
कटनी / जिले की बड़वारा, कटनी एवं विजयराघवगढ़ सहित विभिन्न जनपद की 25 ग्राम पंचायतों में 20 से 23 जुलाई तक विशेष जनकल्याण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शनिवार को विजयराघवगढ़, बड़वारा और कटनी जनपद की 9 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हुए जिसमे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन के अलावा हितग्राहियों को जुलाई माह से 200 रुपये प्रतिमाह पर बिजली की उपलब्धता और बकाया बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरण के संबंध में कार्यवाही की गई।

आयोजित शिविरों का जायजा कलेक्टर केवीएस चौधरी ने भी लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इन शिविरों में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का पंजीयन कराने और लाभ की पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को तत्काल लाभ वितरण सुनिश्चित करें। किसी भी श्रमिक का मजदूरी अथवा आवास, शौचालय निर्माण की राशि भुगतान में लंबित नहीं रहे। विजयराघवगढ़ में बंजारी, जिजनौड़ी, देवराकलां, बड़वारा में नन्हवारा, बड़वारा, भगनवार और कटनी जनपद के ग्राम ठरका, निवार व जरवाही ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हुये।
6 ग्राम पंचायतों में जन कल्याण शिविर रविवार को
22 जुलाई रविवार को 6 ग्राम पंचायतों में जन कल्याण शिविर आयोजित होंगे। इसके अनुसार विजयराघवगढ़ में पौनिया, कांटी और देवसरी इन्दौर में जन कल्याण शिविर आयोजित होंगे। इसके साथ ही बड़वारा में बसाड़ी, देवरी हटाई, कटनी जनपद के ग्राम पिपरौध ग्राम पंचायतों में शिविर लगेंगे।
Comments
Post a Comment