कटनी - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों को मिशन नगरोदय के तहत बहुत सी सौगातें दीं। राजधानी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों को संबोधित किया। जिले में जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम परिसर में किया गया। जिसमें विधायक संदीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी मौजूद रहे।
जिलास्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से हुआ। इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा कन्या पूजन के पश्चात दीप प्रज्जवलन किया गया। नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे ने कार्यक्रम के प्रारंभ में कटनी नगर निगम के विकास के लिये बनाई गई पंचवर्षीय कार्ययोजना के विषय में उपस्थित जन समुदाय को जानकारी दी। उन्होने कहा कि इसमें आपके सुझाव भी आमंत्रित हैं।
मिशन नगरोदय के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक संदीप जायसवाल ने कटनी के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। मैं जब तक रहुंगा तक तक सीखुंगा और जितना सीखुंगा, उतना शहर के विकास के लिये कार्य भी करुंगा। क्योंकि जिनकी जब तक इनकमिंग चालू रहेगी, तब तक वे जिन्दा रहेंगे। उन्होने कहा कि सपने देखने चाहिये। शहर के विकास के लिये मैने भी सपने देखे हैं और उन्हें पूरा करने के लिये प्रयास भी किया है। बहुत से तो धरातल पर आ गये, बाकियों को अमलीय जामा पहनाने के लिये मैं सतत् प्रयास कर रहा हूं।
शहर के विकास से जुड़ी सुखद खबर भी अपने संबोधन के दौरान विधायक श्री जायसवाल ने दी। उन्होने कहा कि मंगलनगर से झर्रा टिकुरिया से जोड़ने वाले ओव्हर ब्रिज की स्वीकृति हो गई है। इस वर्ष के बजट में राज्य सरकार के द्वारा 4 करोड़ रुपये का प्रावधान इसके लिये किया गया है। आदर्श कॉलोनी और शमशान घाट को जोड़ने के लिये ब्रिज निर्माण का प्रावधान भी इस बार के बजट में है। 6करोड़ की लागत से इसका निर्माण भी होगा। इससे मुख्य मार्ग पर अंतिम संस्कार के लिये जाने वाली यात्रा के कारण लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।
जिला योजना समिति के पारित हो चुके विभिन्न प्रस्तावों को क्रियान्वित करने की बात भी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से विधायक श्री जायसवाल ने कही। उन्होने कहा कि इस दिशा में भी तत्परता से कार्य करें। कटनी शहर के विकास के लिये बनाई गई पंचवर्षीय कार्ययोजना के विषय में भी विधायक ने विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में शहर के क्रमबद्ध एवं सुनियोजित विकास के लिये यह रोडमैप बनाया गया है। जिस पर निगम प्रशासन द्वारा कार्य किया जायेगा। शहर के विकास की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्ययोजनाओं की जानकारी भी अपने उद्बोधन में विधायक ने दी।
पूर्व मंत्री श्रीमती अलका जैन ने भी मिशन नगरोदय कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने कहा कि हमारे कटनी के विकास के लिये आप सभी के सुझाव आमंत्रित हैं। हमारी सरकार के द्वारा सतत् रुप से विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने भी कार्यक्रम में अपनी बात कही। उन्होने कहा कि हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिये प्रतिबद्ध है। देशहित सर्वोपरि है। इस दिशा में हम सतत् रुप से कार्य कर रहे हैं।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी पंचवर्षीय कार्ययोजना के विषय में जानकारी दी। उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से शहर के सुव्यवस्थित विकास के लिये यह कार्ययोजना बनाई गई है। यह प्रभावी रुप से जमीन पर उतरे, इस दिशा में कार्य किये जायेंगे। शहर के सर्वांगीण विकास में जनसहभागिता की बात भी उन्होने कही। कलेक्टर ने अपील करते हुये कहा कि कटनी शहर बढ़ रहा है, हमें इसे सुव्यवस्थित शहर बनाना है। यह सारा काम महज प्रशासन से नहीं हो सकता। आप और हम मिलकर जब सहयोग और सहभागिता करेंगे, तभी हम अपने शहर को सुव्यवस्थित बना पायेंगे।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के विषय में बताया। उन्होने कहा कि अपराध मुक्त समाज देने की दिशा में हम कार्य कर रहे हैं, जिसमें जनसहभागिता की आवश्यकता है। सीसीटीव्ही कैमरे का नेटवर्क भी स्थापित करने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था में सहयोग की अपील भी पुलिस अधीक्षक ने की।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को प्रथम किस्त एवं द्धितीय किस्त की राशि की शुरूआत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत व्यवसाय के लिए ऋण स्वीकृत हो चुके हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप चैक वितरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर रुकमणी बर्मन सहित नगरीय निकाय के निवृत्तमान पार्षद, जनजप्रतिनिधिगण, नागरिक सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment