गुण्डा निगरानी बदमाशों को माधवनगर थाना बुलाकर कड़े लहजे में समझाया गया, अपराध किया तो ऐसा केस बनेगा ज़मानत नहीं होगी
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना प्रभारी माधव नगर निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गुण्डा निगरानी बदमाशों को चैक किया गया और गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की परेड ली गई। आज सुबह सभी गुण्डा निगरानी बदमाशों को थाना बुलाकर कड़े लहजे में समझाया गया यदि अपराध किया तो ऐसा केस बनेगा कि ज़मानत नहीं होगी और अफसोस होगा कि अपराध क्यों किया इसलिए अपराध करने से बाज आएँ।
थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश 1 गुड्डन उर्फ सतीश पिता सवाल दास कोतवाली उमर 31 साल निवासी हॉस्पिटल लाइन 2 आकाश उर्फ बेला पिता कालूराम बजाज उमर 24 साल निवासी रॉबर्ट लाइन 3 मोहित पिता विनोद धामीचा उमर 24 साल निवासी रॉबर्ट लाइन देश भंडार के मकान के पीछे 4 घीसुलू पिता सोनेलाल कल उमर 33 साल निवासी निवार सरकारी अस्पताल के पास 5 मनीराम पिता पांडू राम वर्मा उम्र 42 साल निवासी निवार मुहर मोहल्ला 6 रमेश उर्फ लल्लू पिता गुलाब वंश का उम्र 36 साल निवासी बांग्ला लाइन हरिजन बस्ती 7 राजेश पिता गुलाब बसर उमर 40 साल निवासी बांग्ला लाइन पीएम दाल मिल के पास 8 ओम प्रकाश उर्फ टकला पिता राममिलन बर्मन उमर 41 साल निवासी संजय नगर टेंट हाउस के पास एवं गुंडा बदमाशों में 1 मनोज ठाकुर पिता सरदार सिंह ठाकुर उम्र 32 साल निवासी ढपाई 2. मुकेश उर्फ मुकी पिता दाता राम यादव उम्र 34 साल निवासी अमीरगंज माही माता के पास 3. अशोक यादव पिता रोहतास यादव उमर 39 साल निवासी अमीरगंज माहिर माता के पास 4 पूरन ठाकुर पिता अर्जुन ठाकुर उमर 31 साल निवासी संजय नगर 5. संतोष प्रकाश पिता शिवकुमार यादव उम्र 31 साल निवासी अमीर गंज फाटक के पास 6. महेश खत्री पिता तीरथ खत्री उम्र 25 साल निवासी कुमार मोहल्ला 7 हर्ष उर्फ बेटू पिता दशरथ यादव उम्र 25 साल निवासी अमीर गंज माधव नगर तलाई तालाब के पास को चेक किया गया है। माधवनगर पुलिस द्वारा बार बार अपराध कर रहे आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी कार्यवाहियाँ की गई है । थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बदमाशों को चेताया कि यदि वो अपनी हरकतों मे सुधार नही करते है तो उनके विरुद्ध विधि संगत रूप से जिला बदर की कार्यवाही की जावेगी । माधव नगर पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों की चेकिंग से बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस द्वारा बताया गया है कि आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से यह चेकिंग लगातार चलती रहेगी।
Comments
Post a Comment