निर्बन्धात्मक या प्रतिबंधात्मक आदेश लागू तो नहीं है, यदि ऐसे आदेश लागू हों, तो उनका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिये।        यदि किसी प्रस्तावित सभा के संबंध में लाऊड स्पीकरों के उपयोग या किसी अन्य सुविधा के लिए अनुज्ञा या अनुज्ञप्ति प्राप्त करनी हो, तो दल या अभ्यर्थी को संबद्ध प्राधिकारी के पास काफी पहले से ही आवेदन करना चाहिये और ऐसी अनुज्ञा या अनुज्ञप्ति प्राप्त कर लेनी चाहिये। किसी सभा के आयोजकों के लिए यह अ

साम-दाम यह भी एक कटु सत्य है

(मुरली पृथ्यानी) शहरी क्षेत्र में मजदूरी से जुड़े तमाम कार्य करने वाले अनेक लोग जब वापस अपने गांव जाते हैं तो कुछ मेरे समाचार पत्र  कार्यालय के पास एकत्रित होते हैं, तब इकट्ठा ही गांव जाते हैं. इन दिनों चुनाव का माहौल है तो मैंने उनसे उनके गांव में चल रहे माहौल के बारे में बातचीत की, जैसे जैसे बातचीत आगे बढ़ी तो सब समझ में आने लगा कि आज भी चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं हो पाई है. जिससे मैंने बातचीत की उसका मैंने जानबूझकर फोटो नहीं लिया बल्कि उसका पीछे से फोटो लिया. उसने बताया कि चुनाव के दौरान कई प्रत्याशी गांव के बाहर बाहर तो आते हैं, लेकिन अंदरूनी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करते शायद इससे उनका समय बचता होगा. वह बताता है कि गांव के कुछ दलाल टाइप के लोग प्रत्याशियों को बता देते हैं कि यह इलाका मेरे कहने पर चलता है फलाना इलाका मेरे कहने पर चलता है. अगर प्रत्याशी नोट देने वालों में से हैं तो ऐसे दलालों को नोट दे देता है. हालांकि वह बताता है कि उन्हें जिसे वोट देना होता है उसे अपना वोट दे ही देते हैं लेकिन पैसा खर्च कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने वाले

बच्चों को निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में शामिल नहीं किया जायेगा

कटनी / निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारियों या राजनैतिक दलों द्वारा बच्चों को निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की गतिविधियों में शामिल नहीं किया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के जारी निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 की निर्वाचन प्रक्रिया में बाल श्रमिकों को लगाने से बचना चाहिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी ने तत्संबंधी निर्देश जारी करते हुये अधिकारियों को आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिये हैं।

दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान की व्यवस्था देखी प्रेक्षक ने

कटनी / जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन 2018 के दौरान दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान की व्यवस्था के पर्यवेक्षण के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पंजाब प्रांत के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी राजकमल चौधरी, सचिव वित्त ने मंगलवार को विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने बीएलओ और दिव्यांग मित्रों से चर्चा की तथा मतदान केन्द्रों में की गई दिव्यांगजनों की सुगम मतदान की व्यवस्था निरीक्षण कर संतुष्टि व्यक्त की।             प्रेक्षक राजकमल चौधरी ने सलैया के मतदान केन्द्र क्रमांक 146 माध्यमिक शाला सलैया, 147 माध्यमिक शाला सलैया, ग्राम पंचायत तेवारी के मतदान केन्द्र क्रमांक 422 से 425 प्राथमिक शाला तेवरी हाई स्कूल तेवरी, पिपरौंध के मतदान केन्द्र क्रमांक 275 का निरीक्षण कर दिव्यांग जनों के सुगम मतदान हेतु की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होने बीएलओ एवं दिव्यांग मित्रों से चर्चा कर दिव्यांगजनों को ट्राईसायकल एवं अन्य सहायक वाहन उपकरणों के माध्यम से मतदान केन्द्रों तक लाने व ले जाने की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मतदान केन्द्रों में की गई व्यवस

यह चुनाव की बेला रोज रोज नहीं आती, जनता पर ज्यादा जिम्मेदारी

(मुरली पृथ्यानी) जनता के पास 5 साल बाद फिर चुनाव का मौका आया है. मतदान करके वह अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी,  जब चुनाव आने लगते हैं तो राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए वादे करते हैं, और जनता की पूछ परख बढ़ जाती हैं, हाथ जोड़ उनके द्वार नेता पहुंचने लगते हैं.                   इस बार प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के लिए बड़ी कसौटी है यह चुनाव वहीं कांग्रेस के लिए करो या मरो वाली स्थिति है. भाजपा जहां अपने 15 साल की सरकार के काम जनता के बीच में रख रही है तो कांग्रेस भी बड़े-बड़े वादे कर रही है. यह चुनाव स्थानीय स्तर पर होते हैं इसलिए दलों से ज्यादा जनता उसे चुनती है जो उनके सुख-दुख में साथ खड़ा होता है. इस बार कटनी की चारों विधानसभा के लिए भी यह चुनाव महत्वपूर्ण सिद्ध होगा, भाजपा ने मुड़वारा सीट से विधायक संदीप जायसवाल पर फिर विश्वास जताया है तो कांग्रेस ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिथिलेश जैन को टिकट दिया. आप पार्टी भी अपना भाग्य आजमा रही है. विजयराघवगढ़ में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई पदमा शुक्ला प्रत्याशी हैं तो भाजपा ने मंत्री संजय पाठक पर ही भरोसा जताया है यहा

कटनी जिले की दो विधानसभा सीटों के लिए आज चार प्रत्याशियों ने भरे नामांकन फार्म

कटनी ।  जिले की दो विधानसभा सीटों के लिए दो-दो अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत किए।              जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक  92- विजयराघवगढ़ से दो अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी विजयराघवगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किये हैं। इनमें पद्मा शुक्ला ने इंडियन नेशनल कॉन्ग्रेस से तथा संजय सत्येन्द्र पाठक ने भारतीय जनता पार्टी से अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है। इसी प्रकार बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 94  से भी दो अभ्यर्थियों ने सोमवार को अपना नॉमीनेशन फॉर्म दाखित किया। जिसमें कुंवर सौरभ सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस और चौधरी गोविंद पटेल ने बहुजन समाज पार्टी से अपना नामनिर्देशन पत्र बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र- 94  के रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया। सोमवार  5  नवंबर  2018  को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 93  मुड़वारा और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 91  बड़वारा में किसी भी  उम्मीद्वार ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया। 

तीन रथ " लोकतंत्र की मशाल ’’ लेकर हर ग्राम पंचायत में जायेंगे

कटनी / मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी, जिला पंचायत सीईओ फ्रेंक नोबल ए एवं जिला स्वीप आईकॉन दिव्यांग नेशनल पैरा जूडो चेम्पियन कुमारी रानू प्रधान ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से ’’लोकतंत्र की मशाल’’ गतिविधि का का शुभारंभ किया। इस दौरान इनकें द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरुकता के 3 वाहनों को रवाना किया गया।  मतदाता जागरुकता का मुख्य उद्वेश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करना है। ये तीनों रथ ’’लोकतंत्र की मशाल’’ को लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जायेंगे। जहां पर मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाने के साथ ही 1 मीटर चौड़े एवं 1.5 मीटर लंबे कपडे में मतदान संकल्प के रुप में हस्ताक्षर करवाते हुये संकल्प पत्र भी भरवाया जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम ऋषि पवार, धर्मेन्द्र मिश्रा, देवकी नंदन सिंह, धीरेन्द्र सिंह, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित नगर निगम आयुक्त टीएस कुमरे, जनपद पंचायतों के सीईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।             मतदाता जागरुकता को लेकर रवाना किये गये वाहनों में पह