कटनी (प्रबल सृष्टि) – राज्य शासन के वित्त विभाग ने राज्य वित्त सेवा के 62 अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। इसके तहत नगर निगम कटनी में पदस्थ रहे उपायुक्त वित्त पवन कुमार अहिरवार का स्थानांतरण सहायक संचालक संस्थागत वित्त भोपाल के पद पर किया हैं। वहीं शैलेश गुप्ता उपायुक्त वित्त नगर निगम बुरहानपुर का स्थानांतरण उपायुक्त वित्त नगर निगम कटनी के पद पर किया गया है। इसी स्थानांतरण आदेश में सुरभित अग्रवाल को जिला पंचायत कटनी के लेखा अधिकारी पद पर स्थानांतरित किया गया है। श्री अग्रवाल अभी तक संचालनालय कोष एवं लेखा भोपाल में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ रहे।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment