कटनी - देश एंव प्रदेश के साथ-साथ सम्पूर्ण कटनी जिले मे भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा, परम्परागत् हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय कटनी पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया।
फॉरेस्टर प्लेग्राउंड कटनी में आयोजित समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार सहित खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आकाश में उल्लास के साथ तिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये। इस दौरान मुख्य समारोह में विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव और जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटैल भी मौजूद रहीं।
समारोह में वार्डस्ले स्कूल के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्ष फायर किए गये तथा परेड कमाण्डर डीएसपी सौरभ सिंह के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। परेड के दौरान पुलिस बल, होमगार्ड, स्काउट एण्ड गाईड, एनसीसी के दलों सहित शौर्यादल की टीम ने भी मार्चपास्ट करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को सलामी दी। इनका नेतृत्व सोनम उईके द्वारा किया गया। इसके साथ ही परेड में सबसे आगे परेड कमांडर के नेतृत्व में विशेष सशस्त्र बल की टुकडी थी। उसके बाद क्रमशः जिला पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड के जवान कदमताल करते हुये आगे बढ़ रहे थे। मार्चपास्ट में विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स के साथ ही स्काउट्स एण्ड गाइड्स की जूनियर एवं सीनियर विंग सहित कुल 17 प्लाटून परेड में शामिल हुई।
समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से कारगिल शहीदों के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एंव उनके आश्रितों को शॉल एंव श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए अधिकारी कर्मचारियों, खिलाडियों, पुलिस अधिकारी कर्मचारियों एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया।
समारोह में 11 विद्यालयों के लगभग 1000 विद्यार्थियों ने ग्राउंड पर एक आकर्षक सामूहिक पी.टी. प्रदर्शन किया गया।
पुरुस्कारों का हुआ वितरण
स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के अंतर्गत प्रथम और द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वितरित किया गया। ग्रुप ए में जहां विशेष सशस्त्र पुलिस बल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं जिला पुलिस बल महिला द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान जिला पुलिस बल ने प्राप्त किया।
ग्रुप बी में एनसीसी सीनियर डिवीजन तिलक महाविद्यालय प्रथम व एनसीसी जूनियर वार्डस्ले गर्ल्स स्कूल को द्वितीय स्थान मिला। तृतीय स्थान वार्डस्ले सीनियर सेकेण्डरी स्कूल को मिला। ग्रुप सी में महिला बाल विकास शौर्यादल को प्रथम एवं एचडी मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वितीय स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर सन्मति सागर जैन स्कूल की छात्रायें रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वार्डस्ले कन्या हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम, नालंदा हायर सेकेण्डरी स्कूल को द्वितीय और श्रीराम इन्टरनेशनल स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जेपीवी डीएमवी स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाईन के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम की तैयारियों के लिये सांत्वना पुरुस्कार से पुरस्कृत किया गया। सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाली टीमों को कलेक्टर श्री सिंह ने शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
ग्रुप बी में एनसीसी सीनियर डिवीजन तिलक महाविद्यालय प्रथम व एनसीसी जूनियर वार्डस्ले गर्ल्स स्कूल को द्वितीय स्थान मिला। तृतीय स्थान वार्डस्ले सीनियर सेकेण्डरी स्कूल को मिला। ग्रुप सी में महिला बाल विकास शौर्यादल को प्रथम एवं एचडी मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वितीय स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर सन्मति सागर जैन स्कूल की छात्रायें रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वार्डस्ले कन्या हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम, नालंदा हायर सेकेण्डरी स्कूल को द्वितीय और श्रीराम इन्टरनेशनल स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जेपीवी डीएमवी स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाईन के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम की तैयारियों के लिये सांत्वना पुरुस्कार से पुरस्कृत किया गया। सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाली टीमों को कलेक्टर श्री सिंह ने शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीण विकास के कार्यों में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी पुरस्कृत किया गया।
समारोह में समाजसेवी एड्वोकेट मिथलेश जैन, ठाकुर गुमान सिंह, मिट्ठू लाल जैन, वन मण्डलाधिकारी ए0के0 राय, सीईओ जिला पंचायत जगदीश प्रसाद गोमे, संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एसडीएम बलबीर रमन, तहसीलदार मुनौव्वर खान व संदीप श्रीवास्तव सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं स्कूलों के छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसके पहले कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टर निवास पर भी प्रातः राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया।
Comments
Post a Comment