
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि वाट्सएप समूहों पर प्रमाणिक सूचनाओं का अभाव होता है। कुछ समय पहले भारत बंद के बारे में भी भ्रामक सूचनाएँ वायरल हुईं थीं। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारों पर प्रमाणिक समाचार देने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राघवेन्द्र गौतम, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति जगदीश उपासने, मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविन्द्र कान्हेरे और अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामदेव भारद्वाज, असंगठित कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत, चेयरमेन हिन्दुस्तान समाचार समूह एवं राज्यसभा सदस्य आर.के.सिन्हा और मयंक चतुर्वेदी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment