कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मुंबई के दादा भोजराज एन खेमानी द्वारा लिखित पुस्तक सिंधी "भाषा में सिंधियत शाद रहे आबाद रहें " जिसका विमोचन पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी के अध्यक्ष श्री मोहनलाल बत्रा शांतिनगर पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक चेलानी बाबा जयराम दास दरबार ट्रस्ट के अध्यक्ष त्रिलोकचंद भोजवानी, सचिव इंद्रलाल रावलानी, गोविंद सचदेवा व साजनदास सचदेवा के कर कमलों द्वारा बाबा जयरामदास दरबार में संपन हुआ। उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी संजय खूबचंदानी ने बताया कि इस विमोचन समारोह में साहित्यकार अशोक रोहरा द्वारा उनके साहित्यिक जीवन के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर कवि घनश्याम बेलानी द्वारा भोजराज एन खेमानी द्वारा लिखित कविता का वाचन किया गया। इस विमोचन समारोह में हीरानंद चेतवानी, मनोहर लाल बजाज, किशनचंद पंजवानी, संजय खूबचंदानी,महेश रावलानी, सुरेश नागवानी, सतराम सुंदरानी, अमर चेतवानी, वरुमल तथा अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति थी। कार्यक्रम के अंत में भगवान श्री झूलेलाल जी की आरती पल्लव प्रार्थना प्रत्येक माह के चंद्र दर्शन के अनुसार बाबा जयरामदास दरबार ज्वाला चक्की के सामने संपन हुआ ।
Comments
Post a Comment