कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधव नगर थाने में फरियादी ईश्वरदास छाबड़िया उम्र 65 वर्ष निवासी खैबर लाईन की रिपोर्ट पर पुलिस ने चंद्र लाल छाबड़िया एवं अन्य दो व्यक्तियों पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला धारा 294 323 506 34 आईपीसी के तहत कायम किया है। घटना 26 अगस्त रात 8:00 बजे की गुरु नानक किराना स्टोर्स पोस्ट ऑफिस रोड की बताई जा रही है।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment