कटनी - संकल्प अभियान के तहत मेरी सुरक्षा मेरा मास्क कैम्पेन चलाया जा रहा है। मंगलवार को जिले में भी इस अभियान के अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर गतिविधियों का आयोजन हुआ। आमजन में कोविड-19 के प्रति संवेदनशीलता और सतर्कता लाने के उद्देश्य से आयोजित इस अभियान में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा भी शामिल हुये। उन्होने मुख्य रेल्वे स्टेशन के समीप दिलबहार चौक पर लोगों को समझाईश दी। साथ ही मास्क का वितरण किया। श्री मिश्रा ने बाजार क्षेत्र में संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर भी कोविड-19 के प्रति आवश्यक सावधानियां बरतने और निर्धारित प्रोटोकॉल्स का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सतर्कता ही बचाव है। हम कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क अनिवार्य रुप से पहनें। दो गज की दूरी के रुप में सोशल डिस्टेन्सिंग अपनायें और लगातार हाथों की सफाई करते रहें। यह सावधानियां ही हमें काेिविड-19 से सुरक्षित रख पायेंगी। उन्होने सम्पूर्ण जिलेवासियों से अपील की कि कोविड-19 से बचाव के लिये जो सुरक्षा के उपाय बताये गये हैं, उनका पालन सुनिश्चित करें और औरों को भी इसके लिये प्रेरित करें।
मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी की उपस्थिति में माधवनगर तांगा स्टेण्ड पर भी कैम्पेन आयोजित हुआ। जहां पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने लोगों को समझाईश दी। साथ ही मास्क का वितरण किया। उन्होने कहा कि मास्क ना लगाने पर पेनेल्टी का भी प्रावधान है। अपनी और औरों की सुरक्षा के लिये मास्क लगायें। कोरोना महामारी दूसरे चरण में है, यदि हमने सतर्कता नहीं बरती, तो यह विकराल रुप ले सकती है। इसलिये मास्क लगायें, सामाजिक दूरी का पालन करें।
इसी कड़ी में निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा झंडा बाजार में आयोजित रोको टोको अभियान के दौरान झंडा बाजार में दुकानों के सामनें सोशल डिस्टेंसिंग हेतु गोले बनाकर जागरूकता का संदेश दिया गया। रोको टोको अभियान के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचनें हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं टीकाकरण को संक्रमण से निपटनें के प्रमुख अस्त्र की बात कही। उन्होने लोगों को मास्क लगानें हेतु प्रेरित करनें, संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिये बिना मास्क लगाये समग्री क्रय करनें वाले ग्राहकों को सामग्री न दिये जाने संबधी नोटिस लगानें तथा मास्क लगाकर सैल्फी लेनें व सोशल मीडिया में अपलोड कर लागों को भी मास्क लगानें हेतु प्रेरित करनें की अपील की गई।
उपायुक्त अशफाक परवेज की उपस्थिति में कारगिल चौक में भी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों आदि के सहयोग से आमजनो मे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हैण्डवॉश, सेनेटाईजिंग आदि की जनजागरूकता व रोको टोको तथा संकल्प अभियान का आयोजन किया गया।
Comments
Post a Comment