Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

अपने पिता एवं पूर्व मंत्री सत्येन्द्र पाठक की पुण्य स्मृति में जिला चिकित्सालय को सर्व सुविधायुक्त भवन भेंट करेंगे विधायक पाठक

कटनी - बुधवार को पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने उन्हें कोविड के प्रति जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होने भी कोविड-19 के प्रति सर्तकता और सावधानी के प्रति जनजागरुकता की दिशा में प्रभावी कार्य की बात कही। इस दौरान विधायक श्री पाठक ने अपने पिता एवं पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन स्वर्गीय श्री सतेन्द्र पाठक की पुण्य स्मृति में जिला चिकित्सालय को सर्व सुविधायुक्त भवन भेंट करने की बात कही। जिस पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिला अस्पताल प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिये। कोविड-19 के प्रति सतर्कता बरतने की अपील भी कलेक्टर ने की। उन्होने कहा कि इस दिशा में प्रभावी रुप से कार्य करें। आपकी सतर्कता और सावधानी ही आपकी सुरक्षा है। सतत् रुप से मास्क लगायें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हाथ सतत् रुप से धोते रहें।  इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मुढि़या एवं सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा भी मौजूद रहे।

दसवीं की परीक्षा 30 अप्रैल और 12वीं की 1 मई से प्रारंभ होगी

कटनी -  माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दसवीं की परीक्षा  30  अप्रैल से शुरू होगी तथा  12 वीं की परीक्षा  01  मई से प्रारंभ होगी। पहली बार बोर्ड परीक्षा सुबह  8  बजे से  11  बजे तक ली जाएगी। गर्मी के कारण इस बार यह परीक्षा  1  घंटे पहले शुरू होगी। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है ,   तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगीं। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर संचालित की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेंगी। परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः  7.30  बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा परीक्षा कक्ष में प्रातः  7.45  बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के  10  मिनिट के (प्रातः  7.50  बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं  5  मिनिट के (प्रातः  7.55  बजे स

नवीन संशोधित प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, विवाह कार्यक्रमों में 50 तथा शव यात्रा में 20 जन ही शामिल हो सकेंगे

कटनी -  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा ने कोविड- 19  के बढ़ते हुये संक्रमण के तहत जारी गृह विभाग के दिशा-निर्देशों और डिस्ट्रिक्ट क्राईसिस मैनेजमेन्ट की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये दण्ड प्रक्रिया संहिता  1973  की धारा  144  के तहत नवीन प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिले में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये यह संशोधित आदेश कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा जारी किया गया है। नवीन आदेश में तीन और नये प्रतिबंध जोड़े गये हैं। इस संबंध में जारी नवीन आदेश के तहत तीन नये प्रतिबंध जोड़े गये हैं। जिसके तहत नगर निगम एवं पुलिस के वाहनों के माध्यम से कोविड- 19  से बचाव के लिये मास्क ,  सोशल डिस्टेन्सिंग ,  रोको-टोको संबंधी संदेश का प्रसारण आवश्यक रुप से करने के लिये कलेक्टर ने निर्देशित किया है। जारी आदेश में कोविड- 19  को दृष्टिगत रखते हुये जिले में आगामी आदेश तक विवाह कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या  50  तथा शव यात्रा में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख

पीरबाबा से कटाएघाट तक भारी वाहनों के लिए दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक खुलने वाली नो एंट्री पूर्णतः बंद रहेगी

कटनी। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार 27 मार्च से 30 मार्च तक होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये पीरबाबा से कटाएघाट कटनी तक भारी वाहनों के लिए दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक खुलने वाली नो एंट्री पूर्णतः बंद रहेगी। इसी प्रकार 28 मार्च को होलिका दहन तथा 29 मार्च को रंग होली पर यातायात व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए भारी वाहनों के लिए रात्रि में खुलने वाली नो एंट्री आगामी आदेश तक बंद रहेगी। यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए परिस्थिति अनुसार ही वाहनों को शहर में प्रवेश दिया जायेगा।

नगर निगम में सामूहिक बैठक, निगम - पुलिस और व्यापारी संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए

कटनी। कोविड -19 के प्रति आवश्यक सावधानियों को बरतने और निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कर संक्रमण से बचाव हेतु जनजागरूकता लानें आवश्यक विचार विमर्श करनें आज शाम नगर निगम कार्यालय में  बैठक आयोजित की गई। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह घाकरे, तहसीलदार कटनी मुनव्वर खान, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, प्र.कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा, सहायक यंत्री जागेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने नगर के विभिन्न व्यापारी संगठन, समाजिक संगठन व स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा की। बैठक में उपस्थित नगर के व्यापारी संघों के पदाधिकारियों से कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु अपने प्रतिष्ठानों में मास्क का उपयोग न करने वाले ग्राहकों को सामग्री प्रदाय नहीं करने व मास्क लगानें हेतु प्रेरित करने। बाहर से आने वाले व्यक्तियों से विशेष सावधानी बरतनें, दुकानों/प्रतिष्ठानों के स्टाफ को मास्क का उपयोग करने व दुकानों में सेनेटाईजर की सुविधा उपलब्ध करानें सहित नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है। नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही

कटनी पुलिसअधीक्षक ने शुरू की स्पीड रडार गन से ओवरस्पीड वाहनों की जांच

कटनी। पुलिस विभाग के कप्तान मयंक अवस्थी द्वारा आज थाना यातायात को मिली स्पीड रडार गन की शुरुआत की गई। दरअसल जब से मयंक अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक के पद को संभाला है तभी से अपना अधिकतर ध्यान शहर के बिगड़ैल यातायात को सुधारने में लगाया है और उन्ही के प्रयासों से शहर की बेपटरी होती चुकी यातायात व्यवस्था को पुनः पटरी पर लाया जा रहा है। पहले तो पुलिस कप्तान ने अपने अथक प्रयासों से पुलिस मुख्यालय से स्पीड रडार गन ट्रैफिक थाने को उपलब्ध कराई और आज उसी स्पीड गन का अपने हाथों से शुभारंभ कर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही की साथ ही साथ यातायात प्रभारी को लगातार भिन्न भिन्न मार्गो पर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया । कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशीकांत शुक्ला, थाना प्रभारी कुठला, विजयराघवगढ़, स्लीमनाबाद,रंगनाथनगर तथा यातायात उपस्थित रहे।

नागरिकों के बीच पहुंचे कलेक्टर और एसपी, कोरोना के प्रति सतर्कता बरतने का दिया सन्देश

कटनी - सं कल्प अभियान के तहत मेरी सुरक्षा मेरा मास्क कैम्पेन चलाया जा रहा है। मंगलवार को जिले में भी इस अभियान के अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर गतिविधियों का आयोजन हुआ। आमजन में कोविड- 19  के प्रति संवेदनशीलता और सतर्कता लाने के उद्देश्य से आयोजित इस अभियान में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा भी शामिल हुये। उन्होने मुख्य रेल्वे स्टेशन के समीप दिलबहार चौक पर लोगों को समझाईश दी। साथ ही मास्क का वितरण किया। श्री मिश्रा ने बाजार क्षेत्र में संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर भी कोविड- 19  के प्रति आवश्यक सावधानियां बरतने और निर्धारित प्रोटोकॉल्स का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सतर्कता ही बचाव है। हम कोविड- 19  प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क अनिवार्य रुप से पहनें। दो गज की दूरी के रुप में सोशल डिस्टेन्सिंग अपनायें और लगातार हाथों की सफाई करते रहें। यह सावधानियां ही हमें काेिविड- 19  से सुरक्षित रख पायेंगी। उन्होने सम्पूर्ण जिलेवासियों से अपील की कि कोविड- 19  से बचाव के लिये जो सुरक्षा के उपाय बताये गये हैं ,  उनका पालन सुनिश्चित करें

माधवनगर में एसपी मयंक अवस्थी ने जन जागरूकता के उद्देश्य से दुकानदारों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए

कटनी। माधवनगर में कोविड-19 के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से एसपी मयंक अवस्थी ने क्षेत्र में नागरिकों को समझाइश दी। उन्होंने सुबह 11:00 बजे सायरन बजते ही लोगों को मास्क का वितरण किया साथ ही दुकानदारों को कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए।

निष्पक्ष पत्रकारिता ही समाज की दिशा और दशा में लाती है परिवर्तन

श्रमजीवी पत्रकार परिषद के सम्मेलन में वक्ताओं ने रखे विचार, स्वच्छता पर भी हुआ कार्यक्रम कटनी। मप्र श्रमजीवी पत्रकार परिषद का सम्मेलन 21 मार्च को बस स्टैंड स्थित नगर निगम के ऑडिटोरियम में हुआ। आयोजन में जबलपुर, सतना से परिषद के पदाधिकारियों के अलनावा नगर सहित तहसील क्षेत्रों से भी पत्रकारों ने शिरकत किया। मां वीणापाणि के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद अतिथि परिचय व स्वागत की परंपरा का निर्वहन किया गया। कटनी इकाई के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंघानिया ने स्वागत भाषण के दौरान कटनी में पत्रकार भवन सहित वर्तमान दौर में पत्रकारों को चुनौतियों का सामना करने की ओर ध्यान आकर्षित किया अगले क्रम में वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए और कहा कि संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही सही पत्रकारिता की जा सकती है। परिषद के प्रदेश महासचिव गंगाचरण मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य समाज की बेहतर तस्वीर बनाना होना चाहिए। संभागीय अध्यक्ष रीवा केजी शर्मा ने कहा कि पत्रकार वह है जो समाज के लिए समर्पण के साथ कार्य करता है। पत्रकार 24 घंटे सजग प्रहरी की भूमिका निभाते हैं।  पुलिस

माधवनगर में मास्क नहीं लगाने पर 88 लोगों पर की गई चालानी कार्यवाही

कटनी - कोविड-19 के बढ़ते प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।  अतिक्रमण निरीक्षक प्रशांत परौहा ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त  सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशानुसार निगम के गठित दल द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंधन करने वाले लोगों के विरूद्ध निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज जोन क्रमांक 4 माधवनगर उपनगरीय क्षेत्र में अभियान चला कर नागरिकों एवं दुकानदारों को मास्क लगानें, प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया। 88 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही कर 8800/-  रूपये का जुर्माना लगाया गया।  निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने समस्त नगरवासियों से आग्रह करते हुए कहा है कि सावधानी में ही सुरक्षा है। परस्पर दो गज की दूरी रखें एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।

सिद्ध चक्र महामंडल विधान ध्वजारोहण एवं घटयात्रा से प्रारंभ

कटनी। परम पूज्य वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज जैन धर्मशाला कटनी में विराजमान हैं। श्री दिगम्बर जैन बड़े मंदिर में प्रतिदिन प्रात: 8.45 बजे से मंगल प्रवचन होते हैं। 21 मार्च रविवार से जैन धर्म का महान नंदीश्वर अष्टानिका महापर्व प्रारंभ हो गया है जो 28 मार्च तक चलेगा। इस पर्व पर आचार्य श्री के ससंघ सानिध्य में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान ध्वजारोहण एवं घटयात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है। ध्वजारोहण के उपरांत आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज ने उपस्थित जनसमुदाय को मंगल उपदेश देते हुए कहा प्रत्येक घर में ध्वजा लगना चाहिए। अपने घर की बाउंड्री से कम से कम तीन-चार या पांच हाथ ऊंची ध्वजा होना चाहिए। ध्वजा लगाने से सुख, शांति, समृद्धि, निरोगता एवं पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।  आचार्य श्री ने कहा प्रत्येक नारी को बिना बुलाए ही धर्म मंगलकारी घट यात्रा में ठीक वैसे ही जाना चाहिए जैसे बिना बुलाए सूचना मिलने पर पुरुष वर्ग मरघट यात्रा में जाते हैं। सिद्धचक्र महामंडल विधान में पात्रों का चयन किया गया। सौ.धर्मेंद्र बनने का सौभाग्य संजय कुमार नीता जैन को, श्रीपाल मैना सुंदरी मनीष क

उन महिलाओं को राजनीति में आगे लाना चाहिए जो सोच से स्वतंत्र हों जो अपने दम पर लोगों के लिए विकास का रथ खींच पायें

( मुरली पृथ्यानी) इस सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता कि गांव कस्बे शहर की राजनीति में महिलाओं का आरक्षण की वजह से उनका सिर्फ नाम ही इस्तेमाल किया जाता है। स्वतंत्र रूप से कम ही ऐसी महिलाएं होंगी जिन्होंने अपने दम पर राजनीति में कोई मुकाम हासिल किया होगा। महिलाओं के अधिकार आरक्षण देकर सुरक्षित किए जाने की बात तो तमाम राजनैतिक दल करते आए हैं। चुनाव में कुछ टिकट देकर अपनी पीठ भी थपथपाते हैं। तब जनप्रतिनिधि के पद पर चुनी गई महिला जब बैठती है तो लोगों को लगता है कि अब जमाना बदल गया है। दूर से देखने में तो सब यही लगता है कि महिलाएं पद पर बैठकर निर्णय कर रही है पर  विश्लेषण करिए तो असलियत समझ में आ जाती है कि ज्यादातर लोग महिलाओं के नाम का सिर्फ इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर सरपंच पार्षद जैसे पद पर चुनी गई महिलाओं के निर्धारित काम उनके पति ही कर रहे होते हैं। यह भी एक सत्य है कि पति ने भी उसे आरक्षण होने की वजह से उसका नाम भर आगे किया होता है क्योंकि उन्हें अपना राजनीतिक वजूद कायम रखना होता है। महिला का बस नाम होता है, निर्णय पुरुष पति के ही चलेंगे, मर्जी पुरुष की ही चलेगी। देखने में यही आता ह

होली का त्यौहार कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत मनाने शांति समिति की बैठक में निर्णय

कटनी -  सार्वजनिक स्वास्थ्य सर्वोपरि है। इसे ध्यान में रखते हुये हम होली का त्यौहार मनायें। यह अपील शांति समिति की बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने की। उन्होने बैठक के प्रारंभ में कोविड- 19  के मद्धेनजर राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों और जिला प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णयों से भी समिति सदस्यों को अवगत कराया। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल ओर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी उपस्थित रहे।              बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हमें इस स्थिति में ही त्यौहार मनाना है। वर्तमान में सबसे बड़ा उपचार सतर्कता है। हमें समय रहते सचेत होना होगा। जनसहयोग के बिना हम सफल नहीं हो सकते ,  इसमें आप सभी की सहभागिता जरुरी है।              शांति समिति की बैठक में कोविड- 19 वैक्सीनेशन को लेकर भी जनसहभागिता का आव्हान कलेक्टर ने किया। इस पर विधायक श्री जायसवाल ने भी अपने सुझाव रखे। उन्होने कहा कि यदि रविवार के दिन भी कोविड- 19  वेक्सीनेशन हो , तो अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करवायेंगे। इस दिशा में क्या कार्यवाही हो सकती है ,  जिला प्रशासन विचार करे। उन्होने कहा कि अभी लोगों के जहन में वेक्सीनेशन को लेकर कई भ्रामक ज

मास्क का उपयोग न करनें पर 311 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही

कटनी। अतिक्रमण निरीक्षक प्रशांत परौहा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड -19 संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु निगम के गठित दल द्वारा विगत दिवस नगर के मुख्य बजार क्षेत्र का भ्रमण कर सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग न करने पर 207 लोगों के 20 हजार 700 रूपये जुर्मानें की कार्यवाही की गई।   आज प्रातः से बस स्टेण्ड क्षेत्र में मास्क न लगाकर सार्वजनिक स्थलों में घूमनें वाले 104 लोगों की 100-100 रूपये की चालानी कार्यवाही कर दस हजार चार सौ रुपये का जुर्माना किया गया। अतिक्रमण निरीक्षक श्री परौहा नें जानकारी देते हुए बताया कि कोविड -19 के नियमों का उल्लंघन करनें वालों पर जुर्मानें की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

बिना मास्क व फेसकवर के घर से बाहर निकलने पर होगा जुर्माना, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन ना कराने वाले दुकानों व प्रतिष्ठानों पर भी होगी कार्यवाही

कटनी -  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता  1973  की धारा  144  के तहत सम्पूर्ण कटनी जिले की राजस्व सीमाओं में आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। कटनी जिले में कुछ दिनों में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुये इसे नियंत्रित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत यह आदेश जारी किया गया है।              प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत कटनी जिले में प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर निकलते समय मास्क या फेसकवर करना अनिवार्य होगा। साथ ही बिना मास्क या फेसकवर के घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर जाना नियमों का उल्लंघन माना जायेगा। बिना फेसकवर या मास्क के घर से बाहर निकलने पर एपिडेमिक डिसीजेज कोविड- 19  विनियम  2020  के तहत  100  रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा।              इसके साथ ही जारी आदेश में जिलों में दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रस्सी के माध्यम से अथवा चूने के गोले बनाकर सोशल डिस्टेन्सिंग सुनिश्चित कराने के आदेश दिये गये हैं। इसक

गरीब, असहाय परिवारों के आवास निर्माण की भूमि को बेचने कर रहे थे अनुबंध, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने कर दी सिंधु सेवा समिति भंग

  कटनी। सिंधी समाज का नेतृत्व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी द्वारा किया जाता है व समाज में आई विसंगतियों को हल किया जाता है। विगत दिनों पंचायत पदाधिकारियों द्वारा समाज हित में निर्णय लेकर गरीब असहाय परिवारों के सहायतार्थ संस्था सिंधु सेवा समिति कटनी के वर्तमान कार्यकारिणी में व्याप्त अनियमितताओं तथा पंचायत के प्रस्ताव अनुसार पिछले 14 वर्षों से चुनाव नहीं कराने के कारण वर्तमान सिंधु सेवा समिति की कार्यकारिणी को भंग कर नए चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। पंचायत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंधु सेवा समिति का प्लाट धर्मलोक अस्पताल के सामने है, उसको पंचायत की बिना अनुमति के बेचने का अनुबंध किया गया है। इसपर पंचायत की बैठक में एतराज जताया गया कि जब सिंधु सेवा समिति द्वारा प्लाट खरीदा गया था वह गरीब असहाय परिवारों के लिए आवास निर्माण के लिए था। इसके लिए समिति द्वारा दान राशि भी एकत्रित की गई थी। पंचायत ने अब निर्णय लिया है कि प्लाट को नहीं बेचा जाना चाहिए। पंचायत ने यह भी कहा है कि गरीब असहाय परिवारों के सहयोग हेतु ली गई राशि अन्य किसी संस्था द्वारा निर्माण कार्य तथा अन्य किसी म

कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव के लिये नवीन दिशा-निर्देश जारी

कटनी -  राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये नवीन दिशा-निर्देश जारी कर उनका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। अपर मुख्य सचिव ,   गृह ,   डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि नवीन निर्देशों के पालन के लिये प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को अवगत करवाया गया है। डॉ. राजौरा ने बताया है कि भोपाल ,  इंदौर ,  जबलपुर ,  ग्वालियर ,  बालाघाट ,  सिवनी ,  बैतूल ,  छिंदवाड़ा ,  खण्डवा ,  खरगौन ,  बड़वानी ,  बुरहानपुर , रतलाम एवं उज्जैन में पुलिस तथा नगर निगम के वाहनों से सोशल डिस्टेंसिंग ,  मास्क ,  रोको-टोको संबंधी जन-जागरण की सूचनाएँ सतत् रूप से प्रसारित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल और इंदौर जिलों तथा महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती जिलों बालाघाट ,  सिवनी ,  बैतूल ,  छिंदवाड़ा , खण्डवा ,  खरगौन ,  बड़वानी और बुरहानपुर में बंद हॉल में जो भी कार्यक्रम आयोजित हो ,  उसमें समस्त प्रकार के कार्यक्रमों में क्षमता के  50  प्रतिशत और अधिकतम  200  व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों में थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य डॉ. राजौरा ने बताया कि महा

विजयराघवगढ़ के ऐतिहासिक किला परिसर में आयोजित हुआ अमृत महोत्सव

कटनी  -  आजादी के महा-महोत्सव के अंतर्गत अमृत महोत्सव कार्यक्रम का मुख्य कार्यक्रम विजयराघवगढ़ के ऐतिहासिक किला परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ,   जिला पंचायत की प्रधान ममता पटेल ,   कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कन्या पूजन के साथ किया। इस दौरान आजादी के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग देने वाले शहीदों को नमन किया गया। साथ ही उनके चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में विजयराघवगढ़ के राजा सरयू प्रसाद और विजयराघवगढ़ किले की  1857  के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में रही भूमिका के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर लोकतंत्र के प्रहरी मीसाबंदी राम सुजान सोनी का शा ल-श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि ,  सब को सम्मान मिले ,  सब के योगदान को सम्मान मिले ,  इस दिशा में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं ,  अंत्योदय को लक्ष्य मनाते हुए उनके सर्वांगीण उत्थान की दिशा में विभिन्न योजनाएं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा

शहर विकास के लिये कार्ययोजना बनाई गई है, प्रभावी रुप से जमीन पर उतरे, इस दिशा में होंगे कार्य

कटनी -  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों को मिशन नगरोदय के तहत बहुत सी सौगातें दीं। राजधानी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों को संबोधित किया। जिले में जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम परिसर में किया गया। जिसमें विधायक संदीप जायसवाल ,   भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ,   कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी मौजूद रहे।              जिलास्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से हुआ। इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा कन्या पूजन के पश्चात दीप प्रज्जवलन किया गया। नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे ने कार्यक्रम के प्रारंभ में कटनी नगर निगम के विकास के लिये बनाई गई पंचवर्षीय कार्ययोजना के विषय में उपस्थित जन समुदाय को जानकारी दी। उन्होने कहा कि इसमें आपके सुझाव भी आमंत्रित हैं।              मिशन नगरोदय के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक संदीप जायसवाल ने कटनी के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। मैं जब तक रहुंगा तक त