Skip to main content

"पांँव रखिएगा संभलकर ये अंँधेरों का समय है"-जय चक्रवर्ती, 'संवेदनात्मक आलोक' पटल की नवगीत गोष्ठी सम्पन्न

कटनी ( प्रबल सृष्टि - निजी प्रतिनिधि)  खिरहनी, गौर मार्ग, दुर्गा चौक स्थित रामकिशोर दाहिया के निज निवास पर व्हाट्सएप एवं फेसबुक नवगीत समूह 'संवेदनात्मक आलोक' की प्रथम नवगीत-कविता गोष्ठी देश के अप्रतिम नवगीत हस्ताक्षर राम सेंगर कटनी की अध्यक्षता एवं वीरेन्द्र आस्तिक कानपुर एवं रायबरेली से पधारे जय चक्रवर्ती के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। इस नवगीत गोष्ठी में सागर, उमरिया, कटनी जिले के नवगीत कवियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। गोष्ठी के प्रारम्भ में देश के ख्यातिनाम नवगीत कवि राम सेंगर, वीरेन्द्र आस्तिक, जय चक्रवर्ती का स्वागत-सम्मान रोली तिलक लगाकर, साल श्रीफल भेंटकर किया गया।


नवगीत गोष्ठी का शुभारम्भ कटनी के युवा कवि अजय प्रताप सिंह बघेल ने स्वयं पर लिखीं काव्य पंक्तियों से किया- "मैं जो दिखता हूंँ तुमको/केवल दुनियाबी ढांचा है/नपा-तुला लहजा मेरा/सच कहता हूंँ धोखा है।"

विगत दो तीन दशकों से हिन्दी नवगीत में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे राजकुमार महोबिया ने अपने चिर परिचित प्रतिरोधी अंदाज में अपनी रचना पढ़ीं- "मन से टेरीलीन/ किन्तु है/हथकरघे की तन पर खादी/प्रतिरोधों की गली रोककर/धमकी की जबरन परसादी।"

उमरिया से गोष्ठी में पधारे शम्भु सोनी पागल ने अपनी बात कुछ इस तरह से रखी- "मिट्टी में है/सिताबदियारा/पोरबन्दर जैसी अकुलाहट/साबरमती और वर्धा जैसी/है कई जगह गर्माहट/सिर्फ विचार फेंकते रहिए/धरती बाँझ नहीं है पागल/लूथर किंग, बिनोवा,/गांँधी, जेपी फिर/दे रहे आहट।"


गोष्ठी का संचालन कर रहे अनिल मिश्रा ने रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रही एक जीवट महिला का चित्र प्रस्तुत करते हैं- "प्रबल दुपहरी/हार न मानती/ पांँव पकड़ रिखियाये/रामरती रहती है अक्सर/सूरज को धकियाये।"

गोष्ठी में सागर से पधारे नवगीत के उभरते युवा कवि ईश्वर दयाल गोस्वामी ने अपनी कविता में सामाजिक सरोकारों को कुछ इस तरह प्रस्तुत किया- "स्वर कटुक हैं/आरती के औ' अजानों के/खुल गई हैं फिर दुकानें/ यज्ञ हवनों औ' कथाओं की/प्रार्थना,अरदास पूजा औ' नमाजों की दुआओं की/मूल घटते सरोकारी जन बयानों के।"

नवगीत-कविता में जीवन की अनुभूतियों विसंगतियों को शब्दों की झांकी प्रस्तुत करने वाले देश के प्रतिष्ठित कवि आनंद तिवारी ने अपनी बात कुछ इस तरह रखी- "गीत प्रणय के क्या गाऊँ मैं/ सुलग रहा है मन/विडंबनाओं की लपटों में/झुलस रहा जीवन/पूछ हिलाते हुए जीविका पाना न आया/ औरों की दी हुई नसेनी/ चढ़ना न भाया/इसीलिए भीतर ही भीतर/होता रहा हवन।"

जीवन की अनुभूतियों को अपने अंदाज में सबके समक्ष रखने वाले कटनी के वरिष्ठ कवि राजेन्द्र सिंह ठाकुर कुछ इस तरह लिखते हैं- भाग्य तो मुट्ठी में/नयन मगर फूटे हैं/मन तो मनचला है पांँव मगर खूटे हैं।" 

नवगीत कविता में अपनी कीर्ति पताका फहराने वाले प्रतिरोध के प्रखर एवं मुखर हस्ताक्षर रामकिशोर दाहिया स्वयं को कुछ इस तरह प्रस्तुत करते हैं- "मैं पीतल औरों का चिंतन/मुझे बनाए सोना/मैं तो केवल/चाह रहा हूंँ/अपने जैसा होना/मैंने उलटी दिशा चुनी है/ पद चिह्नों से हटकर/हवा रोकती बढ़ना मेरा/स्वर लहरी को रटकर/केवल कोरे आदर्शों को/कंधों पर क्या ढोना।"

देश के प्रख्यात नवगीत हस्ताक्षर, कविता में प्रतिरोधी स्वर के उदाहरण कहे जाने वाले रायबरेली उत्तर प्रदेश से नवगीत गोष्ठी में पधारे जय चक्रवर्ती अपनी कविता में आमजन को कुछ इस तरह सतर्क करते दीखते हैं-"पांँव रखिएगा संभलकर/ये अंँधेरों का समय है/फन निकाले हर दिशा से/एक डर पुकारता है/आदमी का आदमीपन ही यहांँ अब हारता है/नज़र रखिएगा चतुर्दिक/ये लुटेरों का समय है/साजिशें पहने हुए हैं/ओंठ पर शुभकामनाएंँ/मछलियांँ तालाब की/कैसे बचाएंँ अस्मिताएँ। क्या पता फाँसे किसे कब,/ये मछेरों का समय है।"

कानपुर से पधारे नवगीत के ख्यातिलब्ध कवि वीरेन्द्र आस्तिक अपनी जीवनानुभूतियों को कविता में कुछ इस तरह अभिव्यक्त करते हैं- "बाजारें हैं रिश्तों की/खुशियांँ हैं मृग जल/भेज रही कम्पनी/सोनिया को अमरीका/ खुश पापा हैं धड़क रहा है दिल मम्मी का/हो पाएंँगे कैसे/पीले उसके करतल/खुशियांँ हैं मृग जल।"

नवगीत में कहन, प्रतीक, बिम्ब के साथ कथ्य को अपनी तरह रेखांकित कर पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करने वाले अप्रतिम हस्ताक्षर राम सेंगर की एक नवगीत कविता का कुछ अंश देखें- "खुले मोर्चे साथ सुबह के/चली भटकने नीड़ छोड़ असुरक्षित गौरैया/रहा घूमता हर पल मन में/ कोल्हू का पहिया/दुखती आंँख थपेड़े लू के श/रिस रिस दर्प चुआ/ क्या होना/इस उससे कहे के/खुले मोर्चे साथ सुबह के।" नवगीत गोष्ठी में पधारे कटनी नगर के वरिष्ठ कवि रामखेलावन गर्ग ने भी काव्य पाठ कर खूब तालियांँ बटोरीं।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राम सेंगर ने नई पीढ़ी के रचनाकारों को अपना आशीष प्रदान करते हुए उनके लेखन से अपनी आश्वस्ति जाहिर की और सभी को हृदय से बधाइयांँ दीं। गोष्ठी के अन्त में समस्त साहित्य मनीषियों सुधी पाठकों का आभार प्रदर्शन संवेदनात्मक आलोक के संचालक रामकिशोर दाहिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन उमरिया से पधारे वरिष्ठ कवि अनिल मिश्रा ने किया। 

लेख़क - श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर कटनी। 



Comments

Popular posts from this blog

आदतन अपराधी करन बिहारी को माधवनगर पुलिस ने देशी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना माधवनगर पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी करन बिहारो को अवैध रूप से 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में हासिल हुई। देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तारी   25 मार्च 2025 के दिन में थाना माधवनगर की पुलिस टीम भ्रमण पर थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करण सिंह उर्फ बिहारी पिता स्व. रुपनारायण सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष नि. मानसरोवर कालोनी माधवनगर कटनी का कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घटना करने की नियत से घूम रहा है। जिस पर माधवनगर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर झिंझरी से करण बिहारी को 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 287/25 धारा- 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्...

थाना माधवनगर पुलिस की आईपीएल सट्टेबाजो पर कार्यवाही, 2 आरोपी गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियो को आईपीएल सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 02 टच मोबाईल, दो की पेड मोबाइल, एक केलकुलेटर, एक रजिस्टर, डाट पेन तथा 1100 रुपये कुल कीमती 35000 रूपये की बरामदगी की गई है। यह सफलता अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस को प्राप्त हुई है।  पहली गिरफ्तारी- जब सम्पूर्ण देश में आईपीएल क्रिकेट मैच देखने के मनोरंज में व्यस्थ है तब सटौरिये अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से आईपीएल पर सट्टा का खेल खिला रहे है और आईपीएल मैच की सरगर्मी के बीच माधवनगर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए उत्कृष्ट स्कूल के सामने वाले मैदान के अंदर माधवनगर से आरोपी हितेश जगवानी पिता स्व. मनोहर लाल जगवानी उम्र 37 साल निवासी एल.आई.जी. 32 हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माधवनगर को मोबाईल पर आनलाईन आईपीएल सट्टा खिलाते पाये जाने पर मोबाईल कीमती 23000 ...

विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक का मांगा इस्तीफा, भाजपा सरकार बनाए जांच कमेटी, सहारा जमीन बिक्री पर बिफरी युवा कांग्रेस, उग्र प्रदर्शन के दौरान वाटर चार्ज एवं गिरफ्तारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) हाल ही में भोपाल में कई बिल्डर्स के ठिकानों पर हुई आयकर टीम की छापेमारी से प्राप्त जानकारी के बाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने सहारा निवेशकों एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों के साथ कचहरी चौक कटनी में हाँथों में तख्ती एवं काले गुब्बारे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जैसे ही ज्ञापन देने एसडीएम दफ्तर की और बढ़े पुलिस ने वाटर चार्ज कर युवा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए अंशु मिश्रा ने बताया कि भाजपा के कटनी विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग एवं सहारा अधिकारियों की मिलीभगत से बिना ऑक्शन कराए सहारा इंडिया के हजारों करोड़ की जमीनों को औने पौने दाम पर अपने परिजनों के नाम पर खरीद डाली। उन्होंने भोपाल में 110 एकड़ ज़मीन, कटनी में 100 एकड़ ज़मीन एवं जबलपुर में 100 एकड़ ज़मीन बिना ऑक्शन प्रक्रिया कराए अपने परिजनों के नाम वर्ष 2022 में लगभग 90 करोड़ रुपये में ख़रीद डाली, इन जमीनों की वास्तविक क़ीमत लगभग 1000 करोड़ रुपये है, यह पैसा उन आम नि...

माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए सड़क बना दी, पलट गया ट्रक, गंभीर हादसों को मिल रहा न्यौता

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए जो सड़क बना दी गई है उसमें बड़े ट्रक  उलट पलट जा रहे हैं जो गवाही दे रहें हैं कि सीवर लाईन बिछाने के बाद सिर्फ मिट्टी आदि भर कर ऊपर से समतल दिखाने का प्रयास किया गया है। आज सुबह माधवनगर क्षेत्र में माधवनगर स्टेशन रोड पर खैबर लाईन के पास ऐसे ही भरी गई सीवर लाईन के कारण एक ट्रक पलट गया जिससे पास चल रहे राहगीर तो बच गए लेकिन बड़ा हादसा भी हो सकता था । इसे लेकर नागरिक कहते हैं कि पूरे क्षेत्र में यही हाल है अब बरसात में पता चल रहा है कि सीवर लाईन के ऊपर सिर्फ मिट्टी भर दी गई है। अगर इनके ऊपर ठोस कार्य नही किया गया तो गंभीर हादसे हो सकते हैं। पिछले दिनों सीवर लाईन के गड्ढे में एक व्यक्ति की मृत्यु तक हो चुकी है कई ट्रक पलट चुके हैं फिर भी इसमें सुधार तो दिख ही नही रहा जिम्मेदारी के साथ इसे देखना चाहिए।

करनी बोल और सोच जब एक हो जाते हैं तब जीवन पूरण हो जाता है, जीवन बदलने के लिए किरदार बदलना होगा, किरदार बदलने के लिए करम बदलना होगा आदतें बदलनी होगी, अपने बोलों को अपनी सोच को बदलना होगा, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में जबलपुर से पधारीं बहन कनक नागपाल जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) जब एक-एक संत से नजर मिल रही थी तो मानों निरंकार के ही दर्शन हो रहे थे। मन में भाव आ रहा था कि करनी बोल और सोच जब एक हो जाते हैं तब जीवन पूरण हो जाता है तो उसी रूप में आप एक-एक संत जो बैठे हो एक-एक संत का जीवन पूरण है एक-एक गुरसिख पूरण है आप सबके भाव पूरण है। ये ज्ञान हमने ले लिया, ज्ञान का दीदार तो कर लिया इस निरंकार का दर्शन तो हमने कर लिया लेकिन क्या वो सिर्फ एक जानकारी रह गई ? क्या उस ज्ञान का उपयोग हम कर पा रहे हैं ? जिस तरह वो शब्द भी लिखे गए हैं कि भीखा भूखा को नहीं सबकी गठरी लाल गांठ खोल देखत नहीं इतवित भयो कंगाल कि इसने किसी की भी गठरी खाली नहीं छोड़ी है किसी को कंगाल नहीं रखा है सबकी गठरी में  ये ब्रह्म का ज्ञान  है अब देर सिर्फ वो गांठ खोल के उसको देखने की है, उसको  इस्तेमाल  करने की है, सतगुरु बाबा जी भी अक्सर ये बात फरमाते थे कि एक भिखारी है उसके हाथ सोने का कटोरा लग गया और उसने बहुत संभाल के अपनी झोपड़ी में रख दिया तो तमाम उम्र वो इंसान भिखारी ही रह जाता है, जब उसका अंत समय आता है उसकी झोली खाली रहती हैं, जब देखते हैं कि इसके...

आईपीएल सटोरियों पर नकेल कसने माधवनगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस आईपीएल सट्टे पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है इसी के तहत थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे ने अपने पुलिस बल के साथ 8 पूर्व से दर्ज सट्टे के आरोपियों एवं संदिग्धों को चेक किया, यह चेकिंग उस समय की गई जिस समय आईपीएल का मैच जारी था। माधव नगर पुलिस का कहना है कि लगातार संदेही सटोरियों के ठिकानों पर उनको तलाश किया जा रहा है और साक्ष्य मिलते ही उनके खिलाफ में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्यवाही अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस के द्वारा की गई । पुलिस ने चेकिंग दौरान विनय विरवानी, नीरज उर्फ नीरू, अजय नागवानी, कैलाश उर्फ कैलू अजय पंजवानी राहुल चावला उर्फ बंटा, पिंका चावला को चेक किया गया। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया और पुराने सटोरियों पर नकेल कसने के लिए उनकी चेकिंग की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी...

बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों पर न्यायालय ने एफआईआर करने के दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय भोपाल के गुणवत्ता नियंत्रक आर.आर.शर्मा, एल.एन.गुप्ता एवं अन्य के विरुद्ध न्यायालय ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार मामला इस प्रकार है कि बजरंग राइस मिल के प्रोपराइटर ईश्वर रोहरा द्वारा दिनांक 23 मई 2022 को नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह को लोकायुक्त जबलपुर से 60,000/- की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़वाया था, तब संजय सिंह ने ईश्वर रोहरा से बदला लेने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम के मुख्यालय भोपाल से अपने मातहत उच्च अधिकारियों को बोल कर गुणवत्ता निरीक्षक आर आर शर्मा एवं एल एन गुप्ता को 29 मई 2022 को कटनी बुलवा लिया और mpwlc के अधिकृत पायल,पीईजी आदि गोदामों में नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा ही स्वीकृत ईश्वर रोहरा की बजरंग राइस मिल के चावल को फेल करवा दिया और इस आधार पर बजरंग राइस मिल का शासकीय मिलिंग का कार्य बंद करवा दिया और इस फेल चावल को बदलने का नोटिस जारी कर ...

म.प्र. शासन बनाम महेश भोजवानी प्रकरण में आरोपों को न्यायालय ने किया दोषमुक्त, अधिवक्ता नानक देवानी ने की थी पैरवी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) दिनांक 23.10.2015 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 1037/2015 अंतर्गत धारा 25(1-ख) आयुध अधिनियम में दर्ज प्रकरण में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती स्मृति पटेल, जिला कटनी द्वारा पारित निर्णय में अभियुक्त महेश भोजवानी पिता गोकुलदास भोजवानी, उम्र 37 वर्ष, निवासी माधवनगर, हॉस्पिटल के पास, थाना माधवनगर, जिला कटनी को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त किया गया है।इस प्रकरण में अभियुक्त की ओर से  अधिवक्ता नानक देवानी द्वारा प्रभावशाली एवं तर्कसंगत पैरवी प्रस्तुत की गई, जिसके फलस्वरूप न्यायालय ने अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को अपर्याप्त एवं संदेहास्पद मानते हुए अभियुक्त को दोषमुक्त घोषित किया। प्रकरण में जप्त की गई संपत्ति — एक देशी कट्टा 315 बोर एवं दो पीतल के कारतूस — का निराकरण नियमानुसार जिला दंडाधिकारी, कटनी द्वारा किया जाएगा। न्यायालय के आदेश में यह है कि समस्त विवेचना के आधार पर अभियोजन यह युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित करने में असफल रहा है कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 23. 10.2015 को 23.50 बजे कोतवाली थानांतर्गत वंशरूप वार्ड कटनी म.प्र. में लोकस्थ...

यही आशीर्वाद आ रहे हैं कि विस्तार असीम की ओर, गुरुसिख इस निरंकार को हृदय में बसाके रखता है, ज्ञान पर विश्वास मजबूत रखता है, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में महात्मा विजय रोहरा जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी )   सतगुरु की कृपा से सतगुरु के रहमों करम से यहां मिल बैठकर इस निरंकार पारब्रह्म परमेश्वर का यशोगान कर रहे हैं जो असीम हैं बार-बार यही आशीर्वाद आ रहे हैं कि विस्तार असीम की ओर। जो असीम है इसके साथ नाता जोड़ करके इन संतों के चरणों में बैठ करके इस परमात्मा का यशोगान कर रहे हैं। ये गुरु की कृपा है गुरु का रहम होता है गुरु का तरस होता है तो यह ब्रह्म ज्ञान जीवन में मिलता है यह ऐसे ही नही मिल जाता। ब्रह्म ज्ञान उसे कहते हैं जो ब्रह्म सारी दुनिया को चला रहा है सारी कायनात की पालना कर रहा है सत्य है शिव है सुन्दर है उसे ब्रह्म ज्ञान कहते हैं जो हर जगह है। यह तो मेरे साथ खड़ा है इसका बार बार शुकराना स्वांस स्वांस शुकराना कि सचे पातशाह ने इस पारब्रह्म परमेश्वर के साथ जोड़ दिया है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में हरदेव वाणी के शब्द पर महात्मा विजय रोहरा जी ने उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए। गुरुसिख गुरु की आंख से देखता है गुरुसिख समर्पण करता है यह जो ज्ञान मिला है उसके बड़े ऊंचे भाग्य होते हैं। बड़े ऊंचे भाग्य कैसे ? यह पूर्ण ...

कटनी की दिशा और दशा बदलने की ऐतिहासिक उपलब्धि को बताने विधायक संदीप जायसवाल ने किया पत्रकार वार्ता का आयोजन, माधवनगर क्षेत्र के लिए कार्ययोजना बनाकर हाइवे से जोड़ा जाएगा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मप्र शासन के वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट में मुड़वारा विधानसभा अंतर्गत विकास / निर्माण के स्वीकृत अग्रलिखित कार्यों से "हमारे कटनी" की दिशा और दशा बदलने की ऐतिहासिक उपलब्धि को विस्तृत रूप से बताने विधायक संदीप जायसवाल ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन रविवार दोपहर को अपने निवास स्थान पर किया जिसमें उन्होंने डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री मप्र शासन, वीडी शर्मा सांसद एवं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी, जगदीश देवड़ा उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री वित्त एवं वाणिज्य विभाग राकेश सिंह, मंत्री लोक निर्माण विभाग, राव उदय प्रताप सिंह प्रभारी मंत्री का कटनी वासियों की ओर से आभार व्यक्त कर अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज को लेकर भी उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पीपीपी मॉडल से बनेगा और जिला अस्पताल पूर्ण शासकीय ही रहेगा। बजट में स्वीकृत कार्यों के अलावा उन्होंने बताया कि बरगवां में खेल मैदान को बरगवां, जागृति पार्क, एलआईसी सहित चार मार्गों से जोड़ा जाएगा और गर्ल्स कॉलेज के पास भी खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने प्रबल सृष्टि द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्त...