कटनी। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल की ग्रीष्मकाल में सुचारु उपलब्धता एवं शिकायतों के निराकरण के लिये जिला, जनपद और नगरीय निकाय स्तर पर कन्ट्रोल रुम बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के हैण्डपम्प और नलजल योजनाओं को दुरुस्त रखते हुये सतत् क्रियाशील बनाये रखें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण विकास और विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी नलजल योजनाओं के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित बनाये रखें। कलेक्टर ने बरसात के समय नदी-नालों के जलभराव और जलवृष्टि से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिये अभी से बचाव की सामग्री और कार्ययोजना तैयार रखने के निर्देश दिये हैं।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment