कटनी। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार बिना मास्क के उनके कार्यालय आने वाले नागरिकों को मास्क प्रदान कर उन्हें मास्क लगाने को भी कह रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ आज गुजरात से बस द्वारा कटनी आए चार प्रवासी जिनमें से दो महिलाएं है, बस से उतरकर आगे की यात्रा के लिए साधन न होने से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। स्टाफ से खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक तुरन्त ही कार्यालय से बाहर आकर न सिर्फ उनकी समस्या सुनी बल्कि उन्हें मास्क उपलब्ध करवाकर भोजन व साधन उपलब्ध होने तक रुकने की भी व्यवस्था की और मेडिकल स्टाफ को सूचित करने के निर्देश दिए। इनमे से दो लोगो को उड़ीसा एवं दो को बिलासपुर जाना है। जिला प्रशासन द्वारा बस की व्यवस्था की गई है जिससे इनको चाका बायपास से अन्य 21 लोगो के साथ रवाना किया गया।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment