कटनी - प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के तहत मोबाईल एप अथवा टोलफ्री नम्बर पर अपना अभिमत दर्ज कराने की अपील जिलेवासियों से की है। जिले वासियों के नाम जारी अपील में प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के माध्यम से आप सभी को यह बताते हुये अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के माध्यम से वर्ष 1996 से शासन द्वारा समग्र स्वच्छता के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में जन मानस में व्यवहार परिवर्तन की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच मुक्ति के लिये शौचालयों के निर्माण और उसके उपयोग के प्रति जागरुकता के लगातार प्रयास तेजी से किये जा रहे हैं। स्वच्छ भरत मिशन का कार्यक्रम लोगों के व्यवहार और आदतों में परिवर्तन लाने से जुड़ा है और बिना समुदाय की स...