कटनी। ( मुरली पृथ्यानी ) 2014 लोकसभा चुनावो में कांग्रेस को मिली हार से क्या वर्तमान की भाजपा सरकार ने कोई सबक सिखा या वही गलतियां दोहरा रही है जो पूर्व में कांग्रेस सरकार ने की थी ? लग तो ऐसा ही रहा है कि गलतियां ही दोहराई जा रही है। कांग्रेस की हार में सबसे बड़ा कारण तो उसी दिन पैदा हो गया था जब एक साल में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर 6 देने की बात कही गई हालांकि इसे बाद में 9 और फिर 12 कर दिया गया। इससे आम मध्यम वर्ग को बड़ा झटका लगा था। फिर बाद में भाजपा ने महंगाई को बड़ा मुद्दा बनाया और अच्छे दिन आएंगे का नारा दिया। जनता को लगा कि उनके अच्छे दिन आएंगे लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार ने अपना खजाना भरने का काम किया। सब्सिडी छोड़ने को कहा गया यहाँ तक तो ठीक था पर जनता की जेब ढीली कर तेल कंपनियों का मुनाफा बढ़ाना, यह भला कहाँ तक ठीक है ? यह सब जनता समझ चुकी है लेकिन सरकार को भी देखना चाहिए कि यह सब वैसा ही है जैसे पहले था। किसानों, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पहले जैसे ही खड़े हैं। नेताओं के अनाप शनाप बयान भी कुछ कम नही हुए। इस लेख को लिखते समय भी किसान आंदोलन जारी है। बड़े बड़े वादों सपनो से ज्यादा जरूरी है जनता को राहत मिलें, शांति का माहौल हो और लोग खुशहाल रहें नही तो जनता अपना काम कर देती है, इसे केंद्र और भाजपा को समझना होगा।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment