अपने घर की भूमि का अधिकार पत्र पाकर गोपाल कोल अति उत्साह पूर्वक कहते हैं कि सरकार गरीबों की बहुत मदद करती है। पहले उन्हें सरकारी जमीन में बसे होने पर बेदखली और उजड़ने का डर हमेंशा सताता था। लेकिन सरकार ने अब उन्हें जमीन का पट्टा देकर मालिक बना दिया है और अब तो उनके कच्चे मकान के स्थान पर पक्का मकान भी स्वीकृत हो गया है। देवरी हटाई ग्राम पंचायत में राजस्व सर्किंल पहाड़ी के पटवारी हल्का क्रमांक 54 में खसरा नंबर 14 अंश रकबा 900 वर्ग फुट का भूमि अधिकार पत्र पाकर गोपाल अत्यंत प्रसन्न हैं और अपने प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिये उत्साहित होकर सतत् प्रयासरत् भी हैं।
अपने घर की भूमि का अधिकार पत्र पाकर गोपाल कोल अति उत्साह पूर्वक कहते हैं कि सरकार गरीबों की बहुत मदद करती है। पहले उन्हें सरकारी जमीन में बसे होने पर बेदखली और उजड़ने का डर हमेंशा सताता था। लेकिन सरकार ने अब उन्हें जमीन का पट्टा देकर मालिक बना दिया है और अब तो उनके कच्चे मकान के स्थान पर पक्का मकान भी स्वीकृत हो गया है। देवरी हटाई ग्राम पंचायत में राजस्व सर्किंल पहाड़ी के पटवारी हल्का क्रमांक 54 में खसरा नंबर 14 अंश रकबा 900 वर्ग फुट का भूमि अधिकार पत्र पाकर गोपाल अत्यंत प्रसन्न हैं और अपने प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिये उत्साहित होकर सतत् प्रयासरत् भी हैं।
Comments
Post a Comment