कटनी - भारत सरकार की केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने पोषण अभियान अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य के लिये नई दिल्ली में गुरुवार को राष्ट्रीय पुरुस्कारों का वितरण किया। सर्वश्रेष्ट विकासखण्ड बहोरीबंद जिला कटनी को राष्ट्रीय पुरुस्कार हासिल हुआ है।
पोषण अभियान के नेतृत्व एवं अभिसरण में विकासखण्ड और परियोजना क्षेत्र बहोरीबंद के परियोजना अधिकारी सतीष पटेल, ग्राम और सेक्टर स्तरीय नेतृत्व और अभिसरण में मेहगांव विजयराघवगढ़ परियोजना की पर्यवेक्षक कीर्ति वानकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जेनिफर फिलिप्स, आंगनबाड़ी सहायिका प्रिया कौल, आशा ममता कोल और एएनएम सरिता सिरसाम को राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की तीन श्रेणियों में मध्यप्रदेश को आईसीडीएस सीएएस को उत्कृष्टता से लागू करने एवं क्षमता संवर्धन तथा अभिसरण के लिये 2 श्रेणियों में 1-1 करोड़ रुपये का प्रथम पुरुस्कार प्राप्त हुआ, जबकि समग्र कार्य में उत्कृष्टता के लिये 75 लाख रुपये का द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त हुआ।
इसके अतिरिक्त प्रदेश में सर्वश्रेष्ट जिला के लिये कलेक्टर अमित तोमर, सर्वश्रेष्ट विकासखण्ड बहोरीबंद जिला कटनी तथा विदिशा एवं कटनी जिलों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम, आशा तथा पर्यवेक्षक सहित कुल 10श्रेत्रीय कार्यकर्ताओं को 50-50 हजार रुपये नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है।
Comments
Post a Comment