Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

जिले की उम्मीदें मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिये जुड़ी हुईं हैं, प्रभारी मंत्री से बड़वारा विधायक ने की मांग

कटनी -  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि तहसील ढीमरखेड़ा के ग्राम करौंदी में स्थित कर्क रेखा के मध्यबिन्दु स्थल को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जायेगा। प्रभारी मंत्री शुक्रवार को  ’’ आपकी सरकार-आपके द्वार ’’   कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण बड़वारा में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय शिविर को संबोधित कर रहे थे।              इस मौके पर विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह ,  पूर्व विधायक सौरभ सिंह ,  निशिथ पटेल ,  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  वन मण्डलाधिकारी ए  के   राय ,  सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ,  एसडीएम बलबीर रमन सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी , कांग्रेस नेता  गुमान सिंह ,  मिथलेश जैन ,  प्रियदर्शन गौर ,  जनपद अध्यक्ष अल्लो बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।              प्रभारीमंत्री ने कहा कि   किसानों को लगातार  10   घंटे बिजली सिंचाई के लिये मिल सके ,  इसके लिये संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री को शेड्यूल तय करने का अधिकार दिया गया हैं उन्होने कहा कि कटनी जिले के किसानों के लिये विद्युत आपूर्ति  10 घंटे का शैड्य

संभाग स्तर पर परिवार कल्याण कार्यक्रम में कटनी को मिला प्रथम पुरुस्कार

कटनी -   जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन और परिवार कल्याण कार्यक्रम की श्रेष्ठ उपलब्धियों पर संभागीय समीक्षा बैठक में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों की जबलपुर में सम्पन्न संभागस्तरीय समीक्षा बैठक में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ 0 आई 0 एस 0   ठाकुर ने कटनी जिले को प्रथम पुरुस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया।              परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भनिरोधकों के अस्थाई साधनों ,  पीआईयूसीडी ,  आईयूसीडी ,  अन्तरा इन्जेक्शन लगाने और इनके उपयोग फॉलोअप तथा रिकॉर्डों के रखरखाव के आई पास फाउण्डेशन द्वारा किये गये सर्वे के उपरांत जिले को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के फलस्वरुप जिले को संभागस्तर पर प्रथम पुरुस्कार प्रदान किया गया। जबलपुर में कटनी जिले का यह पुरुस्कार आरएमओ डॉ 0   राजेन्द्र ठाकुर और परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रभारी अनीता उसराठे ने प्राप्त किया।

जिले के 2 लाख 15 हजार 454 पात्रता परिवारों का होगा सत्यापन

कटनी -  शासन के निर्देशानुसार जिले के  2   लाख  15   हजार  454   प्राथमिकता वाले खाद्यान्न पात्रता पर्चीधारी परिवारों का सत्यापन किया जायेगा। जनपद पंचायतवार पात्रता पर्ची के सत्यापन के लिये गठित दलों को मंगलवार को सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों पर बकायदा प्रशिक्षण भी दिया गया।              जिला आपूर्ति अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पात्रता परिवारों की सत्यापन जांच के दौरान परिवार से संबंधित विभिन्न दस्तावेज भी देखे जायेंगे। प्रत्येक परिवार के पास पात्रता पर्ची का होना अनिवार्य है। इसके अलावा सभी सदस्यों के आधार क्रमांक ,  पात्रता की श्रेणी के उपलब्ध दस्तावेजों जैसे बीपीएल कार्ड ,  अन्त्योदय कार्ड ,  अनुसूचित जाति ,  जनजाति का प्रमाण पत्र ,  जाति प्रमाण पत्र ,  घरेलू कामकाजी महिला ,  हम्माल ,  कुली ,  केशशिल्पी ,  हॉकर ,  रिक्शा ठेला चालक आदि सभी पात्रता परिवार की प्राथमिकता वाली  25   श्रेणियों के प्रमाण पत्र भी देखे जायेंगे। सत्यापन के दौरान पात्रता परिवार के मुखिया सदस्य का मोबाईल नम्बर भी दर्ज किया जायेगा। जिस पर परिवार को राशन दुकान संबंधी सभी आवश्यक जानकारी दी जाये

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग इकाई स्थापना के लिए दो दिवसीय उद्यम समागम

कटनी -   जिले में कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग इकाई की स्थापना की जागरुकता के लिये  15   से  20   दिसम्बर के बीच दो दिवसीय उद्यम समागम का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न बैठक में उद्यम समागम आयोजन की रुपरेखा और तैयारियों की समीक्षा की गई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ,  एमएसएमई इन्दौर के सहायक संचालक राजकुमार मोहनानी ,  महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव ,  एलडीएम अमीनाथ महाली ,  जिला योजना अधिकारी राधा पुराबिया भी उपस्थित रहे।              उद्यम समागम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुये सहायक संचालक राजकुमार मोहनानी ने बताया कि दो दिवसीय उद्यम समागम मुख्यतः एग्रो सेक्टर में खाद्य प्रसंस्करण यूनिटों की स्थापना को प्रोत्साहन और शासन की योजनाओं के तहत सहायता और जागरुकता लाने के प्रयास किये जायेंगे। उद्यमियों को उत्पादन की नवीन टेक्नालॉजी ,  एग्रो सेन्टर में नवाचार और उन्नत डिजाईन मार्केट की सुविधा ,  डिजिटल मार्केटिंग और एग्रो सेक्टर में कौशल विकास उन्नयन संबंधी जानकारी भी दी जायेगी। उद्यम समागम

निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस पाकर खुश हुईं छात्रायें

कटनी -  देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी के जन्म दिवस  19   नवम्बर से प्रदेश के समस्त महाविद्यालयीन छात्राओं के लिये निःशुल्क ड्रायविंग लायसेन्स योजना प्रारंभ की गई है। जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में योजना के शुभारंभ अवसर पर जिला परिवहन कार्यालय द्वारा  375   महाविद्यालयीन छात्राओं को निःशुल्क ड्रायविंग लायसेन्स प्रदान किये गये। लायसेन्स प्राप्त करने वाली  375   छात्रायें निःशुल्क ड्रायविंग लायसेन्स पाकर खुशी से फूली नहीं समाईं।               योजना प्रारंभ के समय प्रदेश के चयनित कन्या महाविद्यालयों में शिविर आयोजित कर निःशुल्क ड्रायविंग लायसेन्स वितरित किये गये। अगले चरण में प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों के कन्या महाविद्यालय में निःशुल्क ड्रायविंग लायसेन्स वितरण के शिविर आयोजित किये जायेंगे।               जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या महाविद्यालय में जिला परिवहन अधिकारी एम 0 डी 0 मिश्रा और प्राचार्य सुनीता मसराम ने महाविद्यालयीन  375   छात्राओं हरशुल सैनी ,  मुस्कान जैन ,  कुमारी रिचा पाण्डेय ,  निधि पटेल को समारोह पूर्वक निःशुल्क ड्रायवि

जनसुनवाई में 156 आवेदकों ने अधिकारियों को सुनाई समस्या

कटनी -  कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जिलेभर के  156   आवेदकों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुये आवेदन अधिकारियों को दिया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शशिभूषण सिंह सहित एसडीएम बलबीर रमन ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदकों की समस्यायें सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। जनसुनवाई में मुख्य रुप से ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत से संबंधित समस्यायें ,  पीएम आवास योजना में मजदूरी भुगतान व राजस्व विभाग से संबंधित समस्यायें शामिल रहीं। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर व एसडीएम ने जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आये कुल  156   आवेदकों की समस्याओं को सुनीं और तत्काल निराकृत हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। तत्काल निराकृत नहीं हो सकने वाली समस्याओं के आवेदनों पर निराकरण की समय सीमा निर्धारित कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।              कटनी जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत हिरवारा निवासी राममनोहर नाई ने मजदूरी भुगतान संबंधी शिकायत कलेक्टर से की। उसने बताया कि ग्राम पंचायत में रंगमंच न

बाल दिवस पर महिला बंदियों के बच्चों को मिला फुलवारी का उपहार

कटनी -  समाज की मुख्य धारा से कटे हुये जिला जेल में निरुद्ध महिला बंदियों के बच्चों को भी बाल फुलवारी के माध्यम से बाल सुलभ आनन्द मिल सकेगा। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस के अवसर पर कलेक्टर शशिभूषण सिह ने जिला जेल कटनी में बाल फुलवारी का विधिवत् शुभारंभ कर महिला बंदियों के बच्चों को बाल दिवस का उपहार दिया।              जिला जेल में बंदी महिलाओ के बच्चे बाहर की दुनिया से दूर बाल सुलभ सुविधाओं से वंचित रहते थे। आध्यात्म (आनंद) विभाग के सहयोग से जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा ने जेल के भीतर ही एक वार्ड में बाल फुलवारी सजाई है। जिसमें महिला बंदियों के बच्चे बाल सुलभ वातावरण में पूर्व प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही खेल-खिलौने ,  बाल सुलभ गतिविधियों से सहभागिता करते हैं। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने बाल फुलवारी के उद्घाटन अवसर पर कहा कि किन्ही कारणों से जिला जेल में निरुद्ध होने पर कैदी समाज की मुख्य धारा से वंचित रहते हैं। सजायाफ्ता के बच्चे निरपराध होते हुये भी बाल सुलभ वातावरण से वंचित रहते हैं। जिला जेल में निरुद्ध बंदी अपने समय का सद्पयोग कर

शहर का सुबह भ्रमण कर कलेक्टर ने देखी व्यवस्थायें, दिए निर्देश

कटनी -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने बुधवार को प्रातः  7   बजे से नगर का भ्रमण कर सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई एवं अन्य बुनियादी सेवाओं का मौके पर जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम बलबीर रमन ,  आयुक्त नगर निगम आर 0 पी 0   सिंह ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।              कलेक्टर  ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर के सामने कटनी जबलपुर मार्ग के डिवाईडर का अवलोकन किया। उन्होने डिवाईडर की ग्रिल की ऊंचाई कम कर सुव्यवस्थित रुप से लगाने के निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर ने दुगाड़ी नाला के पुलिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने दुगाड़ी नाला के पुल के किनारे सुव्यवस्थित रेलिंग लगाकर रिक्त स्थान में पेवर ब्लॉक बिछाने सहित सौंदर्यीकरण के कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होने दुगाड़ी नाले पर निजी व्यक्ति द्वारा बनाये गये कांक्रीट की संरचना का भी निरीक्षण किया और नगर निगम के अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कोतवाली तिराहे पर भी डिवाईडर को सुव्यवस्थित कर सुगम यातायात के लिये कार्यवाही करने के निर्देश दिये।             

कम वजन के बच्चों के लिये डे-केयर सेंटर स्थापित करें - प्रभारी सचिव

कटनी -  मध्यप्रदेश खाद्य आयोग के सचिव एवं  जिले के प्रभारी सचिव  कवीन्द्र कियावत ने कहा कि अति कम वजन के बच्चों के पोषण के लिये एनआरसी में उपचारित करने के अलावा कम वजन के बच्चों के पोषण और उनकी माताओं की काउंसलिंग के लिये क्लस्टर वाईज डे-केयर सेन्टर स्थापित करें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक में प्रभारी सचिव ने शासकीय योजनाओं ,  कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये। इस मौके पर कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  वन मण्डलाधिकारी ए 0 के 0   राय ,  सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।              प्रभारी सचिव ने जिले में मुख्य जिला सड़क ,  प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क एवं अन्य जिला मार्ग के रिपेयरिंग तथा पैचवर्क की जानकारी ली। उन्होने कहा कि सभी सड़कों के रिपेयरिंग और पैचवर्क का कार्य नवम्बर माह तक अनिवार्य रुप से पूरा हो जाये। संधारण कार्य से किसी भी क्षेत्र की कोई सड़क अछूती नहीं रहनी चाहिये। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण ने बताया कि जिले की कुल  212   किलोमीटर की सड़कों में  57.10 किलोमीटर लम्बाई में पैचवर्क संधारण कार्य किया