कटनी। माधवनगर स्थित डर्बी होटल में मार्च महीने में हुई चोरी के दो आरोपीयों को बीते दिनों ही पकड़ कर उनसे 50 हजार रुपये का सामान माधवनगर पुलिस ने बरामद कर लिया था और आज तीसरे आरोपी सूरज उर्फ टकला पिता गोविंद बागवानी उम्र 24 साल निवासी संजय नगर को मुखबिर की सूचना पर रावण की होटल के पास से हिरासत में लिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी से पूछताछ में उसने अपने दो साथियों के साथ होटल में वारदात करने की घटना को कुबूल किया। उसके हिस्से में आए इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे को लेकर माधव नगर थाने के उप निरीक्षक राम कुमार झारिया, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र तिवारी, आरक्षक अनिल वीरेंद्र, रमाकांत नीरज ने थाना प्रभारी संजय दुबे के निर्देशन पर पूछताछ कर चोरी का बाकी माल बरामद कर तीसरे आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जिला जेल कटनी भेजा गया है। चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर पकड़ने वाले कर्मचारीयों को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment