कटनी - विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर द्वारिका भवन में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में आदिवासी वर्ग के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतिभा का सम्मान किया गया। इस मौके पर विधायक बड़वारा विजयराघवेन्द्र सिंह, कलेक्टर शशिभूषण सिंह, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास कैम्प कटनी के सतेन्द्र सिंह को हाई स्कूल में 90.8 प्रतिशत, विसर्जन प्रसाद भूमिया को 88.6 प्रतिशत, राजकिशोर गोड़ को 88.2 प्रतिशत अंक हासिल करने पर अनुसूचित जाति उच्चतर कन्या छात्रावास कैम्प की छात्रा सुहानी गौड़ का 87.6 प्रतिशत, विनीता सिंह
को 89.2 प्रतिशत, अंजली सिंह कोल को 84.8प्रतिशत, अनुसूचितजाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास विजयराघवगढ़ के छात्र रघुवीर सिंह को 83 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास विलायतकलां के विनय को 79.8प्रतिशत, छात्रावास कैम्प कटनी की उपासना गौड़ को 76.6 प्रतिशत और सुधा कोल को 76 प्रतिशत अंक हासिल करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मिडिल डिस्टेन्स में नेशनल प्लेयर एथलेटिक्स आर्यिका रौतिया को भी सम्मानित किया गया।
को 89.2 प्रतिशत, अंजली सिंह कोल को 84.8प्रतिशत, अनुसूचितजाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास विजयराघवगढ़ के छात्र रघुवीर सिंह को 83 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास विलायतकलां के विनय को 79.8प्रतिशत, छात्रावास कैम्प कटनी की उपासना गौड़ को 76.6 प्रतिशत और सुधा कोल को 76 प्रतिशत अंक हासिल करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मिडिल डिस्टेन्स में नेशनल प्लेयर एथलेटिक्स आर्यिका रौतिया को भी सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment