कटनी - ’’आपकी सरकार, आपके द्वार’’कार्यक्रम के अन्तर्गत कलेक्टर शशिभूषण सिंह, वनमण्डलाधिकारी ए0के0 राय सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी एक बस में बैठकर बुधवार को कटनी जनपद पंचायत के ग्राम पड़रिया आकस्मिक रुप से पहुंचे। गांव में पहुंचकर कलेक्टर सहित जिला अधिकारियों ने पूरे गांव की गलियों-गलियों में भ्रमण कर लोगों की समस्यायें पूछीं और निराकरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर शशिभूषण सिंह सहित जिला अधिकारियों ने गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया तथा पेयजल, सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं विभागीय गतिविधियों के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस मौके पर समाजसेवी गुमान सिंह, मिथलेश जैन, एसडीएम बलबीर रमन, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, सीईओ जनपद एस0सी0 अग्रवाल सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने गांव की रेलवे लाईन के पार जाने की समस्या को ध्यान में रखते हुये रेलवे के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या समाधान की बात कही। उन्होने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन को खण्डहर हो रही इमारत की वजह से सामुदायिक भवन के रिक्त स्थान पर नये उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनने तक शिफ्ट किया जायेगा। स्कूल के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला इंदिरा आवास पड़रिया के संलग्न मध्यान्ह भोजन वितरण के सरस्वती स्वसहायता समूह द्वारा भोजन नहीं बांटने पर तत्काल प्रभाव से एमडीएम से हटाते हुये दूसरे समूह को संलग्न करने के निर्देश भी दिये।
Comments
Post a Comment