कटनी - कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में जिले में दूषित अपमिश्रित खाद्य सामग्री के निर्माण और विक्रय के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। कटनी शहर में दूषित और मिलावटी सामग्री बेचने वालों पर जिले में दूसरी एफाआईआर दर्ज कराई गई है।
एसडीएम बलबीर रमन के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य सुरक्षा और पुलिस के जांच दलों द्वारा मंगलवार को कटनी शहर के विभिन्न मिष्ठान भण्डारों की जांच की गई। इस दौरान कमानिया गेट, स्टेशन रोड स्थित प्रतिष्ठानों में से खाद्य प्रतिष्ठान कोजी सेव भण्डार में मिष्ठान निर्माण के लिये रखा फफूंद युक्त50 किलोग्राम मावा (खोवा) पाया गया। जिसका उपयोग मिष्ठान निर्माण में होना आशयित पाया गया।
दूषित मावे की खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार नमूना लिया जाकर दूषित सामग्री का विनिष्टकरण किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र दुबे ने संबधित खाद्य कारोबारकर्ता मालिक गोपाल देवानी पिता नेवत राम देवानी खेबर लाईन माधवनगर निवासी के विरुद्ध थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। संबंधित के विरुद्ध जुर्म धारा 269, 272, 273 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
Comments
Post a Comment