Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

गणेश प्रतिमा स्थापना व विसर्जन हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित

कटनी ( प्रबल सृष्टि) अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में गणेश प्रतिमा स्थापना और गणेश विसर्जन का त्यौहार मिल जुलकर शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया।  बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया कि 9 सितम्बर तक गणेश प्रतिमायें स्थापित रहेंगी। शुक्रवार 9 सितम्बर को महाआरती उपरांत शाम 6.30  बजे से विसर्जन व चल समारोह प्रारंभ होगा। चल समारोह गणेश चौक, मघई मंदिर, हनुमान मंदिर, सुभाष चौक, मुंडा बाजार, शेर चौक, आजाद चौक होकर विसर्जन स्थल पहुंचेगा। छोटी-बड़ी सभी प्रतिमायें सीधे मोहनघाट विसर्जन हेतु पहुंचेंगी। कटनी नदी के मोहनघाट में विसर्जन हेतु जल कुण्ड की व्यवस्था का दायित्व नगर निगम कमिश्नर सत्येन्द्र सिंह धाकरे को सौंपा गया है। बैठक में आम सहमति बनी की प्रतिमाओं का विसर्जन केवल जल कुण्ड में ही किया जायेगा। किसी भी हालत में प्रतिमाओं का विसर्जन नदी, नाले व तालाबों में नहीं किया जायेगा। इससे प्रदूषण फैलता है। इसके लिए पुलिस, राजस्व, नगर परिषद, नगर निगम, यातायात अमले को दायित्व सौंपा गया है।  जुलूस मार्ग के गढ्ढों की भराई हेतु नगर नि

छात्रों की प्रार्थना सभा में शामिल हुए कलेक्टर, नोटबुक का अवलोकन किया और अच्छी लिखावट के लिए छात्रों को शाबाशी भी दी, दुकानदारों को दी सफाई की सीख

कटनी ( प्रबल सृष्टि)  -   कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को विकासखण्ड ढ़ीमरखेड़ा के गावों में संचालित विकास एवं निर्माण कार्यों  ,  स्कूलों और ऑंगनवाड़ी केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया। श्री मिश्रा ने उमरियापान के सड़क पर पैदल घूमकर दुकानदारों को स्वच्छता हेतु प्रोत्साहित किया और अपनी-अपनी दुकान में डस्टबिन रखने की सलाह दी। जिससे कचरा इधर-उधर न फैले और सड़क सहित आस-पास का परिवेश साफ-सुथरा रहे। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ. जगदीश चंद्र गोमे ,  एस.डी.एम. नदीमा शीरी सहित डी.ई.ओ. ,  जिला परियोजना समन्वयक के.के.डेहरिया ,  कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई.एस.एल. कोरी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। स्कूल का निरीक्षण कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्राम पंचायत सलैया फाटक स्थित एक शाला एक परिसर के अंतर्गत यहॉं संचालित प्राथमिक शाला ,  माध्यमिक शाला और हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया। वे यहां छात्रों की प्रार्थना सभा में शामिल हुए ,  और छात्रों को व्यक्तिगत साफ-सफाई की सीख दी। कलेक्टर ने पूरे स्कूल परिसर का भ्रमण किया और शौचालय गंदा होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने हैंडवास ,  पानी पीने के लिए लगे नल की उचाँई छा

खराब विद्युत मीटरों को तत्काल बदल कर मीटर रीडिंग के आधार पर बिल जारी करें - ऊर्जा मंत्री

( प्रबल सृष्टि )   ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खराब विद्युत मीटरों को तत्काल बदल कर मीटर रीडिंग के आधार बिल जारी किये जायें। उन्होंने कहा है कि विगत दो माह में अतिरिक्त आकलित खपत के ऐसे देयक जिनमें घरेलू उपभोक्ता द्वारा आपत्ति की गई है ,  का नियमानुसार एवं आवास के भौतिक निरीक्षण के बाद बिल को संशोधित किया जाये। साथ ही जब तक इसका निराकरण नहीं होता तब तक ऐसे विद्युत कनेक्शन काटे नहीं जायें। श्री तोमर ने कहा है कि अगर मीटर बदलना संभव नहीं हो तो आकलित खपत के देयक को जारी करने के पहले निहित प्रावधानों के अतिरिक्त संबंधित उपभोक्ता के आवास का भौतिक निरीक्षण भी अनिवार्य रूप से किया जाए। जिससे बिजली बिल के भुगतान में कोई विवाद नहीं हो। उन्होंने कहा है कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कई उपभोक्ताओं के विद्युत देयक आकलित खपत के आधार पर बढ़ा दिये गये हैं। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने यह निर्देश भी दिए हैं कि  10  किलोवाट के गैर घरेलू उपभोक्ताओं के संयोजन पर मीटर में अधिकतम मांग ,  संविदा मांग से अधिक पाये जाने पर उपभोक्ता को नोटिस देकर नियमानुसार एवं संबंधित उपभ

विभाग प्रमुख रोजाना करें अपने विभागों से संबंधित शिकायतों की समीक्षा, घंटाघर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को करें ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट, बड़े वाहनों के प्रवेश पर लगाएं अंकुश - निगमायुक्त

कटनी  ( प्रबल सृष्टि ) - निगमायुक्त  सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा मंगलवार शाम निगम के अधिकारी के साथ स्थानीय समाधान, सेंट्रल पी.जी, सी.एम.हाउस एवं सी.एम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। निगमायुक्त श्री धाकरे नें उपस्थित अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का अलग- अलग चार्ट तैयार करने तथा शिकायतों की रोजाना समीक्षा कर निर्धारित समय पर शिकायतों का निराकरण करनें के निर्देश प्रदान किए। स्थानीय समाधान से संबंधित नगर निगम की जलप्रदाय शाखा, भवन अनुज्ञा, आवारा पशुओं के नियंत्रण, अस्थाई अतिक्रमण शाखा तथा अन्य लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। जल प्रदाय से संबंधित नवीन नल कनेक्शन संबंधी शिकायत की समीक्षा कर शीघ्र ही नवीन नल कनेक्शन प्रदान करने तथा प्रेशर की समस्या के निदान हेतु वाल्व लगाकर पेयजल सप्लाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश प्रदान किए गए।  घंटाघर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट करनें तथा बडे वाहनों के प्रवेश पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करनें के साथ ही डेरी हटाने संबंधी शिकायत पर संबंधित डेयरी संचालक को नोटिस जारी कर डेरी हटाने की

ग्रामों को स्वच्छ बनाने में जनप्रतिनिधियों की होगी सहभागिता

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) चरण - दो के अंतर्गत ग्रामों को ओडीएफ प्लस बनाए जाने हेतु  जनपद पंचायत स्तर पर सभी जनपद पंचायतों में,  पंचायतो के नवागत जन प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण एवं कार्यशाला के माध्यम से संचालित की जाने वाली गतिविधियों एवं जानकारियों से अवगत कराया जा चुका है। जिला पंचायत सभा कक्ष में सोमवार को स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के अंतर्गत विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रमेश मेहरा, उपाध्यक्ष  अशोक विश्वकर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे, जिला समन्वयक कमलेश सैनी तथा जिला पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में ग्रामीणों को ओडीएफ प्लस बनाए जाने हेतु की जाने वाली जानकारियों एवं गतिविधियों से अवगत कराया गया। नवागत जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामों को स्वच्छ बनाए जाने हेतु स्वच्छता संकल्प लिया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण सामग्री का वितरण किया गया एवं तदनुसार प्रक्रियाओं को अपनाते हुए संबंधित क्षेत्रों में ग्रामीणों को इससे अवगत कराने के संबंध में परिचर्चा हुई। परिचर्चा के दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र

बाबा माधव शाह चिकित्सालय माधव नगर में अत्याधुनिक दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन की सुविधा 29 अगस्त से आरंभ हो गई है

कटनी ( प्रबल सृष्टि) माधवनगर स्थित बाबा माधव शाह चिकित्सालय जन-जन की सेवा में सदा तत्पर एवं अग्रणी हैं, अस्पताल में न्यूनतम जांच शुल्क एवं खून व पेशाब की जांच, साथ ही दंत चिकित्सा, फिजियोथैरेपी, नैच्यूरोपैथी की आधुनिक सुविधाओं का लाभ आमजन ले रहे हैं | इसी कड़ी में बाबा माधव शाह चिकित्सालय, माधव नगर में अत्याधुनिक दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन की सुविधा 29 अगस्त 2022 को आरंभ हो गई है| आमजन की सेवा, परमार्थ के लिए चिकित्सालय में लेप्रोस्कॉपी सर्जरी से, गाॅल ब्लैडर (पित्त की थैली), पेल्विस, अपर एवं लोवर जी आई ट्रैक्ट, थोरेक्स  सर्जरी, अपेंडिक्स, हर्निया के साथ बड़ी एवं छोटी आंत का सफल ऑपरेशन संभव है| इस अत्याधुनिक दूरबीन पद्धति से कटनी, माधव नगर एवं आसपास के गांवों कस्बों के लोगों को कम दरों पर ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है| बाबा माधव शाह चिकित्सालय प्रबंधन कि आमजन से अपील है कि जरूरतमंद मरीज इसका लाभ लें एवं अन्य लोगों को भी अवगत कराएं ।

माधवनगर पुलिस ने खैबर लाइन से बरामद किया धारधार चाकू, तीन जनों पर की जुआ एक्ट की कार्यवाही

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधव नगर थाना अंतर्गत खैबर लाइन क्षेत्र से 29 अगस्त की रात को एक धारदार  लोहे का चाकू आरोपी अजीत सिंह निवासी खैबर लाइन से पुलिस ने बरामद कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं  तीन जनों पर   जुआ  एक्ट के तहत भी कार्यवाही की है।  पहाडी निवार में सट्टा पट्टी काट रहे मिथिलेश तिवारी, फुद्दू कोल से क्रमश 320 रुपए और 290 रुपए बरामद किए हैं व बरगवां एलआईसी ऑफिस के पास सट्टा पट्टी काट रहे प्रेम लाल चौधरी से 1570 रुपए बरामद कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की है।

ओवर लोड स्कूल ऑटो पर करें कार्रवाई, स्कूल संचालकों को भी दें नोटिस- कलेक्टर

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  स्कूलों के ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने वालों पर कार्रवाई करें। स्कूल बच्चे बाइकों से आते हैं और सड़क आदि में वाहन पार्किंग करते हैं ,  ऐसे स्कूलों के संचालकों नोटिस जारी करें। नगर निगम ,  परिवहन विभाग व यातायात विभाग मिलकर कार्रवाई सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा की बैठक में दिए।              सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने ज्वाइंट कलेक्टर ,  सिविल सर्जन ,  लोक सेवा प्रबंधक व श्रम पदाधिकारी की टीम बनाकर लंबित प्रकरणों की जांच करने और वास्तविकता की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल परिसर में बारिश का पानी भरने को लेकर कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर निगम से व्यवस्था को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। आवारा श्वानों की नसबंदी कराने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए गए।              सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों में जायज शिकायतों का तत्काल निराकरण कराने के निर्देश बैठक में दिए गए। इसके अलावा कलेक्टर श्री मिश्रा ने सेंट्रल पीजी ,  सीएम हाउस ,  सीएम

अंशू मिश्रा को ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष की कमान “यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो” की ज़िम्मेदारी देकर किया गया नियुक्त

कटनी ( प्रबल सृष्टि) पिछले लम्बे समय से कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआइ का नेत्रत्व कर रहे ज़िले के छात्र नेता को मप्र कांग्रेस कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है,यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस बीवी श्रीनिवास,राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी पराग शर्मा की सहमति से प्रदेश युवा कांग्रेस ने की है।जानकारी देते हुए दिव्यांशु मिश्रा अंशू ने शीर्ष नेत्रत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया की युवा कांग्रेस की प्रदेश व्यापी मुहीम “यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो” व भाजपा सरकार की कुनीतियों के ख़िलाफ़ युवाओं को लामबंद कर संघर्ष का लक्ष्य सौंपकर से मुझे नियुक्त किया है,संगठन से प्रत्येक बूथ से सक्रिया ऊर्जावान साथियों को युवा कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का कार्य हमारे द्वारा किया जवेगा।साथ ही सक्रिया कार्यर्ताओं को उचित पद देकर सम्मानित करने का कार्य किया जवेगा।कटनी ज़िले के में जनहितैषि मुद्दों पर लड़ाई लड़ जनता को उसका हक़ दिलाना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य रहेगा।अंशू की नियुक्ति पर समस्त युवा सा

कटनी नदी के वर्षा जल को खदानों में संरक्षित करनें का कार्य निरंतर जारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि)   -  महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिहं धाकरे के निर्देश पर ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल आपूर्ति एवं भूमिगत जलस्तर में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए कटनी नदी के अतिरिक्त वर्षा जल को खदानों में भेजकर जल संरक्षण का कार्य निरंतर जारी है। जल प्रदाय विभाग नगर निगम  द्वारा बताया कि विगत दिवसों हुई वर्षा के कारण वर्तमान में बैराज का जलस्तर बढ़ गया है। ग्रीष्म ऋतु में नगर की सुचारू पेयजल आपूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विगत एक सप्ताह पूर्व ही बैराज एवं एनीकट मे 65 हॉर्स पावर की मशीनें स्थापित की जाकर कटनी नदी के अतिरिक्त वर्षाजल को जागृति पार्क स्थित विश्वकर्मा खदान मेें भेजा जाकर जल संरक्षण का कार्य निरंतर जारी है। खदानों में पर्याप्त मात्रा मे जल उपलब्ध होने से ग्रीष्म ऋतु में आवश्यकतानुसार जल संकट से निपटने हेतु यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा तथा आवश्यकता पडने पर उक्त खदानों का पानी फिल्टर हाउस तक पहुंचाकर फिल्टर करनें के पश्चात सुचारू पेयजल आपूर्ति की जा सकेगी।  

इतिहास में उल्लेख से वंचित पात्रों के जीवन के अनजाने पहलुओं को सामने लाने का कार्य करती हैं किताबें

बहुत से पात्र अनछुए से रह जाते हैं। इतिहास में उल्लेख से वंचित ऐसे पात्रों पर फिर किसी सुधि लेखक या लेखिका की नजर पड़ती है। उनके जीवन के अनजाने पहलुओं को सामने लाने का कार्य करती हैं किताबें।  ऐसी ही एक किताब साल 1967 में लिखी गई। प्रकाशन की यात्रा भी कठिन रही। अनेक रूकावटों के बाद वर्ष 1976 में इसका प्रकाशन हो सका। यह किताब एक खण्ड काव्य के रूप में छपी। पुस्तक का नाम था ”मांडवी : एक विस्मृता।” प्रभु श्रीराम के भाई भरत की पत्नी मांडवी के जीवन पर लिखी इस पुस्तक में मांडवी के बचपन, भरत से विवाह, भगिनी से वियोग, चित्रकूट की यात्रा और अयोध्या में बिताए तन्हा जीवन के वृतांत शामिल हैं। भगवान राम के वनवास से लौटने के बाद भरत- मांडवी के पुनर्मिलन की कहानी भी पुस्तक में शामिल है। इस कृति के बारे में लेखिका का कहना है कि रामायण में अनेक बार मांडवी का चरित्र पढ़ने के बाद ऐसा लगा भरत-मांडवी, राम और सीता से इतने अधिक संबद्ध रहे कि उनके बिना मांडवी की बात कही नहीं जा सकती। लेखिका को केंद्रीय पुस्तकालय लखनऊ में जाने पर श्री बालकृष्ण शर्मा नवीन की लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला पर लिखी पुस्तक को पढ़ने का अवसर

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने जताई अपराधों पर चिंता, देखा कांग्रेस नेता का हाल

कटनी ( प्रबल सृष्टि)  मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कटनी अल्प प्रवास पर सरकार और पुलिस अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि पुलिस अधिकारी भाजपा की चाकरी कर रहे हैं। वे कांग्रेस नेता राजकिशोर यादव पर हुए हमले  के बाद उन्हें देखने पहुँचे थे। नेता प्रतिपक्ष ने कटनी एसपी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुये कहा कि वो अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक चाहते तो राजकिशोर पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती और धारा 307 और 326 के तहत कार्रवाई की जाती। उन्होंने  कहा कि श्री यादव के कान में गंभीर चोट आने की वजह से सुनाई नहीं दे रहा है हमले के बाद श्री यादव के साथ लूट की वारदात भी की गयी है। उन्होंने कटनी में हुई इस आपराधिक वारदात पर चिंता जताते हुये कहा कि वो विधानसभा में इस मामले को उठाएंगे ताकि पूरे प्रदेश को पता चल सके कि यहां पर किस तरह के अधिकारी काम कर रहे हैं।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे बन रही बिल्डिंग से गिर जाने से महिला की मौत

कटनी ( प्रबल सृष्टि) माधव नगर थाना  क्षेत्र  के हाउसिंग बोर्ड इंदिरा ज्योति कॉलोनी के पीछे बन  रही बहु मंजिला इमारत में काम करते समय 22 वर्षीय सोनम भूमिया पति रामजी भूमिया निवासी शाहनगर जिला पन्ना नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग प्रकरण धारा 174 में कायम किया है। पुलिस ने बताया कि सोनम बिल्डिंग से गिर गई थी और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

योजनाओं का लाभ लेकर करें प्रगति, समय पर लोन की राशि भी करें जमा- विधायक संदीप जायसवाल

कटनी. ( प्रबल सृष्टि)  - युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार नई नई योजनाएं लागू कर रही है। आप सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर प्रगति करें लेकिन लोन के रूप में मिलने वाली राशि का समय पर भुगतान भी करें ,  ताकि उससे दूसरे हितग्राही भी योजना का लाभ उठा सकें। यह बात मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने द्वारिका भवन में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे में भी उपस्थित थे। इससे पहले विधायक श्री जायसवाल व जिला पंचायत सीईओ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलन व कन्या पूजन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। जिला व्यापार एवं उद्योग प्रबंधक ज्योति सिंह ठाकुर ने जिला स्तरीय रोजगार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत वितरित होने वाले ऋण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी मंच से साझा किए। विधायक श्री जायसवाल व जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने विभिन्न यो

फिल्मों का निर्माण इस तरह करना चाहिये, जिससे आने वाली पीढ़ी में विज्ञान में रूचि पैदा हो

( प्रबल सृष्टि) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि साइंस फिल्म फेस्टीवल से सामाजिक जीवन में बदलाव आयेगा। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि फिल्मों का निर्माण इस तरह करना चाहिये, जिससे आने वाली पीढ़ी में विज्ञान में रूचि पैदा हो। मंत्री श्री सखलेचा रवीन्द्र भवन भोपाल में 12वें विज्ञान फिल्म महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री सखलेचा ने इस बात  पर प्रसन्नता व्यक्त की  कि स्कूली बच्चों ने फिल्मों के निर्माण में रूचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की विज्ञान प्रसार संस्था ने इस कार्यक्रम को शुरू करने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश में साइंस फेस्टिवल का आयोजन किया हैं।  उन्होंने हर साल मध्यप्रदेश में विज्ञान फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि फिल्मों का जिला स्तर पर आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में 21 पुरस्कार भी प्रदान किये गए। सांसद  विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति का आधार विज्ञान है। विज्ञान फिल्मों के माध्यम से समाज में जागरूकता और शिक्षा का प्रसार किया जा सकता है। उन्होंने कहा

प्रदेश के 8500 व्यक्तियों को मिलेगी रोशनी, लोगों को नेत्रदान के लिए जागरूक और प्रेरित किया जाएगा

( प्रबल सृष्टि) प्रदेश में कार्नियल अंधत्व से ग्रसित लगभग 8500 व्यक्तियों की जिंदगी में रोशनी देने के लिए नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। नेत्र दान पखवाड़े में लोगों को नेत्रदान के लिए जागरूक और प्रेरित किया जाएगा। एनएचएम एम.डी. सुश्री प्रियंका दास ने एन एच एम सभागार    भोपाल  में नेत्रदान पखवाड़े के शुभारंभ के अवसर पर उक्त बात कही। राष्ट्रीय 37वाँ नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन राष्ट्रीय दृष्टिहीन नियंत्रण कार्यक्रम और सेवासदन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।   कार्यक्रम में नेत्र दान विशेषज्ञ सेवासदन द्वारा नेत्रदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जानकारी दी गई की कार्नियल अंधत्व के प्रकरणों में कार्नियल प्रत्यारोपण कर अंधत्व निवारण किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों  कर्मचारियों द्वारा नेत्रदान संकल्प पत्र भरे गए। नोडल ऑफिसर नेत्र दान पखवाड़ा डॉ.अंशुल उपाध्याय ने बताया कि अगले एक पखवाड़े तक विभिन्न माध्यमों से जनसामान्य को नेत्र दान करने के लिए जागरूक बनाया जाएगा।

जनता को संदेश दिया जाए कि नशा, विनाश की जड़ है

( प्रबल सृष्टि) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 2 अक्टूबर को नशामुक्ति के लिए वृहद कार्यक्रम हों। नशामुक्ति अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। व्यापक कार्यक्रम कर जनता को संदेश दिया जाए कि नशा, विनाश की जड़ है। यह अभियान एक सप्ताह तक सीमित न होकर निरंतर चलता रहे। विभिन्न संगठनों को अभियान से जोड़ा जाये और समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो।

एक दिन आदमी वहीं लौट जाएगा जहां से आया है लेकिन कितने लोग अपने जीते जी यह जानना चाहते है ?

( मुरली पृथ्यानी ) क्या किसी को यह पता होता है कि उसका जीवन कितना है ?  यह किसी को भी पता नही होता। वो सुनते हैं न आदमी बुलबुला है पानी का बस यही सच्चाई है, सामान सौ बरस का यहां पल की भी खबर नही। एक दिन आदमी वहीं लौट जाएगा जहां से आया है लेकिन कितने लोग अपने जीते जी यह जानना चाहते है ? हैं कुछ बिरले इनकी संख्या बहुत ही कम है। दुनिया में लोग सिर्फ खप रहें होते हैं फिर वो कभी कहीं नही दिखते। दुनिया तो चक्रीय है समय का चक्र चल रहा, दिन रात साल चक्र जैसे चल रहे फिर वो घड़ी आती है जिसे कोई रोक नही सकता फिर दुनिया के धन दौलत संपत्ति यही रह जाना है। कोई संगी साथी नही आए अकेला जाए अकेला। अंत घड़ी जब आ जाए तो दुनिया की सारी दौलत देकर भी कोई कुछ सांस नहीं खरीद सकता फिर सबसे महत्वपूर्ण तो सांसे ही हैं न। इसी से जीवन है और जो जीवन का आधार है फिर जीते जी उसे क्यों नही पाने की इच्छा बलवती हो रही। बात समझ की है बस जीवन की इस आपाधापी से परे हट कर विचार पैदा करना होगा जो शाश्वत से जोड़े बाकी तो सब नश्वर है। रुक कर समझ कर फिर चलना है तभी सही मायने में जीवन पूर्ण होगा।

माधवनगर पुलिस ने दर्ज किया मारपीट धमकी का मामला

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधव नगर थाने में फरियादी ईश्वरदास छाबड़िया उम्र 65  वर्ष निवासी खैबर लाईन की रिपोर्ट पर पुलिस ने चंद्र लाल छाबड़िया एवं अन्य दो व्यक्तियों पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला धारा 294 323 506 34 आईपीसी के तहत कायम किया है। घटना 26 अगस्त रात 8:00 बजे की गुरु नानक किराना स्टोर्स पोस्ट ऑफिस रोड की बताई जा रही है।

शासकीय चिकित्सालय सहित नगर के विभिन्न स्थलों में चला सफाई अभियान

कटनी ( प्रबल सृष्टि)   - नगर पालिक निगम द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय रखनें हेतु रोजाना किये जा रहे प्रयासों के तहत विगत रात्रि स्टेशन रोड से मिशन चौक, गोल बाजार, झंडा,बाजार सहित नगर के अन्य स्थलों में सफाई का  कार्य कराया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार नगर के विभिन्न स्थलों की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय परिसर के विभिन्न स्थलों की सफाई कराई कर जे.सी.बी. मशीन से कचरे का उठाव कार्य किया गया। नगर के मुख्य मार्गों सहित कृष्ण घाम कॉलोनी गली, वार्ड क्र20 मस्जिद के पास में झाड़ियों की कटाई सहित नगर के अन्य स्थलों  एवं मुख्य मार्गाे में स्थापित डस्टबिन की सफाई का कार्य कराया गया। बरगवां ओव्हर ब्रिज के नीचे, द्वारिका सिटी गेट के पास से , कुठला थाना मार्ग पुरैनी में डिवाइडरों की सफाई का कार्य कराया गया। नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत वार्ड क्र3 पहरूआ पूर्व पार्षद गली,वार्ड क्र10 डॉ अमित साहू  हॉस्पिटल के पास नाली की सफाई, वार्ड क्र11 मेन रोड  21 गायत्री नगर, वार्ड क्र.22 गुरूनानक वार्ड दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पीछे, वार्ड क्र. 32 कावस जी वार्ड डायर गेट क

विद्युत उपभोक्ताओं के बिल संबंधी शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  उपभोक्ताओं को जोन एवं वितरण केन्द्र में बिजली बिल संबंधी तथा अन्य शिकायतों के निराकरण में आ रही परेशानियों को देखते हुए कंपनी द्वारा उपभोक्ता की शिकायत के निवारण की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायतों का व्यवस्थित लेखा-जोखा ,  वास्तविक स्थिति एवं अधिक राशि के बिल सुधार में आने वाली अनावश्यक परेशानी से उपभोक्ताओं को बचाने की दृष्टि से व्यवस्था की गई है। शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया उपभोक्ता कंपनी के केन्द्रीयकृत कॉल सेन्टर  1912   पर अपनी शिकायत दर्ज कर ,  शिकायत नंबर अवश्य प्राप्त करें। शिकायत नंबर अनिवार्य है। यदि उपभोक्ता को कॉल सेन्टर  1912   पर शिकायत दर्ज करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है ,  तो उनकी सुविधा के लिए प्रत्येक जोन/वितरण केन्द्र में पृथक-पृथक संपर्क आईडी बनाई गई हैं। जोन/वितरण केन्द्र में कार्यरत बिजली कार्मिक संपर्क आईडी का उपयोग कर आई-संपर्क पोर्टल पर लॉगइन कर उपभोक्ता की शिकायतों की प्रविष्टि करेंगे। जोन/वितरण केन्द्र के कार्यालय सहायक/सहायक प्रबंधक/प्रबंधक द्वारा बिल का सुधार अंकित किया जाएगा और संभागीय कार