कटनी - जिले के शासकीय विद्यालयों में पालकों व शिक्षकों की मीटिंग आयोजित हुई। विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों से अपने बच्चों के संबंध में पालकों ने चर्चा की। बच्चों की परीक्षाओं की कॉपियां, उनको प्राप्त होने वाले अंक, उनकी रुचि, उनके भविष्य को लेकर और अच्छा क्या कर सकते हैं आदि के बारे में स्कूल के बच्चों, अध्यापकों से से चर्चा की गई। साथ ही उन्होने कहा कि अगर बच्चों के अंदर कुछ कमियां हैं, तो वह समय रहते सुधारी जा सकती है। विद्य़ालयों में आयोजित इस पालक शिक्षक मीटिंग का जायजा लेने राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से जिले के ओआईसी अमिताभ अनुरागी और डीपीसी ने विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर लिया। इस दौरान वे रीठी जनपद के निटर्रा, देवगांव के मिडिल स्कूल पहुंचे। जहां अभिभावकों व शिक्षकों की मीटिंग के आयोजन को लेकर जानकारी ली।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment