हम उस प्रदेश के वासी हैं जहां देवतुल्य अटल जी जैसे नेतृत्व औऱ व्यक्तित्व ने जन्म लिया - संजय सत्येन्द्र पाठक

राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम उस प्रदेश के वासी हैं जहां देवतुल्य अटल जी जैसे नेतृत्व औऱ व्यक्तित्व ने जन्म लिया। विधि का विधान है जो इस संसार मे आया उसे जाना है, किन्तु अटल जी जैसे व्यक्तित्व दुनिया मे सदैव अमर रहेंगे। अटल जी की अनंत कार्यशैली के हम सभी सदैव कायल रहेंगे। आज नश्वर शरीर के रूप में भले ही अटल जी हम सब को विक्षोभ का यह कठिन समय दे गए, किन्तु उनका सम्पूर्ण जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। अटल जी देश की राजनीति के वह प्रकाशपुंज थे, जो सदैव देदीप्यमान थे, हैं और हमेशा रहेंगे। हम समस्त कार्यकर्ता अटल जी को कोटिशः नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
Comments
Post a Comment