कटनी - कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने जिले में अवैध शराब के उत्पादन, परिवहन और विक्रय पर सतत् निगरानी रखते हुये इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आबकारी, परिवहन और वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कलेक्टर ने इन विभागों को राजस्व आय के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इस मौके पर सहायक आबकारी अधिकारी जी0पी0 केवट, परिवहन अधिकारी एन0डी0 मिश्रा एवं वाणिज्यिक कर अधिकारी भी उपस्थित थे।
उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में कहीं भी अवैध शराब का उत्पादन अथवा विक्रय नहीं होना चाहिये। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का उत्पादन अथवा विक्रय नहीं होना चाहिये। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने के ठिकाने और होटल, ढाबों में सघन जांच कर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने परिवहन और वाणिज्यिक कर अधिकारियों से विभागीय राजस्व आय के निर्धारित लक्ष्य और प्राप्तियों की भी समीक्षा की।
Comments
Post a Comment