Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में भाग लेने प्रभारी मंत्री ने की अपील

कटनी -  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण  2019   के तहत मोबाईल एप अथवा टोलफ्री नम्बर पर अपना अभिमत दर्ज कराने की अपील जिलेवासियों से की है।              जिले वासियों के नाम जारी अपील में प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के माध्यम से आप सभी को यह बताते हुये अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के माध्यम से वर्ष  1996   से शासन द्वारा समग्र स्वच्छता के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में जन मानस में व्यवहार परिवर्तन की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं।              ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच मुक्ति के लिये शौचालयों के निर्माण और उसके उपयोग के प्रति जागरुकता के लगातार प्रयास तेजी से किये जा रहे हैं। स्वच्छ भरत मिशन का कार्यक्रम लोगों के व्यवहार और आदतों में परिवर्तन लाने से जुड़ा है और बिना समुदाय की स...

जिले के पुरातत्व, ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों के विकास की रूपरेखा बनाने हुई चर्चा

कटनी -   जिले में पुरातत्व , ऐतिहासिक  और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों को चिन्हांकित कर इन्हें जोड़ने के लिये पर्यटन सर्किट तैयार करने के निर्देश जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् की बैठक में दिए गए तथा इस  संबंध में चर्चा की गई है।              प्राप्त जानकारी अनुसार बैठक में  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने बताया कि शासन द्वारा पुरातत्व संग्रहालय और पर्यटन की गतिविधियों को समन्वित रुप से क्रियान्वयन के लिये समाहित कर जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् का गठन किया गया है। जिले में पर्यटन संवर्धन को बढ़ावा देने ,  पर्यटन कार्यों की समीक्षा व अन्य पर्यटन विकास संबंधी चर्चा के लिये गठित इस समिति में नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ को बनाया गया है। परिषद की प्रथम बैठक में जिले में पुरातत्व महत्व और ऐतिहासिक ,  पर्यटन एवं स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित स्थलों को सूचीबद्ध कर सर्किट तैयार करने का निर्णय लिया गया। इनमें प्रमुख रुप से विजयराघवगढ़ का किला ,  बिलहरी ,  रुपनाथ ,  रीठी मुहास...

बहोरीबंद परियोजना को मिला राष्ट्रीय पुरुस्कार

कटनी -  भारत सरकार की केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने पोषण अभियान अन्तर्गत वर्ष  2018-19   में उत्कृष्ट कार्य के लिये नई दिल्ली में गुरुवार को राष्ट्रीय पुरुस्कारों का वितरण किया। सर्वश्रेष्ट विकासखण्ड बहोरीबंद जिला कटनी को राष्ट्रीय पुरुस्कार हासिल हुआ है।              पोषण अभियान के नेतृत्व एवं अभिसरण में विकासखण्ड और परियोजना क्षेत्र बहोरीबंद के परियोजना अधिकारी सतीष पटेल ,  ग्राम और सेक्टर स्तरीय नेतृत्व और अभिसरण में मेहगांव विजयराघवगढ़ परियोजना की पर्यवेक्षक कीर्ति वानकर ,  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जेनिफर फिलिप्स ,  आंगनबाड़ी सहायिका प्रिया कौल ,  आशा ममता कोल और एएनएम सरिता सिरसाम को राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है।              इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की तीन श्रेणियों में मध्यप्रदेश को आईसीडीएस सीएएस को उत्कृष्टता से लागू करने एवं क्षमता संवर्धन तथा अभिसरण के लिये...

स्वच्छ्ता के संस्कार विद्यार्थी के जीवनशैली का हिस्सा बन जाते हैं - कमिश्नर राजेश बहुगुणा

कटनी -  कमिश्नर जबलपुर संभाग राजेश बहुगुणा ने कहा कि स्वच्छता के कार्यों में सामुदायिक भावना और सहभागिता का होना नितांत जरुरी है। विद्यालयीन परिवेश और पर्यावरण का बच्चों के मन में गहरा असर होता है। स्वच्छता के संस्कार विद्यार्थी के जीवनशैली का हिस्सा बन जाते हैं। कटनी में मंगलवार को शालेय स्वच्छता-समस्या एवं समाधान विषय पर आयोजित कार्यशाला में कमिश्नर  ने कहा कि शिक्षक और छात्र एक साथ मिलकर विद्यालय परिवेश को स्व्च्छ और स्वस्थ्य रखने का कार्य करते हैं ,  तो इसमें बुराई नहीं है। कार्यशाला में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  वनमण्डलाधिकारी ए 0 के 0   राय ,  सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द गोमे ,  संयुक्त कमिश्नर अरविन्द यादव ,  संयुक्त संचालक शिक्षा राजेश तिवारी सहित जनपद के सीईओ ,  बीआरसी ,  बीएसी ,  जिला समन्वय एसबीएम आनन्द पाण्डे ,  जिला शिक्षा अधिकारी बी 0 बी 0   दुबे ,  यूनिसेफ से सारस्वत नायक सहित मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।              कमिश्नर राजेश बह...

कटनी जिले में गरिमा और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस

कटनी -  देश एंव प्रदेश के साथ-साथ सम्पूर्ण कटनी जिले मे भी  15   अगस्त स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा ,  परम्परागत् हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय कटनी पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया। फॉरेस्टर प्लेग्राउंड कटनी में आयोजित समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार सहित खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आकाश में उल्लास के साथ तिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये। इस दौरान मुख्य समारोह में विधायक संदीप जायसवाल ,  महापौर शशांक श्रीवास्तव और जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटैल भी मौजूद रहीं।           ...

दूषित सामग्री बेचने पर कोजी सेव भंडार के विरुद्ध एफआईआर

कटनी -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में जिले में दूषित अपमिश्रित खाद्य सामग्री के निर्माण और विक्रय के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। कटनी शहर में दूषित और मिलावटी सामग्री बेचने वालों पर जिले में दूसरी एफाआईआर दर्ज कराई गई है।              एसडीएम बलबीर रमन के नेतृत्व में राजस्व ,  खाद्य सुरक्षा और पुलिस के जांच दलों द्वारा मंगलवार को कटनी शहर के विभिन्न मिष्ठान भण्डारों की जांच की गई। इस दौरान कमानिया गेट ,  स्टेशन रोड स्थित प्रतिष्ठानों में से खाद्य प्रतिष्ठान कोजी सेव भण्डार में मिष्ठान निर्माण के लिये रखा फफूंद युक्त 50   किलोग्राम मावा (खोवा) पाया गया। जिसका उपयोग मिष्ठान निर्माण में होना आशयित पाया गया। दूषित मावे की खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम  2006   के प्रावधानों के अनुसार नमूना लिया जाकर दूषित सामग्री का विनिष्टकरण किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र दुबे ने संबधित खाद्य कारोबारकर्ता मालिक गोपाल देवानी पिता नेवत राम देवानी खेबर लाईन माधवनगर निवासी के विरुद्ध...

सदभावना रैली में शामिल हुए हजारों विद्यार्थी

कटनी -  स्थानीय नगर निगम स्टेडियम से जिले के नगरीय क्षेत्र मे संचालित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सद्भावना रैली निकाली गई। प्रातः  8   बजे फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड से रैली को नगर निगम आयुक्त आर 0 पी 0   सिंह ,  जिला शिक्षा अधिकारी बी 0 बी 0   दुबे ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शहर के मुख्य मार्गों से गुजरकर रैली स्टेडियम में आकर समाप्त हुई। रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रायें शमिल हुये।               स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व शासन के निर्देशों के परिपालन में कौमी एकता की भावना जगाने के उद्धेश्य से सद्भावना रैली नगर निगम स्टेडियम से निकाली गई।यह रैली महारानी लक्ष्मी बाई चौराहे ,  स्टेट बैंक तिराहा ,  कोतवाली तिराहा ,  मिशिन चौक ,  आजाद चौक ,  झण्डा बाजार ,  सुभाष चौक से द्वारका भवन होती हुई स्टेडियम में आकर समाप्त हुई।              रैली में जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी...

आदिवासी छात्र - छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हुआ सम्मान

कटनी -  विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर द्वारिका भवन में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में आदिवासी वर्ग के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतिभा का सम्मान किया गया। इस मौके पर विधायक बड़वारा विजयराघवेन्द्र सिंह ,  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास कैम्प कटनी के सतेन्द्र सिंह को हाई स्कूल में  90.8   प्रतिशत ,  विसर्जन प्रसाद भूमिया को  88.6   प्रतिशत ,  राजकिशोर गोड़ को  88.2   प्रतिशत अंक हासिल करने पर अनुसूचित जाति उच्चतर कन्या छात्रावास कैम्प की छात्रा सुहानी गौड़ का  87.6   प्रतिशत ,  विनीता सिंह को  89.2   प्रतिशत ,  अंजली सिंह कोल को  84.8 प्रतिशत ,  अनुसूचितजाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास विजयराघवगढ़ के छात्र रघुवीर सिंह को  83   प्रतिशत और कक्षा  12 वीं में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास विलायतकलां के विनय को  79.8 प्रतिशत ,  छात्रावा...

बस में बैठ गांव पहुंचा प्रशासन, गलियों में घूम कर पूछी समस्यायें

कटनी -   ’’ आपकी सरकार ,  आपके द्वार ’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  वनमण्डलाधिकारी ए 0 के 0   राय सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी एक बस में बैठकर बुधवार को कटनी जनपद पंचायत के ग्राम पड़रिया आकस्मिक रुप से पहुंचे। गांव में पहुंचकर कलेक्टर सहित जिला अधिकारियों ने पूरे गांव की गलियों-गलियों में भ्रमण कर लोगों की समस्यायें पूछीं और निराकरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर शशिभूषण सिंह सहित जिला अधिकारियों ने गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र ,  स्कूल ,  आंगनबाड़ी केन्द्र ,  सामुदायिक भवन ,  ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया तथा पेयजल ,  सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं विभागीय गतिविधियों के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस मौके पर समाजसेवी गुमान सिंह ,  मिथलेश जैन ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ,  सीईओ जनपद एस 0 सी 0   अग्रवाल सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।             ’’ आपकी सरकार ,  आपके द्वार ’’   क...

जिले में अवैध शराब की बिक्री नही हो, होटल - ढाबों में करें जांच

कटनी -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने जिले में अवैध शराब के उत्पादन ,  परिवहन और विक्रय पर सतत् निगरानी रखते हुये इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आबकारी ,  परिवहन और वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कलेक्टर ने इन विभागों को राजस्व आय के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इस मौके पर सहायक आबकारी अधिकारी जी 0 पी 0   केवट ,  परिवहन अधिकारी एन 0 डी 0   मिश्रा एवं वाणिज्यिक कर अधिकारी भी उपस्थित थे।          उन्होंने निर्देश दिये कि  जिले में कहीं भी अवैध शराब का उत्पादन अथवा विक्रय नहीं होना चाहिये। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का उत्पादन अथवा विक्रय नहीं होना चाहिये। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने के ठिकाने और होटल ,  ढाबों में सघन जांच कर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने परिवहन और वाणिज्यिक कर अधिकारियों से विभागीय राजस्व आय के निर्धारित लक्ष्य और प्राप्तियों की भी समीक्षा ...

जिले के प्रभारी सचिव ने शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा की

कटनी -  जिले के प्रभारी सचिव कवीन्द्र कियावत ने कहा कि आम जनता से जुड़े विभिन्न विभाग एक दूसरे की योजनाओं के बारे में पर्याप्त जानकारी रखें और ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी स्तर पर समन्वय के साथ योजनाओं तथा कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करें। उन्होने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लक्षित समूह क्रमोवेश एक ही होता है। दोनों विभाग समन्वित रुप से अपनी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। जिले के पहले प्रवास पर प्रभारी सचिव  ने विकास की परियोजनाओं एवं विभिन्न विभागों की गतिविधियों एवं शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस मौके पर कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  वनमण्डलाधिकारी ए 0 के 0   राय ,  आयुक्त नगर आर 0 पी 0   सिंह ,  संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  धीरेन्द्र सिंह ,  देवकीनंदन सिंह ,  प्रिया चन्द्रावत ,  अधीक्षक यंत्री विद्युत एल 0 पी 0 खटीक सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।              प्रभारी सचिव ने ...