कटनी। वर्तमान में गर्मी तेज पड़ रही है ऊपर से कोरोना संक्रमण का पल पल खतरा बावजूद इसके कटनी पुलिस हर मोर्चे पर अपना काम बखूबी निभा रही है वो भी बिना रुके बिना थके। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व नगर पुलिस अधीक्षक शशिकान्त शुक्ला के मार्गदर्शन में पुलिस कोरोना संक्रमण काल में अपने कर्तव्य पथ पर पूरे सामर्थ्य से जुटी हुई है। आज 22 मई को दोपहर में अमृतसर से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन कटनी जंक्शन पहुँची। ट्रेन पहुंचने से पहले ही दोपहर में पुलिस बल 42 डिग्री तापमान में पीपीई किट पहनकर व्यवस्था में उपस्थित रहा एवं ट्रेन के आने पर सभी श्रमिको को लॉक डाउन के नियमों को ध्यान में रखते हुए बसों से उनके गंतव्य को रवाना किया गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा, माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे व यातायात प्रभारी राघवेंद्र भार्गव पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
👏👏👏
ReplyDelete