कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) सभी रक्षा बंधन मना रहे है और अपनी अपनी बहनों से राखी बंधवा कर उन्हें कुछ न कुछ अपनी हैसियत अनुसार जरूर देंगे तोहफे में.. मैं भी कुछ मुट्ठी भर पैसे कमा लूँ तो ही तो घर जाऊं...क्या करू रक्षा बंधन तो वैसे ही सारा साल मनाता हूँ.... अपने बीवी बच्चों का पेट भरने का बंधन है मुझ पर ....बेटियों की शादी भी करनी है...मेरी बहन अपने ससुराल में है ....राखी भेज दी है...जब आएगी ...कुछ उसे भी दूंगा ...छोटी थी साथ में खेलती थी तब जीवन में गुजारे का संघर्ष न था.. जैसे जैसे बड़े हुए घर गृहस्थी को बोझ बढ़ गया..वह भी ससुराल में गृहस्थी संभालती है बस अब मिलना कम हो गया है.. साल भर में मुलाकात होती है उसकी अपनी भी जिमेदारियाँ बढ़ गई हैं...आपसे बात ही करता रहूँगा तो ..परिवार का रक्षा बंधन कैसे पूरा करूंगा।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment