कटनी ( प्रबल सृष्टि ) तंग गलियों में आगजनी के घटना के बाद किस तरह दमकल विभाग अपनी कार्यवाही को कुशलता पूर्वक अंजाम दे इस बात की जाॅच के लिए आज नगर निगम के दमकल विभाग द्वारा माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया।
शहर की तंग गलियों में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर कुशलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर उपायुक्त/प्रभारी आयुक्त पवन कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा फोम काॅम्बैट मशीन क्रय की गई है। जिसका आज माॅक ड्रिल के माध्यम से परीक्षण किया गया। शहर के सबसे संकीर्ण एवं व्यस्ततम बाजार शालीमार मार्केट में आगजनी की घटना का नाटकीय प्रदर्शन करते हुये उस पर नियंत्रण पाने का सफल परीक्षण किया गया।
आज प्रातः 11ः30 बजे स्टेशन रोड शालीमार मार्केट में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप मिश्रा, उपायुक्त/प्रभारी आयुक्त पवन कुमार अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, प्र.फायर नियंत्रण अधिकारी अरविंद कुमार प्यासी, सहायक फायर नियंत्रण अधिकारी शैलेन्द्र दुबे, एसडीईआरएफ कमान्डर श्वेता गुप्ता (टीम सहित) की उपस्थिति में नगर निगम के फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा फोम काॅम्बैट मशीन को संकीर्ण गली के अंदर ले जाकर माॅक ड्रिल किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी व मार्केट के दुकानदारों एवं अन्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment