श्रमजीवी पत्रकार परिषद के सम्मेलन में वक्ताओं ने रखे विचार, स्वच्छता पर भी हुआ कार्यक्रम
कटनी। मप्र श्रमजीवी पत्रकार परिषद का सम्मेलन 21 मार्च को बस स्टैंड स्थित नगर निगम के ऑडिटोरियम में हुआ। आयोजन में जबलपुर, सतना से परिषद के पदाधिकारियों के अलनावा नगर सहित तहसील क्षेत्रों से भी पत्रकारों ने शिरकत किया। मां वीणापाणि के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद अतिथि परिचय व स्वागत की परंपरा का निर्वहन किया गया। कटनी इकाई के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंघानिया ने स्वागत भाषण के दौरान कटनी में पत्रकार भवन सहित वर्तमान दौर में पत्रकारों को चुनौतियों का सामना करने की ओर ध्यान आकर्षित किया अगले क्रम में वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए और कहा कि संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही सही पत्रकारिता की जा सकती है। परिषद के प्रदेश महासचिव गंगाचरण मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य समाज की बेहतर तस्वीर बनाना होना चाहिए। संभागीय अध्यक्ष रीवा केजी शर्मा ने कहा कि पत्रकार वह है जो समाज के लिए समर्पण के साथ कार्य करता है। पत्रकार 24 घंटे सजग प्रहरी की भूमिका निभाते हैं।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि पुलिस और पत्रकारों के बीच सामंजस्य से ही हालातों में परिवर्तन लाना संभव है। पत्रकार आईना दिखाने का काम करते हैं। सोशल मीडिया में कई बार भ्रामक खबरों का आदान प्रदान होने के मामले भी आते हैं जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है और समाचारों की सत्यता को जानने के बाद ही प्रेषित करना उचित है। मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने समाज में पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने जिले में पत्रकार भवन के लिए भी संभव प्रयास करने की घोषणा किया। अगले क्रम में सदस्यों को कार्ड और सम्मान पत्र वितरित किए गए। सहभोज के बाद दूसरा सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें स्वच्छता जागरूकता को लेकर प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाई गई। उपस्थित पत्रकारों ने स्वच्छता के प्रति सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प भी लिया। इसके बाद अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मप्र श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संयोजक नलिनकांत बाजपेयी, प्रदेश सचिव भूपेंद्र सिंह, संभागीय अध्यक्ष विनोद शिवहरे, संभागीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ शुभम शुक्ला, विवेक यादव, उत्पल कांत शर्मा, संभागीय अध्यक्ष रीवा केजी शर्मा, संभागीय कोषाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, संपत मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा सहित जिला, नगर व तहसील इकाईयों के पदाधिकारियों सदस्यों, पत्रकारों की उपस्थिति थी। संचालन नवीन गुप्ता ने किया।
Comments
Post a Comment