
निगमायुक्त नें कहा कि यदि नाले नालियों को ढकनें हेतु जालियों के बनानें में किसी भी तरह की समस्या आ रही हो तो उनपर प्राथमिक तौर पर चीप अथवा दासा से ढकनें की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
महापौर ने नगर निगम के बाढ नियंत्रण कक्ष को पूरे समय खुला रखनें व आवश्यक सामग्री जैसे टार्च रस्सा सर्च लाईट,टयूब आदि की संपूर्ण व्यवस्था दुरूस्त करने को भी कहा ।
बैठक के दौरान नगर निगम उपायुक्त अशफाक परवेज, कार्यपालन यंत्री ललितघर द्विवेदी, सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा, उपयंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, सुरेन्द्र मिश्रा, आदेश जैन, जे.पी.सिंह बघेल, अश्विनी पाण्डेय, संजय मिश्रा, सहा संपत्ति प्रबंधक श्रीराम चैरसिया, प्रभारी स्वास्थ अधिकारी एम.एल.निगम, महेन्द्र सिंह परिहार, जागेश्वर पाठक, अतिक्रमण प्रभारी प्रशांत परौहा, प्रदीप सिंह सोलंकी, लवकुश तिवारी, संजय चौदहा सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment