कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच, कटनी इकाई द्वारा समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है। यह कोई नया प्रयास नहीं है, लेकिन इस बार यह अभियान नई सोच, नए समर्पण और माँ जैसी संवेदना के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत निम्न बिंदुओं पर ठोस कार्य किया जाएगा:
सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार हेतु जन-जागरूकता
वृक्षारोपण एवं संरक्षण की सामूहिक पहल
स्थानीय जल निकायों की सफाई व प्रदूषण से मुक्ति हेतु प्रयास
इस अभियान का नेतृत्व श्रीमती वंदना गेलानी जी (महिला विभाग प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंच) एवं श्री अशोक भगोरिया जी (संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच कटनी इकाई) द्वारा किया जा रहा है। साथ ही, कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. उमा निगम एवं श्री आशुतोष मनके जी जैसे पर्यावरण के अनुभवी कार्यकर्ता नियुक्त किए गए हैं, जिनके मार्गदर्शन में यह प्रयास और प्रभावशाली होगा।
"प्रकृति भी एक माँ है" — इसी भाव को आधार बनाते हुए श्रीमती हंसा खंडेलवाल जी के गहरे अनुभव से यह अभियान और अधिक संवेदनशील तथा समर्पित रूप ले रहा है। उनका मातृवत दृष्टिकोण हमें यह सिखाता है कि पृथ्वी की सेवा केवल दायित्व नहीं, एक भावनात्मक संबंध है।
स्वदेशी जागरण मंच के सभी सदस्य इस अभियान को लेकर अत्यंत उत्साहित, समर्पित एवं कृतसंकल्पित हैं। यह अभियान केवल एक आयोजन नहीं बल्कि एक निरंतर चलने वाली चेतना है, जिसमें समाज के हर वर्ग को जोड़कर भविष्य की धरती को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर शहर के विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों को भी जोड़कर एक व्यापक जन-जागरूकता का वातावरण निर्मित किया जाएगा।
🌱 आइए, इस बार सिर्फ पौधे न लगाएं, भाव भी लगाएं... प्रकृति को माँ मानकर उसकी रक्षा का संकल्प लें। 🌱
स्वदेशी जागरण मंच, कटनी इकाई
Comments
Post a Comment