कटनी। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में गुंडे व आदतन अपराधियों की गतिविधियों में अंकुश लगाने निर्देशित किया है। 19 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर माधवनगर पुलिस ने पूरन सिंह ठाकुर निवासी संजय नगर के पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है और मोहित धामेचा निवासी रॉबर्ट लाईन से एक लोहे का धारदार चाकू जप्त कर दोनों आरोपियों पर 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में माधवनगर थाना प्रभारी संदीप अयाची, उपनि के के पटेल, सउनि धनंजय पांडे, आरक्षक वीरेंद्र सिंह व अनिल सिंह की भूमिका रही है।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment