कटनी - स्थानीय नगर निगम स्टेडियम से जिले के नगरीय क्षेत्र मे संचालित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सद्भावना रैली निकाली गई। प्रातः 8 बजे फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड से रैली को नगर निगम आयुक्त आर0पी0 सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी बी0बी0 दुबे ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शहर के मुख्य मार्गों से गुजरकर रैली स्टेडियम में आकर समाप्त हुई। रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रायें शमिल हुये।
रैली में जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों के प्राचार्यगणों सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। भारत स्काउट गाईड केसीएस, एनसीसी कैडिट्स, एनएसएस कार्यकर्ता के साथ शासकीय व अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों सहित विभिन्न विद्यालयों के हजारों विद्यार्थी रैली में शामिल हुये।
Comments
Post a Comment