कटनी ( प्रबल सृष्टि ) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विजयरावगढ़ रियासत के सेनापति शहीद बहादुर खान सैयद बाबा रहमतुल्लाह नगर निगम के पास कटनी में 84वां उर्स मुबारक में मुंबई से आए छोटा चांद कादरी कव्वाल एंड पार्टी एवं कोटा राजस्थान से आए शाहिद साबरी कव्वाली पार्टी ने अपना कलाम पेश किया व देशभक्ति एवं सूफी कलाम से जनता का मन मोह लिया।
प्रोग्राम के मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती प्रीति सूरी एवं विशिष्ट अतिथि जनाब शशांक श्रीवास्तव जी पूर्व महापौर जनाब इंजीनियर नवाब भाई अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा डॉ समीर चौधरी समाजसेवी रहे एवं अध्यक्षता जनाब जनाब अब्दुल कादिर मुन्ना भाई ने किया एवं अंश तोमर युवा भाजपा नेता किशोर कांचकर पार्षद शिबू साहू जी संजय सूरी जी नरेश अग्रवाल जी सोहेल सिद्दीकी आदि प्रमुख लोगों का कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शकील एवं सचिव मोहम्मद जावेद ने इस्तकबाल किया ।
कार्यक्रम में जनाब गुलाम ख्वाजा नियाजी अध्यक्ष जिला हज कमिटी तनवीर खान अध्यक्ष पीर बाबा कमेटी राजेंद्र दुबे पप्पू भैया रवि श्रीवास्तव जी इमरान फरीदी जी चौहान जी मोहम्मद आरिफ गुलाम जफर अनवर भाई पप्पू भाईअर्श डेकोरेशन महफूज भाई mpeb हाजी बदरूद्दीन शमसुद्दीन अब्दुल सत्तार हाजी नूर उल हक सिराज भाई मोहम्मद समीर मोहम्मद मोईन मोहम्मद लाइक मोहम्मद शमी आलम मोहम्मद शमीम रिजवान फरीदी कमल बाबा मोहम्मद रेहान कुरैशी मोहम्मद तौसीफ कुरैशी फरहान कुरैशी मोहम्मद अयान मोहम्मद आबिद मोहम्मद रफी मोहम्मद नियाज मोहम्मद सलमान जब सज्जाद भाई मुजफ्फर भाई मोहम्मद अकरम मोहम्मद यूनुस मोहम्मद आबिद मोहम्मद आरिफ मोहम्मद आफताब छोटा बबलू मोहम्मद हसन मोहम्मद जहीर मोहम्मद गफ्फार टिंकू तिवारी सुरेश यादव रमेश अग्रवाल गौरव कुशवाहा रमेश विश्वकर्मा आदि शामिल रहे व कमेटी के द्वारा ई स त का बल किया गया एवं 26 में को सुबह दरगाह शरीफ पर रंग महफिल का आयोजन किया गया।
महफिल के बाद मुल्क में अमन शांति और भाईचारा बना रहे इसकी दुआ की गई, उसके बाद लंगर भंडारे का आयोजन किया गया और उर्स कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शकील सचिव मोहम्मद जावेद ने सभी का आभार व्यक्त किया। जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन नगर निगम विद्युत विभाग ने सहयोग दिया सभी का आभार।
Comments
Post a Comment